बठिंडा. तंदरुस्त पंजाब मुहिम के तहत सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों की अगुआई में जिला सेहत अधिकारी डा. उषा गोयल द्वारा पीने के पानी के सैंपल लिए गए। इस संबंध में जिला सेहत अधिकारी ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए लोगों को पीने वाली पानी की साफ सप्लाई के मद्देनजर दो पानी की फैक्टरियों जिनमें टरु इंदरा वेबरेजिज व ऐबी ऐकुआ वेबरेजिज की चेकिंग की गई। सैंपल भी लिए गए। उन्होंने बताया कि आम लोगों के रोजाना प्रयोग में आने वाली वस्तुओं की सैपलिंग की जा रही है। जिसमें करियाना स्टोरी, बेकरी, डेयरी, सब्जी व फलों के अलावा सरसों के तेल आदिक के सैंपल लेकर फोरोसिंक लेबोराटरी भेज दिए गए हैं। इसके अलावा डा. गोयल ने बताया कि कमिश्नर फूड व ड्रग एडमिनस्ट्रेशन पंजाब की हिदायतों मुताबिक जिला बठिंडा में शराब के होलसेल व रिटेल शराब के ठेकेदारों को अब सेहत विभाग से लाइसेंस लेना जरूरी कर दिया गया है।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
11 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें