वहीं दूसरे मामले में मुक्तसर साहिब
और जैतो मंडी के रहने वाले चार लोगों ने जमीन बेचने के नाम पर फर्नीचर व्यापारी से
50 लाख रुपये की ठगी
की है। पीड़ित नरोतम दास ने बताया कि श्री मुक्तसर साहिब के रहने वाले सतनाम सिंह, विक्रमजीत सिंह, तनजीत सिंह व
फरीदकोट के जैतो मंडी के रहने वाले पाल से उसने जमीन खरीदी थी। जिसकी उसने रजिस्ट्री
करवाने से पहले 50 लाख रुपये आरोपितों को दे दिए थे। उन्होंने पैसे लेने के बाद
रजिस्ट्री करवाने की एक तारीख भी तय की थी, लेकिन आरोपितों ने उस तय समय पर
रजिस्ट्री नहीं करवाई और नहीं उसके पैसे वापस किए। ऐसे कर आरोपितों ने उसके साथ 75 लाख रुपये की ठगी की।
पीड़ित व्यापारी ने अपने साथ हुई इस ठगी की लिखित शिकायत एसएसपी बठिंडा को दी।
एसएसपी के आदेशों पर ईओ विंग ने दोनों मामलों की जांच पड़ताल की और थाना कैनाल
कालोनी पुलिस को आरोपित लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करने की सिफारिश की गई।
जिसके बाद पुलिस ने अलमारियों की सप्लाई नहीं करने के आरोप में पानीपत निवासी राज
कुमार व उसके बेटे सागर व अर्जुन के अलावा जमीनी की रजिस्ट्री नहीं करवाने के आरोप
में सतनाम सिंह, विक्रमजीत सिंह, तनजीत सिंह व पाल सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अगली
कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना कैनाल कालोनी के इंचार्ज एसआइ गणेश्वर कुमार का कहना
है कि दोनों मामलों में आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपितों
की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जाएगी।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
16 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें