बठिंडा. मौड़ मंडी के रहने वाले 20 वर्षीय एक ट्रक ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव मंडी में बने एक खंडर मकान से बरामद हुआ। परिजनों ने अपने बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए उसे बीती सात अप्रैल की शाम को अपने साथ लेकर जाने वाले ट्रक कंडकटर पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस आरोपित कंडकटर की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है, जबकि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है, जबकि हत्या के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
पुलिस को बयान देकर मौड़ मंडी निवासी
काला सिंह ने बताया कि उसका 20 वर्षीय बेटा करनवीर सिंह ट्रक ड्राइवर का काम करता है। बीती सात
अप्रैल की रात को उसके बेटे करनवीर सिंह को उसके साथ ट्रक पर कंडक्टर का काम करने
वाला युवक संजय निवासी मौड़ मंडी व एक अज्ञात व्यक्ति अपने साथ लेकर गए थे। वह रात
को घर वापस नहीं आया। अगले दिन आठ अप्रैल को जब वह अपने बेटे की तलाश करने के लिए
ओवरब्रिज के पास स्थित खंडर मकान में पहुंचे, तो मकान में बने एक कमरे से उसका बेटा
करनवीर सिंह का शव पड़ा हुआ था। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस
ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल
अस्पताल पहुंचाया। मृतक के पिता काला सिंह ने अपने बेटे की हत्या की आशंका जताई और
पुलिस को बताया कि आरोपित संजय व एक अज्ञात व्यक्ति उसके बेटे को अपने साथ
मोटरसाइकिल पर बिठाकर लेकर गए थे, जिसके बाद से उसकी लाश बरामद हुई है। उन्होंने आशंका जताई कि उनके
बेटे की हत्या कर शव को जहां पर फेंका गया है। मामले के जांच अधिकारी एसआइ बलविंदर
सिंह ने बताया कि परिजनों के बयानों पर आरोपित संजय व एक अज्ञात पर हत्या का मामला
दर्ज कर लिया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। मौत के सही कारणों
का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल मामले की पड़ताल की
जा रही है, जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment