बठिंडा. प्रेम संबंध बनाने के बाद एक व्यक्ति ने युवती से शादी करने से इंकार कर दिया। इससे परेशान युवती ने घर में पड़ी जहरीली चीज खाकर आत्महत्या कर ली। मामले में दियालपुरा पुलिस थाना के पास गोलू वासी कोइर सिंह वासा ने शिकायत दी कि उसकी चाची की लड़की हरमनप्रीत कौर उम्र 23 साल वासी कोइर सिंह वाला के गोबिंद सिंह वासी अकलिया के साथ प्रेम संबंध थे। इस दौरान दोनों ने पहले शादी करने की बात कही लेकिन बाद में लड़का गोबिंद सिंह शादी से मुकर गया। यही नहीं इसके बाद लड़की को गोबिंद सिंह का पिता निर्मल सिंह व तीन अन्य परिजन मानसिक तौर पर परेशान कर रहे थे। इस बात से परेशान होकर युवती ने घर में रखी जहरीली दवा पी ली जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मृतक लड़की के परिजनों के बयान पर आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
हेरोइन, लाहन, नशीली गोलियों व शराब की तस्करी करने वाले 9 लोग गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने हेरोइन, लाहन, अवैध शराब व नशीली गोलियों के साथ 9 लोगों को नामजद कर गिरफ्तार कर लिया है। कनाल कालोनी पुलिस के सहायक थानेदार राजपाल ने बताया कि इकबाल सिंह वासी गोनियाना कला से 10 ग्राम हेरोइन बठिंडा रेलवे कालोनी के पास स्थित पोखरमल कंटीन के नजदीक बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार बलविंदर सिंह ने बताया कि तीर्थ सिंह वासी बीड़ तलाब को 10 बोतल अवैध शराब की तस्करी करते बीड़ तलाब के पास से गिरफ्तार किया गया लेकिन बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। सिटी रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार दर्शन सिंह ने बताया कि संगू सिंह वासी दशमेश नगर मंडी रामपुरा को 100 नशीली गोलियों के साथ रामपुरा के एक स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया। सदर रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार अमृतपाल सिंह ने बताया कि अवतार सिंह वासी बल्लों को 100 लीटर लाहन, पांच लीटर अवैध शराब व भट्ठी के साजों सामान के साथ गांव बल्लों के पास से गिरफ्तार किया गया है। बालियावाली पुलिस के सहायक थानेदार चमकौर सिंह ने बताया कि गुरजंट सिंह वासी भदौड़ को 9070 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया। मौड़ पुलिस के सहायक थानेदार कुलविंदर सिंह ने बताया कि गुरप्यास सिंह वासी मौड़ खुर्द, सेठी सिंह वासी मौड़ कला को 16 बोतल हरियाणा मार्का शराब के साथ गांव मौड़ मंडी से गिरफ्तार किया गया है। तलवंडी साबो पुलिस के सहायक थानेदार रजिंदर सिंह ने बताया कि जोगिंदर सिंह, मलकीत राम वासी भांगीबादर को 215 लीटर लाहन के साथ गांव भांदीबादर के पास से गिरफ्तार किया गया है।
No comments:
Post a Comment