बठिंडा. कैप्टन सरकार की लोक विरोधी नीतियों से हर वर्ग दुखी है और कैप्टन सरकार से छुटकारा चाहता है। इसी के चलते विभिन्न पार्टियों के वर्कर शिरोमणी अकाली दल के साथ जुड़ रहे हैं। इन दावा शिरोमणी अकाली दल के पूर्व विधायक व व्यापार विंग के प्रधान सरूप चंद सिंगला ने सोमवार को वार्ड नंबर 19 व 20 में प्रितपाल सिंह पाली सीनियर उपप्रधान यूथ अकाली दल बठिंडा के नेतृत्व में आयोजित समागम को संबोधन करते किया। इस मौके शोरोमणि अकाली दल को उस समय भारी समर्थन मिला जब 50 से अधिक वार्ड निवासी, रानी कौर, दर्शन कौर, प्रिया, पूजा, चरनजीत सिंह रणजीत सिंह, काला सिंह. रवि सिंह. अनु कौर, सन्दीप सिंह, करतार सिंह, अवतार सिंह, गुलशन सिंह, बाबू सिंह, जर्नल सिंह सुखपाल कौर, रानी देवी, राजविन्दर, हरदीप सिंह, जरनैल सिंह, गुरदेव सिंह, सन्दीप सिंह, अवतार सिंह, अमन दीप सिंह, दलजीत सिंह, गुलशन सिंह. ऑशू जोशी, चन्द्र सिंह, हैपी सिंह ने अकाली दल में शामिल होने का ऐलान कर दिया। जिन्हें पूर्व विधायक की तरफ से सिरोपा देकर पार्टी में शामिल किया। इस मौके पार्टी वार्ड नेता जसप्रीत कौर बबली , जरनैल सिंह और वार्ड निवासी हाजिर थे। सिंगला ने अलग अलग वार्डों की मीटिंगों को संबोधन करते हुए कहा कि आज शिरोमणी अकाली दल व बसपा गठजोड़ के प्रति लहर चल रही है। साल 2022 के विधान सभा चुनाव में अकाली दल की सरकार बनाऐगी। कैप्टन सरकार ने पंजाब का हर पक्ष से नुक्सान किया है। उन्होने कहा कि वित्तमंत्री मनप्रीत बादल के झूठे वायदों का पर्दाफाश कर लोगों को जगरुक किया जा रहा हैं। कैप्टन सरकार ने सबसे पहले गरीब लोगों के हक कुचले और नीले कार्ड काटे, शगुन स्कीम पैनश बंद की परंतु अब अकाली दल की सरकार आने पर सभी सहूलतें और काटे गए कार्ड, पैनशनें, शगुन स्कीम बहाल की जाएगी।
फोटो-अकाली दल में शामिल हुए परिवारों को सम्मानित करते सरुपचंद सिंगला। फोटो-अशोक
No comments:
Post a Comment