-आडिट रिपोर्ट आने के बाद सचिव निलंबित, सभा प्रंबंधकों की शिकायत के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस
बठिंडा. जिले की बंगी रुलदू सिंह वाला खेतीबाड़ी सहकारी सभा में 17 लाख 11 हजार रुपए का गबन करने का मामला सामने आया है। इस मामले में सहकारी सभा के सचिव पर मामला दर्ज कर उसे निलंबित कर दिया गया है। सहकारी सभा में सचिव ने मिलीभगत कर करीब 9 लाख 96 हजार का साजो सामान और सात लाख 15 हजार 284 रुपए की नगदी में घपला किया।
फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है। रामा पुलिस के पास सहकारी सभा के कार्यकारी सचिव गुरदित्ता सिंह वासी गुरथड़ी ने शिकायत दी कि गांव बंगी रुलदू सिंह वाले में किसानों के हितों की रक्षा के लिए खेतबाड़ी सहकारी सभा का गठन किया गया है। इस सभा में सैकड़ों किसान मैंबर है। सहकारी सभा में आने वाले साजों सामान व एकाउंट का हर साल आडिट किया जाता है। गत वर्ष 23 जून 2020 को सभा का आडिट इंस्पेक्टर साहिल गोयल की तरफ से किया गया था व इस बाबत रिपोर्ट सभा प्रबंधकीय कमेटी के मैंबरों को सौंपी गई थी। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सभा में आने वाले सामान जिसमें खाद, दवाईयां, पशु खुराक, घी, सरसो तेल, चायपत्ति, नमक अत्यादि का स्टाक रिकार्ड के अनुसार पूरा नहीं है।
स्टाक की फिर से जांच करने पर खुलासा हुआ कि स्टोर में डीएपी खाद की तीन लाख 26 हजार 400 रुपए मूल्य की 272 बोरियां, दो लाख 82 हजार 486 रुपए की 1058 बोरी यूरिया, 39 हजार 659 रुपए की 58 पैकेट दवाईयां, 86 हजार 614 रुपए की 86 बोरी पशु खुराक, छह जरा 800 रुपए की 8 बोरी चूरा पशु खुराक स्टाक से गायब था। यही नहीं इसके अलावा 15 लीटर घी पैकिंग के सात केस करीब 8400 रुपए, 10 लीटर घी पैकिंग के 14 केस जिसकी कीमत करीब 11 हजार 340 रुपए, पांच लीटर घी पैकिंग के 257 केस जिनकी कीमत 11 हार 510 रुपए, पांच लीटर सरसो तेल के 257 केस कीमत करीब 98 हजार 150 रुपए, पांच लीटर के रिफाइड तेल के 21 केस कीमत करीब 11 हजार 760 रुपए, साबुन 65 किलो कीमत 3900 रुपए, चायपत्ति 48 किलो कीमत करीब 9600 रुपए व नमक 50 किलो कीमत 500 रुपए का साजों सामान स्टोर से गायब मिला।
उक्त सामान की बाजार कीमत करीब 9 लाख 96 हजार 118 रुपए आकी गई। यह मामला यही समाप्त नहीं हुआ बल्कि निलंबित सचिव ने किसानों व सभा के मैंबरों की तरफ से आई करीब सात लाख 15 हजार 284 रुपए की नगदी भी सहकारी सभा के खातों में जमा नहीं करवाई। इसमें कई चैंक भी मिसप्लेस मिले हैं जिसकी जांच की जा रही है। सभा प्रबंधकों ने इस संबंध में एसएसपी बठिंडा को एक लिखित शिकायत एक साल पहले की थी व मामले में निष्पक्ष जांच कर आरोपी लोगों के खिलाफ बनती कानूनी कारर्वाई करने की मांग की थी। एसएसपी बठिंडा ने मामले की जांच ईओ विंग को सौंप दी थी। इसमें जंच पड़ताल के दौरान सहकारी सभा की तरफ से दिए प्रस्ताव व आरोपो की जांच के साथ आडिट रिपोर्ट के हवाले से लगाए गए आरोपी को सही पाया गया व मामले में रामा पुलिस को केस दर्ज करने की सिफारिश की गई। पुलिस ने आरोपी निलंबित सचिव गुरजंट सिंह वासी बंगी पर सहकारी सभा में साजों सामान को खुर्दबुर्द करने व नगदी सहकारी सभा में जमा करवाने की बजाय खुद इस्तेमाल करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें