बठिंडा. जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ की तरफ से 52 किलो भुक्की और 7 लाख रुपये की ड्रग मनी समेत पकडा गया नशा तस्कर शनिवार- रविवार तड़के करीब डेढ़ बजे पुलिस को चकमा देकर थाना दयालपुरा से फरार हो गया। उस समय ड्यूटी पर तैनात थाने के मुंशी जसकरण सिंह ने लापरवाही दिखाते हुए आरोपित तस्कर को हवालात से बाहर निकालकर अपने कमरे के बाहर बिठा दिया। जिसके बाद आरोपित जगतार सिंह उर्फ तारी निवासी गांव केसर सिंह वाला जिला बठिंडा के थाने की पिछली दीवार फंदाकर फरार हो गया। फिलहाल आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, उसकी तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। वहीं एसएसपी के आदेशाों पर थाना दयालपुरा पुलिस ने अपने ही थाने के मुंशी जसकरण सिंह पर ड्यूटी में लापरवाही दिखाने का मामला दर्ज कर लिया है, जबकि आरोपित मुंशी भी फरार है, जबकि आरोपित मुंशी जसकरणर सिंह को सस्पेंड भी कर दिया गया है। वहीं पुलिस दोनों आरोपितों की तलाश कर रही।
दरअसल, बठिंडा पुलिस के स्पेशल स्टाफ विंग के एसआई हरजीवन सिंह ने बीती 19 जून को गश्त के दौरान गांव केसर सिंह वाला से नशा तस्कर जगतार सिंह उर्फ तारी को 52 किलो भुक्की व 7 लाख 20 हजार रुपये की ड्रग मनी समेत गिरफ्तार किया था। जिसके बाद आरोपित पर थाना दयालपुरा में आरोपित के खिलाफ नशा तस्करी का केस दर्ज कर उसी थाने में हवालात में बंद कर दिया था। शनिवार व रविवार के तड़के करीब डेढ़ बजे थाने के मुंशी जसकरन सिंह ने उक्त नशा तस्कर को किसी कारण हवालात से बाहर निकाला तो आरोपित मुंशी जसकरन सिंह समेत थाने के अन्य पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। जिस की सूचना थाने के मुंशी ने अपने बडे पुलिस अधिकारियों को दी थी और उसकी तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस ने आरोपित नशा तस्कर जगतार सिंह उर्फ तारी और थाने के मुंशी जसकरण के खिलाफ थाना दयालपुरा में केस दर्ज कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
लापरवाह वाहन चालकों ने दो लोगों को कुचला, मौत
बठिंडा. सड़क हादसों में दो लोगों को लापरवाह वाहन चालकों ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसमें दोनों की बाद में मौत हो गई। मृतकों के परिजनों के बयान पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की पहचान नहीं हो सकी है। कनाल कालोनी पुलिस के पास प्रभजोत कौर वासी सुरखपीर रोड बठिंडा ने शिकायत दी कि गत दिवस उसका 30 साल का लड़का जगजीत सिंह मोटरसाइकिल पर रिंग रोड बठिंडा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान एक कार चालक ने मोटरसाइकिल पर टक्कर मार दी जिससे जगजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन चालक हादसे के बाद फरार हो गया। सदर रामपुरा पुलिस के पास जंटा सिंह वासी पित्थों ने शिकायत दी कि उसके पिता काला सिंह मोटरसाइकिल पर गांव बदियाला के पास से जा रहे थे। इसी दौरान एक महिंदरा पिकअप गाड़ी तेज गति से आई व उनके पिता के मोटरसाइकिल पर टक्कर मार दी जिससे काला सिंह की मौत हो गई व वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस दोनों मामलों में मौके पर जांच के बाद आरोपी चालकों की तलाश कर रही है।
No comments:
Post a Comment