बठिंडा. बठिंडा शहर में नई सड़क बनाने के बाद अब निगम की तरफ से विभिन्न स्थानों में ज़ेबरा क्रॉसिंग लगाई जा रही है। इसमें ठेकेदार की तरफ से घटिया मट्रियल लगाया जा रहा है। इसके चलते जेबरा लाइन लगाने के कुछ दिन बाद ही मिटने लगी है। लाखों रुपए खर्च कर किए जा रहे काम में घटिया समाग्री का इस्तेमाल कर घपला किया जा रहा है। इसे लेकर समाज सेवी संजीव जिंदल ने डीसी बठिंडा, निकाय विभाग, नगर निगम कमिश्नर व संबंधित अधिकारियों को लिखित शिकायत भेजकर मामले की जांच करने व इस बाबत घपला करने वाले ठेकेदार पर कानूनी व विभागीय कारर्वाई करने की मांग की है। संजीव जिंदल ने बताया कि एक दिन पहले निगम के ठेकेदार ने माल रोड पर ज़ेबरा क्रॉसिंग लगाई गई थी। सुबह जेबरा क्रॉसिंग की लाइनें सड़क से लुप्त हो चुकी है। जो थोड़ी बहुत दिख रही है जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उन्होंने कमिश्नर नगर निगम और संबंधित अधिकारियों से मांग रखी कि ठेकेदार द्वारा सड़कों पर ज़ेबरा क्रॉसिंग लगाने के लिए जो घटिया मटीरियल इस्तेमाल किया जा रहा है उसके चलते ठेकेदार के ऊपर बनती कार्रवाई की जाए। इस मामले में अधिकारियों की मिलीभगत से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
फोटो सहित-बीटीडी-9-शहर में कुछ दिन पहले लगाई जैबरा लाइन जो अभ धुंधली नजर आने लगी है।
No comments:
Post a Comment