-पुलिस ने गुप्त सूचना पर पांच लोगों को किया नामजद एक गिरफ्तार
बठिंडा. जिले में नौजवानों को अपने जाल में फंसाकर उनकी शादी करवाने व बाद में रातों रात जेवरात व गहने लेकर फरार होने वाले एक गिरोह का कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गिरोह में शामिल पांच लोगों को नमजद कर एक व्यक्ति को मौके पर गिरफ्तार किया गया है वही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। कोतवाली पुलिस के सहायक थानेदार गुरमेल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जिले में नन्हीं छाव चौक बठिंडा में रहने वाला गुरप्रीत सिंह अपनी बहन सुखबीर कौर के साथ मिलकर जालसाजी व ठगी मारने का एक गिरोह संचालित कर रहा है। इस गिरोह में वीरपाल कौर व अमनदीप कौर वासी भदौड़ व एक अन्य व्यक्ति शामिल है।
उक्त लोग शहर में भोला भाले ऐसे लोगों की तलाश करते थे जो विवाह करवाने के इच्छुक थे व उनकी शादी की उम्र निकल रही है। उक्त लोगों में गुरप्रीत सिंह बिचौले का काम करता था व इच्छुक नौजवान की सुखवीर कौर के साथ शादी करने की बात करता था। शादी से पहले रस्में अदा करवाने के लिए गिरोह के लोग एक दूसरे के रिश्तेदार बनते थे व शादी करवा देते थे। शादी के दो दिन बाद सुखबीर कौर साजिश के तहत लड़के के घर में पूरी जानकारी हासिल कर गहने व नगदी लेकर फरार हो जाती थी।
वही अगर लड़के के परिजन उन्हें फोन करते या फिर मौके पर मिल जाते तो उन्हें जबरदस्ती शादी कर बलात्कार करने की धमकी दे पुलिस के पास केस दर्ज करवाने की धमकियां दी जाती थी। वही कई मामलों में लड़के वालों को लूटने के बाद उन्हें मामला निपटाने के नाम पर अवैध वसूली करने का धंधा शुरू हो जाता था। समाज में बदनामी के डर से लड़के के परिजन मामले की शिकायत पुलिस के पास करने या फिर किसी को बताने से गुरेज करते थे। इस मामले में पुलिस को प्रभावित व्यक्ति ने गुप्त सूचना दी व मामले में कारर्वाई करने की मांग रखी। इसमें कोतवाली पुलिस ने ट्रैप लगाकर आरोपी गुरप्रीत सिंह को मेन गेट बस स्टेंड बठिंडा के पास से गिरफ्तार कर लिया। वही अन्य आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे। इसमें पुलिस अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रही है।
तेज रफ्तार वाहन चालकों ने दो लोगों को टक्कर मारकर किया घायल
बठिंडा. जिले में दो स्थानों में तेज रफ्तार वाहनों ने टक्कर मारकर दो लोगों को घायल कर दिया। पहले मामले में तेज रफ्तार कार चालक ने स्कूटी सवार एक व्यक्ति को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। असमें कनाल कालोनी पुलिस थाना ने आरोपी चालक पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के पास अजीत कुमार वासी अमरपुरा बस्ती बठिंडा ने शिकायत दी कि उसका चाचा सतपाल सिंह वासी नछत्तर नगर बठिंडा अपनी स्कूटी पर आईटीआई पुल बठिंडा के पास जा रहा था कि इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार रुपिंदर सिंह वासी गांव धोला दिला मुक्तसर साहिब उनकी तरफ आया व स्कूटी में टक्कर मारकर सतपाल सिंह को घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसी तरह एक अन्य मामले में सदर रामपुरा पुलिस के पास हरपाल सिंह वासी बल्लो ने शिकायत दी वह अपने मोटरसाइकिल पर गांव बल्लो के पास जा रहा था कि इसी दौरान बूटा सिंह वासी बल्लो तेज गति से मोटरसाइकिल लेकर उनकी तरफ आया व टक्कर मारकर शिकायतकर्ता को घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
No comments:
Post a Comment