बठिंडा. नशीली गोलियों व अवैध शराब की तस्करी में जिला पुलिस ने छह लोगों को नामजद किया है। इसमें सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोतवाली पुलिस के एसआई गुरमीत सिंह ने बताया कि राजविंदर सिंह और अंग्रेज सिंह वासी चुंघे खुर् को खालसा स्कूल ग्राउंड नजदीक जरनैल सिंह चौक बठिंडा के पास से गिरफ्तार किया गया है। रामा पुलिस के होलदार रणधीर सिंह ने बताया कि जसवंत सिंह वासी सेखु को गांव में 11 बोतल हरियाणा मार्का शराब के साथ गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। नथाना पुलिस के सहायक थानेदार गुरदेव सिंह ने बताया कि वरुण सोनी व प्रिंस वासी अबोहर जिला फाजिल्का को 16 बोतल चंडीगढ़ की शराब तस्करी करते लहरा बेगा के पास गिरफ्तार किया गया। सदर रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार बलजीतपाल ने बताया कि गुरप्रीत सिंह वासी कराड़वाला को गांव में 80 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गांव जजल में प्लाट संबंधी विवाद में चार
लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से की मारपीट
बठिंडा. गांव जजल में
चार लोगों ने प्लाट संबंधी विवाद में एक व्यक्ति को रास्ते में घेरकर मारपीट कर
गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी मौके से फरार हो गए। रामा पुलिस ने आरोपी दो
ज्ञात व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गुरदित्त सिंह वासी बंगी
रुलदू ने रामा पुलिस थाना में शिकायत दी कि उसका बलकरण सिंह वासी फुल्लो, जगराज
सिंह वासी नंगला के साथ जजल गांव में एक प्लाट को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा
था। इसी विवाद में उनके साथ कहीसुनी होती रही लेकिन गत दिनों उक्त दोनों ने दो अन्य
अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसे रास्ते में घेर लिया व लाठियों से मारपीट कर फरार
हो गए। आसपास के लोगों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल करवाया। पुलिस ने केस
दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
तेज रफ्तार कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार
को टक्कर मारकर किया घायल
बठिंडा.एक तेज रफ्तार
कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार को पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया। सदर रामपुरा
पुलिस के पास बेअंत सिंह वासी गांव जेठुके ने शिकायत दी कि वह मोटरसाइकिल पर नेशनल
हाईवे गांव जेठुके के पास से जा रहा था कि इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार चालक ने
पीछे से टक्कर मारकर उसे घायल कर दिया व मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में
कार चालक के खिलाफ उसके नंबर के आधार पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment