बठिंडा. लेफ्टिनेंट जनरल ए.एस भिंडर जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, सांतवीं शक्ति कमांड ने चेतक कोर का दौरा किया। इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल एम के मागो, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, चेतक कोर कमांडर ने कोर के ऑपरेशनल तत्परता के साथ-साथ महत्वपूर्ण प्रशिक्षण से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की। उन्हें जिम्मेदारी के क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति पर भी जानकारी दी गई। आर्मी कमांडर ने चेतक कोर के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी मुलाकात की।
आर्मी कमांडर ने उभरती चुनौतियों का
सामना करने के लिए ऑपरेशनल तत्परता का उच्च दर्जा बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने
ऑपरेशनल तैयारियों के उच्च स्तर के लिए चेतक कोर की सराहना की और कोविड -19 के खिलाफ सभी
सैनिको द्वारा किए जाने वाले सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने की आवश्यकता को
दोहराया। उन्होंने चेतक कोर के नेतृत्व की सराहना की और कार्य कुशलता पर केंद्रित
रहने को कहा।
No comments:
Post a Comment