बठिडा: शिअद के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक सरूप चंद सिगला ने एक बार फिर से वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल तथा उनके रिश्तेदार जयजीत सिंह जौहल (जोजो) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मनप्रीत सिंह बादल और जयजीत जौहल ने विकास के नाम पर ऐसा काम शुरू कर दिया है, जोकि लोगों की जिदगी के साथ खिलवाड़ करने के अलावा उनकी जेबे भर रहा है।
यह काम टोका सैंड तथा इंटरलाक टाइल घोटाले के रूप में उभरकर सामने आया है। अर्जुन नगर इलाके में पहुंचकर उन्होंने कहा कि पूर्व अकाली-भाजपा सरकार के कार्यकाल दौरान यह इंटरलाक टाइलों से गलियां बनाई गईं थीं। इसे अब उखाड़कर दोबारा लगाया जा रहा है। टाइलों की पकड़ को मजबूत करने वाले टोका सैंड की जगह पर मिट्टी डाली जा रही है। इस कारण लगाई जा रही टाइलें जमीन में धंस रही हैं। उन्होंने कहा कि पहले यह सड़कें अच्छी भली थीं। लोगों को कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन उन्हीं टाइलों को उखाड़कर दोबारा लगाया जा रहा है। इससे लोगों के घरों का पानी उनके द्वार में ही खड़ा रहता है।
सरूप सिगला बाद में ज्ञानी जैल सिंह कालेज के नजदीक बादल रोड पर भी पहुंचे। जहां पर उन्होंने नीचे धंसी हुई सड़क को दिखाया, जोकि हादसों की वजह बन रही है। उन्होंने कहा कि मनप्रीत बादल अपने गांव जाने के लिए यहां से महीने में 20 गुजरते हैं, लेकिन फिर भी सड़क का कोई सुधार नहीं कर रहे। सरूप सिगला ने बताया कि उन्होंने आरटीआइ डालकर भी इन गोरखधंधों का जवाब मांगा है। उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह से जहां विजीलेंस जांच कराने की मांग की है, वहीं उनकी आरटीआइ का जल्दी जवाब दिलाने की मांग भी है। इस मौके निर्मल सिंह संधू, बलविदर सिंह बिदर, कुलवंत राय, अमन ढिल्लों, गुरप्रीत सिंह बेदी आदि भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment