बठिंडा: नगर निगम मेयर रमन गोयल ने 1 करोड़ 32 लाख की लागत के साथ आलम बस्ती डिस्पोज़ल का उद्घाटन किया। इस मौके पर बठिंडा शहरी कांग्रेस प्रधान अरुण वधावन, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक प्रधान, डिप्टी मेयर हरमन्दर सिंह भी हाजिर रहे। मेयर रमन गोयल ने कहा कि वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने पिछले लंबे समय से लंबित इलाके के लोगों की मांग को पूरा किया है। इस डिस्पोज़ल के साथ शहर के वार्ड नंबर 37, 41, 42, 44, 45 और 46 के निवासियों को भी राहत मिलेगी। अशोक प्रधान और अरुण वधावन ने कहा कि इस डिस्पोजल के शुरू होने के साथ लाइनों पार के लोगों को इसका पूरा लाभ मिलेगा।
इसके साथ परस राम नगर में से बरसाती पानी की निकासी जल्द होगी। इसके इलावा उन्होंने यह भी कहा कि वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने यह प्रोजैक्ट को निजी रूचि के साथ पूरा किया है। मेयर रमन गोयल ने कहा कि पानी की निकासी बठिंडा शहर की एक प्रमुख समस्या थी और वित्त मंत्री पिछले लम्बे से इसके स्थायी हल के लिए योजनाबंदी करवा कर प्रोजेक्ट पूरा करवाने में लगे हुए हैं। इस लड़ी में बारिसों के पानी के स्टोरज के लिए दो तालाबों की क्षमता बढ़ाई गई। वहीं पावरहाऊस रोड, सिरकी बाज़ार आदि में नए डिस्पोजल शुरू करवाए गए हैं जिसके साथ बरसाती पानी की समस्या से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए फंड की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी व सभी प्रोजेक्टों को समय पर पूरा करवाया जा रहा है। इस मौके वार्ड नंबर 37 के काऊंसलर और सीनियर डिप्टी मेयर अशोक प्रधान, वार्ड नंबर 41 के काऊंसलर कुलविन्दर कौर, वार्ड नंबर 42 के काऊंसलर सुखराज सिंह औलख, वार्ड नंबर 44 के काऊंसलर इन्द्रजीत सिंह इंद्र, वार्ड नंबर 45 के काऊंसलर राज रानी, वार्ड नंबर 46 के काऊंसलर रत्न राही ने वित्त मंत्री का धन्यवाद किया। इस मौके पवन मानी, बलजिन्दर ठेकेदार, राजन गर्ग, हरविन्दर लड्डू, साधु सिंह, गोरा सिद्धू, विपन मीतू और समूह काऊंसलर मौजूद थे।
फोटो-बठिंडा में डिस्पोजल का उद्घाटन करती मेयर रमन गोयल व अन्य। वही जनसभा को संबोधित करते सीनियर डिप्टी मेयर अशोक प्रधान।
No comments:
Post a Comment