बठिंडा. द बठिंडा डिस्ट्रीक्ट केमिस्ट एसोसिएशन व होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा सेहत विभाग बठिंडा के सहयोग से रेलवे स्टेशन के पास स्थित गांधी मार्केट में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मुफ्त कोविड 19 वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया।
टीबीडीसीए के जिला प्रधान अशोक बालियांवाली व होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान दर्शन जौड़ा की अगुवाई में आयोजित इस कैंप में 133 केमिस्टों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान टीबीडीसीए के चेयरमैन नंदलाल कांसल के अलावा सेहत विभाग की तरफ से डॉ. मिनाक्षी की अगुवाई में तरसेम लाल फार्मासिस्ट, वैक्सीनेटर कमलजीत कौर, अनरीत रानी व रेखा रानी द्वारा वैक्सीन लगा कर कैंप का आगाज किया गया।
कैंप बाबत जानकारी देते हुए जिला प्रधान अशोक बालियांवाली ने बताया कि केमिस्टों को कोविड 19 से बचाने के लिए यह कैंप लगाया गया। जिसमें 133 केमिस्टों को वैक्सीनेशन के टीके लगाए गए। उन्होंने बताया कि केमिस्टों द्वारा लाकडाउन के दौरान आम जनता को घर घर दवाइयां मुहैया करवाई गई थी व अब भी केमिस्ट, कोरोना के नए रूप की रोकथाम के लिए फ्रंट लाइन पर रहकर सरकार की हिदायतों को ध्यान में रखते हुए सेवा कर रहे हैं और भविष्य में भी वह आम जनता की सेवा के लिए तैयार रहेंगे। इस क्रम के तहत उनकी सेहत का ख्याल रखते हुए यह कैंप आयोजित करके उनका टीकाकरण किया गया है, ताकि इस महामारी से केमिस्ट खुद का बचाव करते हुए आम जनता को इस महामारी से बचा सकें।
इस कैंप में रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन बठिंडा का भी विशेष सहयोग रहा। दौरान उनके साथ रेवती कांसल, कृष्ण गोयल, हरीश टिंकू, वेद प्रकाश वेदी, गंगेश्वर, अमृत सिंगला, भारत भूषण गोगा, मनोज कुमार शंटी, राजीव भोला, अनिल गोयल , अशोक कुमार के अलावा आरसीए के रमेश गर्ग, प्रीतम सिंह विर्क, शमशेर सिंह, गुरविंदर सिंह एडवोकेट, गुरजिंदर सिंह साहनी, पोरेन्दर कुमार, रामपुरा फूल से अंकुर कांसल विशेष तौर पर उपस्थित हुए।
फोटो- द बठिंडा डिस्ट्रीक्ट केमिस्ट एसोसिएशन व होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन की तरफ से आयोजित कैंप में वैसीनेशन करवाते।
No comments:
Post a Comment