बठिंडा. गुजरात से बेस आयल लाकर उसमें केमिकल मिलाकर बेचने वाले गिरोह के 6 लोगों को कनाल कालोनी पुलिस ने नामजद कर चार लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी लोगों से दो लाख 20 हजार 500 लीटर बेस आयल टैंकर सहित जब्त किया है। कनाल कालोनी पुलिस के एसआई हरजीवन सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जिले में नकली डीजल बनाकर बेचने वाला गिरोह सक्रिय है। गिरोह बेस आयल गुजरात से खरीदकर लाते हैं व इसमें आगे केमिकल मिलाकर उसे डीजल का रुप देकर किसानों व विभिन्न स्थानों में सस्ते दाम पर बेचते थे। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरोह को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया। टीम ने गिरोह को बठिंडा के रंग रोड पर एक खाली जगह में बने मकान में एक टैंकर के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस गिरोह में जसविंदर सिंह वासी गुरु की नगरी बठिंडा, कुलदीप सिंह वासी बंगी दीपा, मक्खन सिंह वासी जैतों, गुरसेवक सिंह वासी ठुठिआवाली मानसा, सतनाम वासी लुधियाना, हुसैन खान वासी कोटड़ा राजस्थान शामिल थे। इसमें पुलिस ने जसविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, गुरसेवक सिंह, हुसैन खान को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लोगों के पास मौके पर दो लाख 20 हजार 500 लीटर बेस आयल से भरा टैंकर व एक टैक्टर जब्त किया गया है जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। नकली डीजल की खपत बड़े पैमाने पर ग्रामीण क्षेत्रों में की जाती थी। टैंकर से बायोकेमिकल लाया जाता था और पेट्रोल पंप पर चोरी चुपके नकली डीजल तैयार किया जाता था। उसके बाद छोटी-छोटी गाड़ियों से डीजल ग्रामीण क्षेत्रों में खपाने के लिए भेज दिया जाता था। पेट्रोल पंप से भी बिक्री की जाती थी।
विभिन्न वाहनों में तबदील किया जाने वाले बेस आयल से भी डीजल बनाया जाता है। डीजल बनाने का धंधा क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों में खूब फल फूल रहा है। मिलावटी डीजल के इस कारोबार से जुड़े कारोबारी निर्धारित दर से अधिक कीमत देकर कोटेदारों से ड्रम के ड्रम बेस आयल खरीद लेते है। सूत्रों के मुताबिक तेल में केमीकल डालकर पहले सफेद फिर पीला करके डीजल का रूप दे दिया जाता है। बेस आयल में केमीकल इस तरह से मिलाये जाते है कि लोग असली व नकली डीजल की पहचान भी नहीं कर पाते है। ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों के ये कारोबारी नकली डीजल ऊंचे दामों में बेचकर अपनी जेबे भरते है। वही इस नकली डीजल के प्रयोग से लोगों के वाहनों के इंजन खराब हो रहे है। बेस आयल से डीजल बनाने वाले और डीलर मालामाल हो रहे है और लोगों के वाहन कबाड़ा होने के साथ गरीबों के आशियानों में अंधेरा ही रहता है।
दो स्थानों में पुरानी रंजिश में तेजधार हथियारों से हमला कर 11 लोगों ने दो को किया घायल
बठिंडा. जिले में दो स्थानों में पुरानी रंजिश में 11 लोगों ने मिलकर दो लोगों पर तेजधार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। पहले मामले में बठिंडा के गांव जंडवाला में पुरानी रंजिश को लेकर सात लोगों ने एक व्यक्ति पर तेजधार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए बठिंडा के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी अनुसार नहियावाला पुलिस के पास जियोना सिंह वासी जंडावाला ने शिकायत दी कि गुरविंदर सिंह, तेजविंदर सिंह, धरमू संह वासी डांवाला, आशू सिंह वासी खियाली वाला व तीन अन्य लोगों ने मिलकर उसे रास्ते में रोक लिया व मारने की नियत से उस पर कृपाण व गंडासे से हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। हमलावरों के साथ उसका एक विवाद को लेकर काफी समय से झगड़ा चल रहा था। इसी रंजिश में उक्त लोग उसे मारना चाहते हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
वही एक अन्य मामले में घर के आगे बैठने से मना करने पर गांव भांगीबादर में चार लोगों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया। तलवंडी साबो पुलिस के पास गुरप्यार सिंह वासी भांगीबादर ने शिकायत दी कि मंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, शिवराज सिंह, जस्सी सिंह वासी भंगीबादर उसके घर के सामने आकर बैठ जाते थे जिससे उनके परिवार को परेशानी होती थी। इसमें गत दिनों उसने उक्त आरोपियों को रोका तो उन्होंने तेजधार हथियारों से उस पर हमला कर घायल कर दिया। इस मामले में भी पुलिस अभी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
मोटरसाइकिल पर 1500 नशीली गोलियों की तस्करी करने वाले दो गिरफ्तार
बठिंडा. तलवंडी साबो पुलिस ने मोटरसाइकिल पर 1500 नशीली गोलियों की तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। तलवंडी साबों के एसआई अवतार सिंह ने बताया कि अमरिंदर सिंह, सुखजिंदर सिंह वासी गांव नत्त मोटरसाइकिल पर सवार होकर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे। शक के आधार पर दोनों को रोकने पर उनके पास 1500 नशीली गोलियां बरामद की गई। दोनों आरोपियों को मौके पर नशे सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment