बठिंडा. अकाली दल के हलका इंचार्ज सरुपचंद सिंगला ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस सरकार की नींव भी हिलती जा रही है। कैप्टन सरकार ने पंजाब पर सिर्फ राज किया परंतु शिरोमणी अकाली दल सरकार बना कर भी सेवा ही करता है। इस दौरान वार्ड नंबर 46 से आजाद चुनाव लड़ चुके संदीप रेड्डी को शिरोमणी अकाली दल में शामिल किया गया। सिंगला ने कहा शिअद का सपना हमेशा ही पंजाबियों का भला करने का रहा है। उन्होंने संदीप रेड्डी को पार्टी का सिरोपा पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अकाली दल ने मेहनती वर्करों का सम्मान रखा है तथा संदीप रेड्डी को भी पूरा सत्कार पार्टी में मिलेगा। उन्होंने वित्त मंत्री पर निशाना साधधधततते कहा कि बठिंडा में वित्तमंत्री ने अपने रिश्तेदार को बैठा कर बठिंडा को पूरी तरह लूटने के लिए उसे आजाद छोड़ रखा है। सरूप सिंगला ने कहा कि बेशक कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा मनप्रीत सिंह बादल ने बठिंडा निवासियों से सैकड़ों ऐसे वादे किए थे जो पूरे नहीं हुए, परंतु कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा कांग्रेस के नेता और वित्तमंत्री के सपने जरूर पूरे हो गए। उन्होंने कहा कि बठिंडा निवासियों ने मनप्रीत बादल को विजेता बनाकर विधानसभा में भेजा था, परंतु मनप्रीत बादल ने कानून को अपने हाथों की कठपुतली बनाकर अपने रिश्तेदार को बठिंडा निवासियों पर थोप दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सवाल का जवाब वित्तमंत्री के रिश्तेदार से बठिंडा निवासी नहीं मांग रहे, बल्कि जिसको विधानसभा भेजा, उसी से जवाब मांग रहे हैं और वह विधायक मनप्रीत बादल जवाब देने से भाग रहे है। अब विधानसभा चुनाव में मनप्रीत बादल को बठिंडा निवासियों के जवाब देने ही होंगे। इस दौरान उनके साथ निर्मल सिंह संधू, गुरसेवक सिंह मान, बंत सिंह सिद्धू, हरविंदर सिंह गंजू, देसराज गुर, बलविंदर सिंह बिंदर फर्नीचर वाले, कुलवंत राए, अभय खनगवाल व अन्य अकाली नेता उपस्थित थे।
फोटो -अकाली दल में संदीप रेड्डी को शामिल करते सरुप चंद सिंगला। फोटो- अशोक
No comments:
Post a Comment