बठिंडा. बठिंडा शहरी क्षेत्र में शिरोमणी अकाली दल को उस समय बड़ा झटका लगा जब रेहड़ी फडी दुकान यूनियन के प्रधान राजदीप राजू, सर्कल प्रधान शिरोमणी अकाली दल बादल रवीन्द्र माथुर और सीनियर अकाली नेता कालू राम पीते वाला ने डेढ़ सौ परिवारों समेत कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का ऐलान कर दिया। सीनियर कांग्रेसी नेता और वित्त मंत्री के नजदीकी रिश्तेदार जैजीत सिंह जौहल और जिला कांग्रेस शहरी के प्रधान अरुण वधावन ने उक्त अकाली नेताओं और वर्करों को कांग्रेस पार्टी में शामिल किया। इस मौके कांग्रेस पार्टी में शामिल होने बारे उक्त नेताओं ने कहा कि वह पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की तरफ से शहर के अंदर किए जा रहे विकास कार्यों और गरीब लोगों की भलाई के लिए किए जा रहे काम से प्रभावित हो कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री की दूरदर्शी सोच के कारण अनेकों लोगों को रोजगार के साधन मुहैया हुए हैं।
जहां लोगों को बिना पक्षपात सब्ज़ी मंडी में अड्डे मुहैया करवाए गए हैं वही मंडी की काया कल्प की गई है। उन्होंने कहा कि वह बठिंडा के लोगों की तरक्की के लिए ही अकाली दल को छोड़ कर कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े हैं। इस मौके सीनियर कांग्रेसी नेता जैयजीत जौहल व अरुण वधावन ने उक्त अकाली नेताओं को कांग्रेस पार्टी में शामिल करते विश्वास दिलाया कि उनको पूरा मान सत्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल बठिंडा शहर के हर पक्ष से विकास के लिए यत्नशील हैं। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि अकाली दल की डूबती बेड़ी में से उतरकर लगातार नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी, दुकानदार, रेहड़ी फडी, छोटे कारोबारी और गरीब लोग कांग्रेस पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं और आज कांग्रेस पार्टी की रीढ़ की हड्डी ओर मज़बूत हुई है। दोनों कांग्रेसी नेताओं ने दूसरे लोगों को भी अपील की कि वह बठिंडा की बेहतरी और तरक्की के लिए कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े जिससे बठिंडा को हर पक्ष से दुनिया के नक्शे पर लाया जा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले हर व्यक्ति को बनता मान सत्कार दिया जायेगा। इस मौके डिप्टी मेयर मास्टर हरमन्दर सिंह, वाइस चेयरमैन अशोक भोला, सतीश बब्बू, पार्षद श्याम लाल जैन, महिंद्र नरूला, गुरप्रीत बंटी, रिंकू, संजू आदि वर्कर उपस्थित थे।
फोटो -अकाली दल को छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले वर्करों को सिरोपा देकर सम्मानित करते जयजीत सिंह जौहल व अरुण वधावन।
No comments:
Post a Comment