बठिंडा. शहर के पूज्जा वाला मोहल्ले में नगर निगम की तरफ से डाले जा रहे सीवरेज को लेकर एक परिवार के आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने मिलकर एक गर्भवती महिला व उसके भाई व ताये से मारपीट की। थाना कोतवाली पुलिस ने पीड़ित गर्भवती महिला की शिकायत पर आरोपित बाप-बेटों समेत छह लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस को शिकायत देकर अनु शर्मा पत्नी दीपक कुमार निवासी भवानी हरियाणा ने बताया कि वह गर्भवती और अपना जनेपा करवाने के लिए पूज्जे वाला मोहल्ला स्थित अपने घर पर आई हुई थी। बीती 16 मई को आरोपित बूटा राम, उसके बेटे मोहित शर्मा, रोहित शर्मा, हरदीप शर्मा, उसका पिता छिंदरपाल शर्मा निवासी पूज्जे वाला मोहल्ले ने मिलकर उसकी, उसके भाई विशाल और उसके ताये के साथ मारपीट की और तीनों घायल कर दिया। पीड़िता के अनुसार गली में नगर निगम की तरफ से नई सीवरेज लाइन बिछाई जा रही है, जबकि आरोपित उसे बंद करवाना चाहते थे और वह इसका विरोध कर रहे थे। पुलिस ने सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल मामले में किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
25 किलो भुक्की व 75 लीटर लाहन बरामद, तीन नामजद, दो गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने बीती शनिवार को विभिन्न जगहों से 25 किलो भुक्की व 75 लीटर लाहन बरामद कर तीन नशा तस्करों को नामजद किया है, जिसमें से दो आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक पहले फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, जबकि तीनों तस्करों के खिलाफ संबंधित थानों में नशा विरोधी एकट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना कैनाल कालोनी के एसआइ गुरिंदर सिंह के अनुसार शनिवार को वह पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दाैरान डबवाली रोड स्थित खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी के पास खड़े आरोपित सुखनैब सिंह की शक के आधार पर उसकी तलाशी ली, तो उसके सामने से 25 किलो भुक्की चूरा पोस्त बरामद हुआ। जिसके बाद आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना कैंट के हवलदार अमरीक सिंह व एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर गुरतेज सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव गोबिेंदपुरा में छापेमारी कर आरोपित गुरजीत सिंह को 40 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना फूल के एएसआइ इकबाल सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव बुर्ज गिल में छापेमारी कर 35 लीटर लाहन बरामद की, जबकि आरोपित हरजिंदर सिंह पहले ही फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।
No comments:
Post a Comment