बठिंडा. धोबियाना बस्ती में एक घर के बाहर नवजन्मी बच्ची को फैंकने के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में आसपास के घरों में जांच करने के अलावा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपी लोगों की तलाश में जुटी है। सिविल लाइन पुलिस के पास सिमरजीत कौर वासी धोबियाना बस्ती बठिंडा ने शिकायत दी कि दो दिन पहले उसके घर के बाहर एक नवजन्मी लड़की फर्श पर रखी हुई थी जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति जन्म के बाद फैंककर गया था। बच्ची को उठाकर उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया लेकिन गर्मी के कारण हालत गंभीर होने के कारण उसकी कुछ समय बाद मौत हो गई। फिलहाल मामले की जानकारी सिविल लाइन पुलिस के पास दी गई जिसमें अज्ञात महिला व पुरुष के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
सड़क हादसों में लापरवाह वाहन चालकों के चलते गई दो की जान, दो घायल
बठिंडा. जिले में चार स्थानों में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी मामलों में लापरवाही से वाहन चलाने वाले आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। नहिलावाला पुलिस के पास संदीप सिंह वासी भोखड़ा ने शिकायत दी कि उसके पिता हरभजन सिंह उम्र करीब 65 साल मोटरसाइकिल पर मेन हाईवे पर गांव भोखड़ा के पास से जा रहे थे कि इसी दौरान अक्षय कुमार वासी जैतो जिला फरीदकोट तेज रफ्तार से कार लेकर आया व मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे हरभजन सिंह के सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी अक्षय कुमार को गिरफ्तार कर लिया व बाद में जमानत पर छोड़ दिया है। इसी तरह सदर रामपुरा पुलिस के पास प्रगट सिंह वासी रामपुरा मंडी ने शिकायत दी कि वह अपने मोटरसाइकिल पर गिल कलां गांव के पास से जा रहा था कि इ दौरान एक इनोवा कार चालक ने उसे टक्कर मारी व मौके से फरार हो गया। हादसे में उसके काफी गंभीर चोट लगी है। रामा पुलिस के पास अमृतपाल सिंह वासी रामा मंडी ने शिकायत दी कि उसकी मौसी का लड़का संदीप सिंह उम्र 21 साल वासी मानसा रामा मंडी के पास मोटरसाइकिल पर जा रहा था कि किसी अज्ञात चार पहिया वाहन ने संदीप सिंह के वाहन में टक्कर मारी व कुचल कर फरार हो गया। इसमें संदीप की मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। नहियावाला पुलिस के पास अमनदीप सिंह वासी गांव भगतुआना जिला फरीदकोट ने शिकायत दी कि वह अपने मोटरसाइकिल पर जैतो बाईपास गोनियाना मंडी की तरफ जा रहा था कि एक ट्रैक्टर चालक लापरवाही से उसकी तरफ आया व टक्कर मारकर फरार हो गया। इस हादसे में अमनदीप सिंह घायल हो गया।
जिले में डेढ़ क्विंटल भुक्की व नशीली दवा की तस्करी करने वाले छह लोग गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों में डेढ़ क्विंटल भुक्की चूरा पोस्त व 10 नशली दवा की शीशी सहित छह लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार बोघा सिंह ने बताया कि सुखजीत कौर वासी भगता भाईका से 15 किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त भगता भाईका से बरामद किया गया। आरोपी महिला को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। सिविल लाइन पुलिस के एसआई बलजीत सिंह ने बताया कि राम नरेश वासी गोनियाना मंडी को मोटरसाइकिल पर रिंग रोड कैंट एरिया के पास श के आधार पर मंदिर के पास रोका गया। जांच के दौरान उसके पास 10 शीशी नशीली दवा की बरामद की गई। आरोपी को मोटरसाइकिल सहित नामजद कर गिरफ्तार किया है। संगत पुलिस के सहायक थानेदार रंजीत सिंह ने बताया कि प्रदीप सिंह वासी सिविया, संतोख सिंह वासी रामपुरा से 60 किलोग्राम भुक्की व चूरा पोस्त बरामद किया है। आरोपी जस्सी बागवाली के पास ट्राला में सब्जी व दूसरे खानपान के साजों सामान के साथ उक्त नशे की खेप लेकर आ रहा था व आगे उसे तस्करी करने जा रहा था। संगत पुलिस के एसआई मेजर सिंह ने बताया कि जगजीत सिंह, मेजर सिंह वासी फिरोजपुर ट्राले में 80 किलोग्राम भुक्की व चूरा पोस्त लादकर तस्करी के लिए लेकर जा रहा था। आरोपी को पथराला के पास शक के आधार पर रोककर तलाशी ली गई तो उक्त नशा बोरियों में बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
No comments:
Post a Comment