बठिंडा. एक विवाहित युवती ने सिरफिरे नौजवान की तरफ से मानसिक तौर पर परेशान करने के चलते घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के बयान पर मौड़ पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मौड़ पुलिस थाना के पास बहादर सिंह वासी गांव डिक्ख ने बयान दर्ज करवाए कि उसकी लड़की गुरप्रीत कौर का विवाह गुरलाल सिंह के साथ हुआ था। विवाह के बाद उसका परिवार काफी खुश था। इसी दौरान महिराज गांव का रहने वाला एक युवक संदीप सिंह उसके मोबाइल फोन पर उसे अश्लील मैसेज भेजने लगा वही उसे आए दिन तंग व परेशान कर रहा था। लड़की ने बदनामी के डर से इस बाबत पहले चुप्पी साधकर रखी। वही बाद में परिजनों को मामले की जानकारी दी तो उक्त सिरफिरे युवक को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। इससे लड़की मानसिक तौर पर परेशान रहने लगी व गत रात उसने घर में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को नामजद कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।
सड़क से हटने की रंजिश में एक व्यक्ति के सिर में लोहे की वार कर किया घायल
बठिंडा. गांव रामसरा में रास्ते में जा रहे एक व्यक्ति को सड़क से हटने की रंजिश में एक व्यक्ति के सिर में लोहे का सरिया मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले में घायल के परिजनों के बयान पर रामा पुलिस ने एक आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के पास हरप्रीत सिंह वासी छज्जल जिला मुक्तसर ने शिकायत दी कि उसका चाचा गुरजीत सिंह फूल्लोखारी स्थित तेल रिफायनरी में काम करता है। गत दिवस वह काम से वापिस आ रहा था तो रास्ते में रंजीत सिंह वासी दराज जिला तरनतारन वहां से जा रहा था। उसने उसके चाचा को रास्ते से हटने के लिए कहा लेकिन उसने सड़क में खाली जगह होने की बात कह ऐसा करने से इंकार कर दिया। इसी रंजिश में आरोपी रंजीत सिंह ने गुरजीत सिंह से झगड़ा करना शुरू कर दिया व पास पड़ी लोहे की राड से उसके सिर पर वार कर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया गया है।
जेल से छुटटी लेकर फरार चल रहे कैदी को गिरफ्तार कर दर्ज किया केस
बठिंडा. कोरोना काल में जेल से छुट्टी लेकर गया कैदी वापिस नहीं लौटा। इसके बाद संगत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वापिस जेल भेज दिया। संगत पुलिस के सहायक थानेदार चरणजीत सिंह ने बताया कि गुरमीत सिंह वासी जस्सी बागवाली केंद्रीय जेल बठिंडा में एक अपराध के सिलसिले में बंद था। कुछ समय पहले वह जेल से छुट्टी लेकर घर आया था लेकिन छुट्टी पूरी होने के बाद भी वह वापिस नहीं लौटा। इसके बाद जेल प्रशासन की तरफ से उसके खिलाफ शिकायत दी गई जिसके बाद आरोपी पर जेल मैनुयल के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment