बठिंडा. गांव मलूका में घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपने मां-बहन और अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर अपनी पत्नी से मारपीट की और उसका गर्भपात करवाने का प्रयास किया। थाना दयालपुरा पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपित पति समेत 13 लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस को शिकायत देकर गांव मलूका निवासी 26 वर्षीय सिमरजीत कौर ने बताया कि करीब तीन साल पहले उसकी शादी गांव मलूका निवासी कुलदीप सिंह के साथ हुई थी। जिसके बाद वह कुलदीप सिंह के बच्चे की मां बनने वाली है। बीती दो फरवरी को उसके आरोपित पति कुलदीप सिंह ने अपनी मां कुलवंत कौर, बहन प्रभजोत कौर निवासी मलूका, रिश्तेदार सुखजीत कौर, उसका पति सुखवीर सिंह, गुरप्रीत कौर, उसके पिता लखबीर सिंह निवासी बरनाला, सिकंदर सिंह, उसकी पत्नी निक्की कौर निवासी गांव बुर्ज थरोड़ व चार अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसका गर्भपात करवाने की कोशिश की। वहीं उसे तीन लाख रुपये की मांग की। जब उसने देने से इंकार कर दिया, तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने पीड़ित विवाहिता की शिकायत पर सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
एक महिला समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार कर हेरोइन, भंग, नशीली गोलियां व लाहन बरामद
बठिंडा. जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से एक महिला समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से हेरोइन, भंग, नशीली गोलियां व लाहन बरामद की गई। पकड़े गए आरोपितों पर संबंधित थानों में नशा विरोधी एकट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। एंटी नारकोटिक सैल बठिंडा के इंचार्ज इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि भागू रोड पर स्थित एक किराये के मकान में रहती महिला मनदीप कौर उर्फ दीपी निवासी गली नंबर 21 उधम सिंह नगर बठिंडा नशा तस्करी करती है। जिसके पास माैजूदा समय में भी नशा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने पुरानी इंकम टैक्स कालोनी भागू रोड से महिला मनदीप कौर को पुलिस हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से 40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसके बाद आरोपित महिला पर थाना सिविल लाइन में एनडीपीएस एकट के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना कैनाल कालोनी के एएसआइ गुरमुख सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर संजय नगर निवासी गुरदीप सिंह को 20 किलोग्राम भंग के साथ गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना सदर बठिंडा के हवलदार कुलविंदर सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गांव नरूआणा निवासी सुखपाल सिंह को 80 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना नंदगढ़ के एएसआइ जसविंदा सिंह ने गांव जंगीराणा से गश्त के दौरान आरोपित बलकरण सिंह व रंजीत सिंह को 110 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।
No comments:
Post a Comment