बठिंडा. परस राम नगर में दो बहनों के साथ छेडछ़ाड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान देसराज के तौर पर हुई जो रेलवे से रिटायर्ड है और परस राम नगर में करियाणा की दुकान चलाता था। जानकारी के अनुसार समाजसेविका वीनू गोयल ने बताया कि उनको एक परिवार से शिकायत मिली कि देसराज जो दुकान चलाता है वो उनकी दोनों बच्चियों के साथ लंबेसमय से छेड़छाड़ करता आ रहा है।जैसे ही उनको इसके बारे में पता चला तो वो मौके पर पहुंच और दुकानदार को पकड़कर थाने ले गए, जहां काफी समय तक पुलिस ने कोईकार्रवाई नहीं की ताे उन्होंने मामला डीएसपी गुरजीत सिंह रोमाणा के ध्यान में लाया, जिन्होंने खुद मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चियों केबयान दर्ज करवाने के बाद उनके पिता बयानों पर आरोपी देसराज पर पोक्सो एक्ट व दुषकर्म करने की कोशिश के तहत केस दर्ज किया।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
12 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें