बठिंडा. खूनदानी बीरबल बांसल के प्रयासों से चार युवाओं ने सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक में पहुंचकर खूनदान किया। बीरबल बांसल ने बताया कि सरकारी अस्पताल में दाखिल मरीजों को इमरजेंसी खून की जरूरत थी।
इस पर पारस,करण, गुरप्रीत व आशु ने तुरंत ब्लड बैंक में पहुंचकर खूनदान किया। खूनदान करने वालों को ब्लड बैंक की बीटीओ डा. रितिका गर्ग की ओर से प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बीरबल बांसल ने कहा कि खूनदान करने के लिए सभी युवाओं को आगे आना चाहिए। बीरबल बांसल ने कहा कि खून का दान करना हमेशा से ही अच्छा माना गया है।
इस दान से लोगों को जिंदगी बचती है लेकिन आमतौर पर लोगों के दिमाग में गलत धारणा होती है कि रक्तदान से शरीर में बीमारी आती है इससे शरीर कमजोर पड़ जाता है या फिर इससे एचआईवी होने का खतरा बना रहता है। आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं होता, रक्तदान से शरीर को नुकसान नहीं बल्कि कई फायदे होते हैं और हां, खून का दान करने के ना सिर्फ शरीर को लाभ होते हैं बल्कि मानसिक संतुष्टि भी मिलती है, कि इस एक कदम से किसी की जान बच जाती है।
No comments:
Post a Comment