बठिंडा. पंजाब सरकार की तरफ से बड़े स्तर पर कोरोना वैक्सीनेशन के लिए यत्न किए जा रहे हैं। इसी लड़ी के अंतर्गत बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर बी. श्रीनिवासन और सेहत विभाग के सहयोग के साथ हाजीरत्न चौंक में स्थित डी एंड डी रैस्टोरैंट में कोरोना की मुफ्त वैक्सीन लगाने के लिए कैंप लगाया गया। इस मौके बठिंडा शहरी कांग्रेस के प्रधान अरुण वधावन ने मुख्य मेहमान और वार्ड नंबर 24 के काऊंसलर शाम लाल जैन ने विशेष मेहमान के तौर पर शिरक्त की। इस मौके रैस्टोरैंट के मालिक शिन्दरपाल वालिया और उनके सुपुत्र सिमरजीत वालिया और उपकार वालिया की तरफ से बड़े बढ़िया तरीके के साथ कैंप का संचालन किया गया। इस मौके सेहत विभाग के टीम सदस्यों और कोरोना वैक्सीन लगवाने आए लोगों ने किए प्रबंधों की प्रसंशा की। वालिया ने कहा कि हरेक नागरिक को कोरोना की वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह झूठी अफ़वाहों की तरफ ध्यान न देकर आप भी वैक्सीन लगवाए और अपने परिवार के साथ-साथ आस-आसपास के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करे जिससे इस कोरोना महामारी से जल्द से जल्द छुटकारा मिल सके।
फोटो सहित-बीटीडी-9-हजीरत्न चौक स्थित रेस्टोरेंट में लगे कैंप में वैक्सीन लगवाते लोग।
No comments:
Post a Comment