बठिंडा. बीती पांच अप्रैल को गांव झुंडके निवासी 38 वर्षीय हरदीप सिंह उर्फ भिंदा की हत्या का राज आखिर चार दिन बाद खुल गया। व्यक्ति की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके अपने ही सगे छोटे भाई ने की थी। हत्या करने की मुख्य वजह मां व भाई को तंग परेशान करने के साथ मृतक की तरफ से हिस्सा मांगने पर उसे रास्ते से हटाकर उनकी जमीन व घर में कब्जा करना था। जमीन में हिस्सा नहीं मिलने पर मृतक हरदीप सिंह ने अपने छोटे भाई को जान से मारने की पहले धमकियां दी थी । इसी डर से छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर लोहे के हथियार से हमलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया और उसके शव को खेतों में फेंककर फरार हो गया। पहले थाना बालियांवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर हत्या का मामला दर्ज किया था, लेकिन जांच पड़ताल करने के बाद उसके 30 वर्षीय छोटे भाई बेअंत सिंह को मामले में नामजद कर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपित बेअंत सिंह ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। जिसके बाद उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया।पुलिस ने आरोपित के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया लोहे का हथियार भी बरामद कर लिया है।
थाना बालियांवाली
के एसएचओ जसवीर सिंह ने बताया कि बीती पांच अप्रैल को गांव झंडूके के चौकीदार लीला
सिंह ने बयान दर्ज करवाए थे कि खेतों में झंडूके निवासी हरदीप सिंह का शव पड़ा
देखा था। जिसके सिर व अन्य जगहों पर चोट के निशान थे। जिसके चलते अज्ञात व्यक्ति
पर हत्या का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी थी। एसएचओ जसवीर सिंह ने
बताया कि जब मामले की जांच पड़ताल की गई,तो पता चला कि हरदीप सिंह की हत्या
उसके अपने ही सगे छोटे भाई बेअंत सिंह ने ही की है।
No comments:
Post a Comment