बठिंडा. स्थानीय 40 फुटी रोड पर स्थित मान अस्पताल में दाखिल कोरोना संक्रमित महिला ओम शर्मा पत्नी कृष्ण शर्मा उम्र 62 वर्ष निवासी परसराम नगर गली नंबर 8 की कोरोना पाजिटिव के कारण उपचार दौरान मौत हो गई। उक्त महिला 9 अप्रैल को कोरोना पोजटिव मिलने के कारण अस्पताल में दाखिल हुई थी। स्थिति बिगड़ने के कारण 11 अप्रैल को उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम जग्गा सहारा, संदीप गिल, गौरव कुमार, सुमीत ढींगरा शव को पैक करके स्थानीय दाना मंडी शमशान भूमि लेकर पहुंचे। जहां सहारा टीम ने पीपीई किटें पहन पूर्ण सम्मान सहित परिजनां की उपस्थिति में अंतिम संस्कार कर दिया। अंत में सहारा टीम ने द्वारा अंतिम अरदास की गई।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
11 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें