बठिंडा में यूपी की गाड़ी के साथ पिस्टल, राइफल व जिंदा कारतूस सहित चार बदमाश नामजद, एक गिरफ्तार

बठिंडा. कनाल कालोनी थाना पुलिस ने पिस्टल, राइफल व जिंदा कारतूस के साथ चार लोगों को खेतीबाड़ी दफ्तर के पास से यूपी नंबर की गाड़ी के साथ नामजद किया है। इसमें एक आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि तीन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। जानकारी अनुसार कनाल कालोनी पुलिस थना के सहायक थानेदार जरनैल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि यूपी नंबर की एक स्कार्पियों गाड़ी संदिग्ध अवस्था में खेतीबाड़ी दफ्तर बठिंडा डबवाली रोड पर घूम रहे हैं। आरोपी लोगों के पास भारी मात्रा में हथियार भी है जो किसी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसके बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया जिसमें उत्तरप्रदेश नंबर की एक स्कार्पियो गाड़ी खेतीभवन के पास से जाते रोकी गई। इसमें तीन लोग सवार थे जिनकी पहचान गुरतेज सिंह वासी गुरु नानकपुरा मुहल्ला बठिंडा, रोहित विक्टर, मनि सुखेजा व मनप्रीत सिंह सभी वासी बठिंडा के तौर पर हुई। पुलिस को देखकर तीन लोग भागने में सफल रहे जबकि गुरतेज सिंह को गिरफ्तार कर गाड़ी की तलाशी ली गई। उक्त लोगों के पास 32 बोर का पिस्टल व दो मैगजीन, पांच जिंदा कारूस, एक राइफल 12 बोर की व इसके सात कारतूस बरामद किए गए है। पुलिस गिरफ्तार गुरतेज सिंह से पूछताछ कर रही है। उक्त लोग यूपी व अन्य स्थानों से हथियारों की तस्करी कर आपराधिक मामलों में संलिप्त बताए जा रहे हैं।
Popular Posts
-
- पटियाला से आकर बीजेपी नेता गुरतेज ढिल्लों ने पकड़ा बठिंडा के किसानों का हाथ, पुराना अवॉर्ड रद्द कर दोबारा अवॉर्ड पास करके पर्याप्त मुआ...
-
-
Bathinda Leading NewsPaper
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें