बठिंडा. जिला पुलिस ने बीती रविवार को विभिन्न जगहों से एक महिला समेत पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 45 किलो भुक्की, 500 ग्राम गांजा और 190 नशीली गोलियां बरामद की है। पुलिस ने सभी आरोपितों पर नशा विरोधी एकट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना कैनाल कालोनी के एएसआइ सुखराम सिंह के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि बंगी नगर बठिंडा निवासी महिला रामी नशा बेचने का काम करती है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित महिला रामी को 500 ग्राम गांजे समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। इसी तरह थाना कैंट के एएसआइ संजीव कुमार के अनुसार गश्त के दौरान चेतक पार्क बठिंडा से आरोपित अमृतपाल सिंह निवासी धोबियाना बस्ती बठिंडा को 190 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा थाना संगत के एएसआइ कश्मीर सिंह व एएसआइ गुरदास सिंह की टीम ने गांव जस्सी बागवाली से ट्राला नंबर पीबी-29के-8931 पर सवार कृपाल सिंह निवासी नथाना व मंजीत सिंह निवासी भुच्चो मंडी को 30 किलो भुक्की चूरा पोस्त और ट्राला नंबर पीबी-29एल-9905 पर सवार आरोपित सेवक सिंह निवासी गांव मित रामवाला जिला मोगा को 15 किलो भुक्की चूरा पोस्त समेत गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तीनों आरोपितों पर थाना संगत में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
11 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें