सोमवार, 18 जनवरी 2021

होशियारपुर में :पैसे दोगुने करने का लालच देकर साढ़े 14 करोड़ ठगे, एक ही कंपनी के 14 लोगों पर मामला दर्ज

 


होशियारपुर।
 जिले में हजारों-लाखों रुपए की ठगी तो अकसर सुनने को मिली है, लेकिन इस बार थाना सिटी में एक कंपनी जिसने साल 2012 में फगवाड़ा रोड पर अपना दफ्तर खोला और लोगों को पैसे दोगुने करने का लालच देकर करीब साढ़े 14 करोड़ रुपए की ठगी को अंजाम दिया। इसके चलते 14 लोगों के खिलाफ थाना सिटी में मामला दर्ज किया गया। थाना सिटी के एएसआई सतनाम सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़ित लोगों ने

हाईकोर्ट में अपने साथ हुई ठगी को लेकर एक पटीशन फाइल की थी, जिसकी जांच करने के बाद जस्टिस जसगुरप्रीत सिंह पूरी ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए एसएसपी होशियारपुर को आदेश जारी किए। इसके चलते 14 लोगों के खिलाफ धारा 406, 420 और 120-बी के तहत थाना सिटी में मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।

जिले में 14,57,59720 रुपए की अब तक की सबसे बड़ी ठगी -साल 2020 में उक्त लोगों ने हाईकोर्ट में पटीशन फाइल की थी, जिसमें गांव सरूपवाल (कपूरथला) के जगविंदर सिंह ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करते हैं और साल 2012 में किम इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी और नैकटर कमर्शियल अस्टेट लिमिटेड कंपनी के लोगों ने उनको 6 साल में पैसे दोगुने करने के बारे में बताया, जिसके चलते उन्होंने और उनके बहुत से रिश्तेदारों ने इस कंपनी में 54 लाख 1500 रुपए और कुछ रिश्तेदारों ने 3 करोड़ 38 लाख 81 हज़ार 430 रुपए किश्तों में जमा करवा दिए।

इसी तरह गुरप्रीत कौर और उसके परिवार के साथ 4 लाख 70 हजार और उनके अन्य रिश्तेदारों ने 3 करोड़ 54 लाख 38 हज़ार 800 रुपए की ठगी। गांव कामराय के हरजिंदर सिंह जो कंप्यूटर का काम करता है, जिसके साथ 3 लाख 20 हजार रुपए और उनके जानकारों ने 47 लाख 62 हज़ार 300 रुपए की ठगी। गांव कामराय के ही रणजीत सिंह जो मेहनत मजदूरी करता है उसके व उनके परिवार के साथ 3 लाख 51 हजर और उसके जानकारों के साथ 35 लाख 68 हजार 400 रुपए की ठगी।

बेगोवाल की कमला पवार जो घरेलू औरत है उसके साथ 1 लाख 40 हजार रुपए और उसके जानकारों के साथ 2 करोड़ 48 लाख 750 रुपए की ठगी, गांव कामराय के ही कुलदीप सिंह को पूर्व सैनिक है उनके व उनके परिवार के साथ 4 लाख 44 हजार और उनके जानकारों के साथ 30 लाख 90 हजार की ठगी, बेगोवाल के सुखविंदर सिंह जो खेतीबाड़ी का काम करते हैं, उसके व उसके रिश्तेदारों के साथ 40 लाख 2 हजार और उनके जानकारों के साथ 2 करोड़ 79 लाख 50 हजार रुपए की ठगी और फैक्ट्री एरिया कपूरथला की बलविंदर कौर जो घरेलू औरत है, उससे और उसके रिश्तेदारों से 5 लाख 41 हजार 700 रुपए और उनके जानकारी के साथ 58 लाख 42 हज़ार 840 रुपए की ठगी की, ये सब कुल मिलाकर 14 करोड़ 57 लाख 59 हज़ार 720 रुपए बनते हैं, जिसको उक्त आरोपियों ने अंजाम दिया।

इन 14 आरोपियाें ने की करोड़ों रुपए की ठगी
आरोपी नंबर वन कंपनी मालिक रविंदर सिंह सिद्धू निवासी अमृतसर और एसएएस नगर, कंपनी एमडी संजीव सिकन्दर निवासी अमृतसर, डायरेक्टर जगमोहन निवासी जनकपुरी न्यू दिल्ली, डायरेक्टर पलविंदर सिंह निवासी अमृतसर, डायरेक्टर गगनदीप सिंह निवासी अमृतसर, डायरेक्टर मुख्तियार सिंह निवासी अमृतसर, डायरेक्टर खजान सिंह निवासी अमृतसर, डायरेक्टर उमेश्वर निवासी राजिंदरा पैलेस न्यू दिल्ली, लेखराज निवासी राजिंदरा पैलेस न्यू दिल्ली, डायरेक्टर केके दत्ता निवासी राजिंदरा पैलेस न्यू दिल्ली, डायरेक्टर गुरदीप सिंह निवासी अमृतसर, केजेएस बल निवासी एसएएस नगर, क्लर्क अरुण कुमार निवासी राजिंदरा पैलेस न्यू दिल्ली और प्रोमोटिंग डायरेक्टर रतन पाल निवासी गुरदासपुर के खिलाफ धारा 406, 420 और 120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया। इतना ही नहीं, आरोपियों के खिलाफ पंजाब में अन्य भी कुछ थानों में इन्ही धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

पंजाब में मुठभेड़:तरनतारन के घर में 5 हथियारबंद संदिग्ध छिपे थे; एनकाउंटर के दौरान 2 ने जहर खाया, एक मारा गया

 


अमृतसर।
 पंजाब के सीमांत जिले तरनतारन में सोमवार सुबह अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने एक अपराधी को मार गिराया जबकि दो को पकड़ लिया। पकड़े जाने के थोड़ी देर बाद दोनों अपराधियों के मुंह से झाग निकलने लगा और उनकी मौत हो गई। आशंका है कि पकड़े जाने के डर से दोनों ने जहर खा लिया होगा। उधर, अन्य दो अपराधी कस्बा पट्‌टी स्थित माही पैलेस के पीछे बने एक घर में छिपे हुए हैं। रुक-रुककर अपराधियों की ओर से फायरिंग की जा रही है। पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की जा रही है।

फिलहाल, अपराधियों के संबंध में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। पांचों कहां से आए थे, कौन हैं और कहां के रहनेवाले हैं, किस तरह की वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार लेकर पहुंचे थे। पुलिस मामले को आतंकी हमले की साजिश से भी जोड़कर जांच पड़ताल कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, सुबह 11 बजे हथियार से लैस पांच अपराधी कस्बा पट्‌टी के माही पैलेस के पास देखे गए। इसकी सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस की फायरिंग में एक अपराधी मारा गया जबकि पुलिस ने दो को पकड़ लिया। वहीं दो अन्य अपराधी पैलेस के पीछे बने एक घर में घुस गए। इसके बाद वे अंदर से फायरिंग कर रहे हैं।

बीते दिनों पहले एक स्विफ्ट कार में सवार 3 लोगों ने एक और स्विफ्ट कार को लूटा। इसके बाद कभी बिना नंबर की तो कभी फर्जी नंबर प्लेट वाली स्विफ्ट कार सवार 5-5 लोगों ने 4 पेट्रोल पंप लूटे हैं। हो सकता है कि इन वारदातों को इन्होंने ही अंजाम दिया हो।

माही पैलेस में घुसे संदिग्धों पर फायरिंग के दौरान फोटो-वीडियो बनाते लोग।
माही पैलेस में घुसे संदिग्धों पर फायरिंग के दौरान फोटो-वीडियो बनाते लोग।

इसलिए है आतंकी होने की आशंका
गौरतलब है कि 16 अक्टूबर 2020 को पट्‌टी में शौर्य चक्र अवार्डी बलविंदर सिंह संधू की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दो मुख्य आरोपी गुरजीत और सुखजीत सिंह को आतंकी गतिविधियों में संलिप्त जम्मू-कश्मीर के तीन लोगों के साथ दिल्ली पुलिस ने 9 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। इन सभी को तरनतारन जिले की पुलिस कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। बीते दिनों पट्‌टी कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया गया था। इसके बाद इन्हें फिर से कोर्ट में पेश किया जाना था।

उधर, माही पैलेस में आज जो मुठभेड़ की घटना सामने आई है, वह कोर्ट से सिर्फ डेढ़ किलोमीटर के करीब ही दूर है। ऐसे में इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि ये जरूर साथी आतंकियों को छुड़वाने के लिए आए होंगे। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

जज्बे को कीजिए सलाम:जीरो विजिबिलिटी; फिर भी 125 किमी का सफर 100 मिनट में तय किया और कोरोना संक्रमित की जान बचाई


लुधियाना। 
खाकी वर्दी वालों के जज्बे को सलाम कीजिए, जिन्होंने जीरो विजिबिलिटी होने पर भी सड़क के रास्ते कोरोना संक्रमित को मोहाली पहुंचाया और उसकी जिंदगी बचाई। पंजाब के लुधियाना जिले में यह वाकया सामने आया, जिसके बाद जिला पुलिस की जमकर तारीफ हो रही है।

33 साल के मनप्रीत सिंह को लुधियाना पुलिस ने घनी धुंध के बावजूद सड़के के रास्ते लुधियाना से मोहाली सिर्फ 100 मिनट में पहुंचाया गया, जहां से मनप्रीत को एयर एंबुलेंस के जरिए मुंबई ले जाया गया। वहां मनप्रीत के फेफड़ों का ट्रांसप्लांट हुआ और उनकी जिंदगी बच गई। मनप्रीत कोरोना संक्रमित थे।

                                 लुधियाना पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल 

80 प्रतिशत डैमेज हो चुका था फेफड़ा

पेशे से इंजीनियर मनप्रीत का फेफड़ा कोरोना के कारण 80 प्रतिशत डैमेज हो चुका था। वे वेंटीलेटर पर थे और डॉक्टरों ने जान बचाने के लिए ट्रांसप्लांट ही एक तरीका बताया था। लुधियाना में यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी, इसलिए परिजनों ने मुंबई के अस्पताल से संपर्क किया। सारी बात होने के बाद मुंबई जाना था।

इसके लिए मनप्रीत के परिवार ने एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की, लेकिन खराब मौसम और घनी धुंध के कारण एयर एंबुलेंस को हलवारा एयरबेस पर उतारना जोखिम भरा था। इसलिए एयर एंबुलेंस को मोहाली में उतारने का फैसला लिया गया। लेकिन बड़ा जोखिम था, वेंटीलेटर पर मनप्रीत को मोहाली तक पहुंचाने का।

एंबुलेंस को पुलिस पायलेट ने मोहाली तक किया एस्कार्ट

पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर पुलिस ने आइसीयू लैस एंबुलेंस के आगे पुलिस फोर्स समेत पायलेट जिप्सी लगाने के आदेश दिए। जिसके बाद 125 किलोमीटर का सफर महज 100 मिनट में तय किया। विभाग ने इंसानियत का धर्म निभायाइस संबंध में पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने कहा कि इंसानियत का धर्म निभाते हुए विभाग की ओर से पीडि़त परिवार की मदद के लिए कदम उठाए गए।

इसके लिए खन्ना, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला व मोहाली जिले की पुलिस को अलर्ट करके रास्ता साफ कराने के लिए मदद ली गई, ताकि मरीज को समय पर मोहाली एयरबेस तक पहुंचाया जा सके। अपनी तरह के पहले आपरेशन में उनकी फोर्स ने जीरो बिजिबिलिटी में सफलता पूर्वक अपने कार्य को अंजाम तक पहुंचाया, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।

धुंध के चलते लुधियाना से मोहाली पहुंचने में लगता तीन घंटे का समय

लुधियाना से मोहाली पहुंचने में तीन घंटे का समय लगता, क्योंकि घनी धुंध भी थी। इतने समय में मनप्रीत की हालत बिगड़ सकती थी। इसलिए मनप्रीत के परिवार वाले पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल से मिले और उनसे मदद मांगी। मामला जानने के बाद पुलिस कमिश्नर एक्शन में आए।

उन्होंने ICU की सुविधाओं से लैस एंबुलेंस के आगे पुलिस फोर्स की और पायलट जिप्सी लगाने के आदेश दिए। इसके बाद 125 किलोमीटर का सफर महज 100 मिनट में तय किया गया। इसके लिए खन्ना, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला व मोहाली जिले की पुलिस को अलर्ट करके रास्ता साफ कराने में मदद ली गई।

इस तरह मनप्रीत को समय पर मोहाली एयरबेस पहुंचाया गया। जहां से उसे मुंबई ले जाकर उसका ट्रांसप्लांट कराया गया। इस मदद के लिए मनप्रीत के परिजन लुधियाना पुलिस के शुक्रगुजार हैं। वहीं कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने भी अपनी पूरी टीम को पीठ थपथपाकर बधाई दी, उनका हौंसला बढ़ाया।

रविवार, 17 जनवरी 2021

36 एकड पुरानी सेंट्रल जेल साइट पर काटे गए 155 रिहायशी प्लाट्स के मामले में बीडीए के मुख्य प्रशासक समेत तीन अधिकारियों को जमानती वारंट


  • बठिडा डेवलपमेंट अथारिटी (बीडीए) की तरफ से अलाटियो को तय समय पर पजेशन ना देकर अगली किश्तों पर 12 प्रतिशत ब्याज लगाकर उनकी वसूली करने के मामले में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने बठिडा के मुख्य प्रशासक समेत तीन अधिकारियों को बीस हजार रुपये का जमानती वारंट जारी किया है।

बठिडा : बठिडा डेवलपमेंट अथारिटी (बीडीए) की तरफ से 36 एकड पुरानी सेंट्रल जेल साइट पर काटे गए 155 रिहायशी प्लाट्स के अलाटियो को तय समय पर पजेशन ना देकर अगली किश्तों पर 12 प्रतिशत ब्याज लगाकर उनकी वसूली करने के मामले में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने बठिडा के मुख्य प्रशासक समेत तीन अधिकारियों को बीस हजार रुपये का जमानती वारंट जारी किया है। यह वारंट हाईकोर्ट के जज बीएस बालिया की अदालत की तरफ से गत आठ जनवरी 2021 को जारी किया गया है।


वीडियो कांफ्रेंस से हुई मामले की सुनवाई में अदालत ने बीडीए के मुख्य प्रशासक (सीए)परमिदर सिंह, सहायक प्रशासक (एसीए) विक्रमजीत सिंह शेरगिल व सहायक एस्टेट आफिसर (एईएफ) बलविदर कौर को 20-20 हजार रुपये का जमानती वारंट जारी किया और बठिडा चीफ ज्यूडिशियज मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत के समक्ष पेश कर होकर अपनी जमानत लेने के आदेश जारी किए है। वहीं मामले की अगली सुनवाई आठ फरवरी 2021 तय की गई है। अलाटियों का कहना है कि उन्हें हाईकोर्ट पर पूरा विश्वास है कि जो भी फैसला होगा, वह उनके हित में ही होगा।

क्या  है मामला

एडवोकेट मनीष कुमार सिगला ने बताया कि फरवरी 2016 में बीडीए ने 36 एकड़ पुरानी सेंट्रल जेल साइट पर काटे गए 155 रिहायशी प्लाट्स काटे थे, जोकि एक ड्रा के जरिए बांटे गए थे। ड्रा निकालने के 10 माह बाद यानि 31 दिसंबर 2016 तक कालोनी का पूरा काम करने के बाद सभी अलाटियों को पजेशन (कब्जा) देना था। इसके लिए बीडीए अलाटियों से 25 प्रतिशत रकम पहले ही ले चुका था, जबकि पजेशन देने की तय तारीख के बाद अलाटियों से लिए जाने वाले किश्तें लेनी थी, लेकिन बीडीए ने सवा दो साल यानि साल 2018 तक अलाटियों को पजेशन नहीं दिया। कालोनी में सीवरेज-पानी, सड़के, स्ट्रीट लाइटें जैसी सुविधा तक शुरू नहीं की गई थी, जबकि बीडीए ने बिना पजेशन दिए ही अगली किश्तों पर 12 प्रतिशत ब्याज समेत वसूलना शुरू क दिया था। बीडीए की तरफ से बिना पजेशन दिए अगली किश्तों पर ब्याज लेने के मामले में अलाटियों ने मिलकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में केस दायर किया था।

नोटिस के बारे में जानकारी नहीं : सीए परमिंदर

उधर, बीडीए के सीए परमिदर सिंह का कहना है कि कोर्ट की तरफ से कोई जमानती वारंट जारी किया है। इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। सोमवार को आफिस से पता करने के बाद ही कुछ बता पाएंगे।

अमानवीयता की हद हो गई:गुरुद्वारे के सेवादारों ने गली में कुते को मारा; CCTV में कैद वारदात, गिरफ्तार करते ही मिल गई जमानत

 


  • आरोपियों के खिलाफ धारा 429 व पशु अत्याचार एक्ट के तहत केस दर्ज किया है
  • पंजाब के मोगा में एक अमानवीय घटना सामने आई है। शहर के दशमेश नगर स्थित गुरुद्वारा साहिब के दो सेवादारों ने गली में घूम रहे छोटे से कुत्ते को घेर कर सोटा मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात CCTV में कैद हो गई है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। लेकिन, उन्हें जमानत पर रिहा भी कर दिया गया है।

    थाना सिटी वन के ASI गुरदीप सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक CCTV वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दो लोग एक कुत्ते को घेरकर उस पर सोटे से हमला करते हैं, इससे कुत्ते की मौत हो गई। इसके बाद एक सेवादार मरे कुत्ते को टांग से पकड़ता है और उठाकर ले जाता है। जांच करने पर पता चला कि वीडियो में दिख रहे दोनों लोग अमृतसर रोड स्थित दशमेश नगर में कलीगधर गुरुद्वारा साहिब के सेवादार हैं।

    मारने के बाद सेवादार मरे कुत्ते को टांग से पकड़ता है और उठाकर ले जाता है।
    मारने के बाद सेवादार मरे कुत्ते को टांग से पकड़ता है और उठाकर ले जाता है।

    आरोपियों की पहचान परविंदर सिंह निवासी गांव पैली जिला शहीद भगत सिंह नगर हाल आबाद गुरूदवारा कलीगधर दशमेश नगर मोगा और कुलदीप सिंह उर्फ लखना निवासी गांव लाखना जिला तरणतारन हाल आबाद गुरुद्वारा कलीगधर दशमेश नगर मोगा के रूप में हुई है। कुत्ते को मारने के बाद एक शख्स ने घर के बाहर खड़े होकर उक्त लोगों के खिलाफ विरोध भी जताया, लेकिन आरोपियों ने उनकी एक नहीं सुनी।

    पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 429 व पशु अत्याचार एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। हालांकि दोनों को साथ ही जमानत भी मिल गई। लेकिन एक बेजुबान के साथ इतनी अमानवीयता देखकर लोगों ने सेवादारों की काफी निंदा की। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और दोनों आरोपियों को सेवादार के पद से निष्कासित करने व कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की जा रही है।

शहर में करवाएं विकास कार्यों के आधार पर ही लडेंगे नगर निगम चुनाव- मनप्रीत बादल



  • वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने उम्मीदवारों के हक में से शुरू की नुक्कड मीटिंग 
  • -जल्द ही कांग्रेस के रहते उम्मीदवारों की सूची होगी जारी

बठिंडा. पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने नगर निगम मतदान में उतारे कांग्रेसी उम्मीदवारों के हक में रविवार को चुनाव प्रचार किया। उन्होंने अलग-अलग कांग्रेसी उम्मीदवारों के हक में रैली और नुक्कड़ मीटिंगों को संबोधन करते कहा कि कांग्रेस पार्टी इन मतदान में शानदार जीत प्राप्त करेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास के मुद्दे पर नगर निगम मतदान लड़ रही है। 


उन्होंने सुबह के समय बीबी वाला रोड पर आयुर्वैदिक हस्पताल का उद्घाटन किया। इस के बाद होमलैंड इनक्लेव, शक्ति बिहार नगर में कांग्रेसी वर्करों के साथ मीटिंग की। इसके बाद वित्त मंत्री ने गुरू नानकपुरा मोहल्ला, हरदेव नगर,अर्जुन नगर भारत नगर में भी कांग्रेसी वर्करों के साथ मीटिंग कर उनकी हौसला अफ़जायी की। वित्त मंत्री ने वार्ड नंबर 23 में किरण रानी, वार्ड नंबर 50 में मलकीत सिंह गिल, वार्ड नंबर 4 में सुखदेव सिंह और वार्ड नंबर 49 में कमलेश मेहरा के हक में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान वार्ड नंबर 23 में अकाली नेता सुखपाल सिंह टोनी ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया जिन्हें वित्त मंत्री ने मान सत्कार का भरोसा दिलाया। उन्होंने वार्ड नंबर 7 में नीरज गर्ग के हक में भी मीटिंगों को संबोधित किया। 


इसी तरह लाईन पार क्षेत्र में पांच करोड़ रुपए की लागत के साथ स्कूल बनाए जाने पर अर्जुन नगर के लोगों ने वित्त मंत्री का धन्यवाद किया। लोगों ने कहा कि लाईनों पार क्षेत्र में शिक्षा सहूलतों की कमी महसूस हो रही थी जिसे वित्त मंत्री ने पूरा किया है। मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि नगर निगम के रहते वार्डों के उम्मीदवारों की सूची जल्दी ही जारी कर दी जाएगी। इस मौके वित्त मंत्री के साथ अरुण वधावन, के.के अग्रवाल,जगरूप सिंह गिल,अशोक प्रधान,हरविन्दर लड्डू, पवन मानी,राजन गर्ग, गुरप्रीत सिंह,रत्न राही, इन्द्रजीत सिंह, साधु सिंह थे।



फोटो -वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल शहर में विभिन्न वार्डों में कांग्रेसी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करते। 


बठिंडा में काला सिंह सिद्धू कालोनी में पत्नी के कथित अवैध संबंधों से परेशान एक और व्यक्ति ने घर में फंदा लगाकर की आत्महत्या


बठिंडा .
शहर के 80 फीट रोड स्थित काला सिंह सिद्धू कालोनी निवासी 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने शनिवार देर शाम को घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी के कथित तौर पर किसी व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे।  सिविल अस्पताल पुलिस चौकी पुलिस ने मृतक व्यक्ति की मां के बयानों पर आरोपित पत्नी के खिलाफ खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित पत्नी की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस को शिकायत देकर बचन कौर निवासी काला सिंह सिद्धू कालोनी ने बताया कि उसके 40 वर्षीय बेटे रंजीत सिंह की शादी करीब 17 साल पहले आरोपित महिला रमनदीप कौर के साथ हुई थी। शादी के बाद उसके दो बच्चे भी है, जिसमें 12 साल का एक बेटा व पांच साल की बेटी है। उसका बेटा रंजीत सिंह की सब्जी की रेहड़ी लगाता था। बचन कौर ने बताया कि उसकी बहू रमनदीप कौर के किसी व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे, जिसका पता उसके बेटे को पता चला गया। जिसके कारण अक्सर दोनों पति-पत्नी में झगड़ा रहता था। इसी परेशानी के चलते गत शनिवार शाम को उसके बेटे रंजीत सिंह ने घर में पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जिसका पता चलने पर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डाक्टरों  ने उसे मृतक घोषित कर दिया। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ रंजीत सिंह ने बताया कि मृतक रंजीत कौर की मां ने अपने बयान में लिखा है कि उसकी बहू रमनदीप कौर के किसी अवैध संबंध थे, जिसे परेशान होकर उसके बेटे ने आत्महत्या की है। मां के बयानों पर रमनदीप कौर पर मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।


Bathinda/ शिवसेना पंजाब 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर शहर में निकालेगी तिरंगा मार्च - योगेश बातिश

 


यह तिरंगा रैली लोगों के मन देश प्रेम की अलख जगा देगी- सतिंदर कुमार 

बठिंडा. रविवार को शिवसेना पंजाब की बठिंडा ऑफिस में एक अहम् मीटिंग राष्ट्रीय उप प्रधान योगेश बातिश और पार्टी सलाहकार सतिंदर कुमार की अगुबाई में की गई। योगेश बातिश ने कहा की 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को शिवसेना पंजाब की तरफ से एक तिरंगा मार्च निकला जा रहा है। इसमें भारी संख्या में शिवसैनिक शामिल होंगे। साथ ही पार्टी सलाहकार सतिंदर कुमार ने कहा की जो लोग इस दिन की अहमियत नहीं समझते उनको हमें इस रैली के माध्यम से यह बताना है की ये दिन हमें बहुत सी कुर्बानियां देकर हाशिल हुआ है। बहुत ही हर्ष उल्लास से यह दिन पूरे हिंदुस्तान में मनाया जाता है। इसी लिए तिरंगे की आन बान शान के लिए शिवसेना पंजाब अपने अमरीक सिंह रोड़ पर बने ऑफिस शुरू करेगी और सरे शहर में तिरंगा यात्रा को बड़ी धूम धाम से निकला जायेगा। साथ ही पार्टी के पंजाब प्रधान अंकुर गर्ग ने कहा की तिरंगे का मान सम्मान रखते हुए ये रैली निकली जाएगी और नौजवानों के दिलों में देश के प्रति मान सम्मान का जज्बा पैदा करेगी। आज देश के जो हालत है उनको देखते हुए ये जरूरी हो गया है की देश के हर जिले हर जगह हमें तिरंगे के मान सम्मान में रैली निकालनी होगी। साथ ही उन्होंने कहा की जल्द ही शहर में लोगो को इस रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित होने के लिए कार्ड भी भेजे जायेंगे। इस मौके पर उप प्रधान अंकुर गर्ग , विक्रम वर्मा , राहुल मेहता कृष मेहता , कुणाल खन्ना, अजय कुमार आदि शिवसैनिक मौजूद थे।


बठिंडा में श्री राम मंदिर बनने के लिए घर-घर जाकर हासिल किया जा रहा सहयोग, मंदिर निर्माण से विश्व में कायम होगी शांति: संदीप अग्रवाल


-जन जन के धन से बनेगा प्रभु श्री राम का मंदिर: संदीप अग्रवाल

बठिंडा. 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या जी की पावन भूमि पर बनने जा रहे प्रभु श्री राम जी के भव्य मंदिर निर्माण के लिए श्री राम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से घर घर जाकर प्रभु श्रीराम के लिए धन संग्रह किया जा रहा है। जिसके तहत प्रत्येक घर से स्वेइच्छा अनुसार दान राशि एकत्रित की जा रही है। श्री राम भक्त संदीप अग्रवाल ने  कहा कि पूरे विश्व के आराध्या प्रभु श्री राम जी के मंदिर का इंतजार लंबे अरसे से पूरी दुनिया को था,क्योंकि पूरी दुनिया श्री राम जी को मर्यादा पुरुषोत्तम के नाम से जानती है और हर कोई प्रभु श्री राम के आदर्शों पर चलकर जीवन को सफल बनाना चाहता है। 


संदीप अग्रवाल ने बताया कि घर घर जाकर एकत्रित की जा रही धनराशि के लिए सभी मोहल्लों में श्री राम भक्तों को लेकर उत्साह है  व लोग पूरी श्रद्धा से राम भक्तों का सम्मान कर रहे हैं। अग्रवाल ने कहा यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है,कि हम अपने जीवन में प्रभु श्री राम जी का भव्य मंदिर निर्माण होते देख रहे हैं। श्री राम तीर्थ ट्रस्ट अनुसार इस भव्य मंदिर निर्माण में प्रत्येक जन वासी का सहयोग लिया जाएगा। जिसके लिए छोटी-छोटी टोलियां गलियों में जाकर धन संग्रह कर रही है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट को दिया जाने वाला दान 80G के तहत कर मुक्त रहेगा। 

श्री राम सेवक आशुतोष तिवारी व विकास शर्मा ने अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक शहरवासी इस नेक कार्य में अपना योगदान दें ताकि एक भव्य मंदिर निर्माण में हम सहाई हो सकेय़  उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की ओर से जारी रसीद भी दी जाती है। आशुतोष तिवारी ने कहा कि इस मंदिर से जहां विश्व में शांति कायम होगी वही भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर होगा। पूजा वाला मोहल्ला में हुई धन संग्रह राशि में श्री बाल कृष्ण ,डॉ रूपिंदर पुरी ,रोहित खट्टर, अशोक कुमार,संजीव डागर,गगनदीप सिंह,रिंकू शर्मा ने अपना योगदान दिया।



नगर निगम बठिंडा चुनाव-अकाली दल ने 15 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की, अब तक 38 वार्डों में फाइनल किए उम्मीदवार


बठिंडा. नगर निगम चुनाव की घोषणा होते ही विभिन्न राजनीतिक दलों ने रहती उम्मीदवारों की घोषणा करनी शुरू कर दी है। रविवार को शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी व स्कैनिक कमेटी की बैठक में 15 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी गई है। इससे पहले अकाली दल 23 वार्डों में अपने उम्मीदवार घोषित कर चुका है। 50 वार्डों के नगर निगम में अकाली दल 38 उम्मीदवार घोषित कर चुका है। तीसरी सूची सीनियर पार्टी नेताओं सिकंदर सिंह मलूका राष्ट्रीय प्रधान किसान विंग, पूर्व मुख्य सांसदीय सचिव मनतार सिंह बराड़, पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला, पूर्व मेयर बलजीत सिंह बीड़ बहमण, पूर्व मेयर बलवंत राय नाथ, पूर्व जिला प्रधान दलजीत सिंह बराड़, शहरी प्रधान राजबिन्दर सिंह सिद्धू, पार्टी के वक्ता चमकौर सिंह मान, मैंबर शिरोमणि कमेटी बीबी जोगिन्द्र कौर, सीनियर नेता निर्मल सिंह संधू, ने बैठक में संभावित लिस्ट पर  विचार करने के बाद सीनियर नेता सिकंदर सिंह मलूका, मनतार सिंह बराड़ और सरूप चंद सिंगला ने पार्टी के 15 उम्मीदवारों की सूची प्रैस को जारी की। इसमें वार्ड नंबर 1 से अमनदीप कौर पत्नी रणदीप सिंह राणा, वार्ड नंबर 3 से सिमरनजीत कौर पत्नी सुखदेव सिंह सिद्धू, वार्ड नं 4 से संजीव कुमार पुत्र तरसेम चंद, वार्ड नं 5 से सर्बजीत कौर बराड़ पत्नी सुखदेव सिंह बराड़, वार्ड नंबर 12 से गणेश राम पुत्र मदन राम, वार्ड नं 19 से शीला रानी पत्नी कालू राम, वार्ड नंबर 20 से मक्खन सिंह पुत्र श्रवण सिंह, वार्ड नंबर 25 से स्वर्ण कौर चन्नी पत्नी अमर सिंह, वार्ड नंबर 26 से रवीन्द्र कुमार शर्मा पुत्र अशोक कुमार शर्मा, वार्ड नंबर 28 से भुपिन्दर सिंह धालीवाल पुत्र हरबंस सिंह धालीवाल, वार्ड नंबर 29 से उषा रानी पत्नी राकेश कुमार, वार्ड नंबर 40 से गुरबचन सिंह खुम्बण पूर्व काऊंसलर पुत्र चंदन सिंह, वार्ड नंबर 42 से बंत सिंह सिद्धू पुत्र बब्बर सिंह, वार्ड नंबर 47 से आरती निधानिया पत्नी गौरव निधानिया और वार्ड नंबर 50 से जालंधर सिंह पुत्र शेर सिंह आदि को पार्टी उम्मीदवार बनाया गया है। प्रैस को यह जानकारी पार्टी के प्रवक्ता चमकौर सिंह मान और अकाली दल के जिला प्रैस सचिव डा. ओम प्रकाश शर्मा ने दी।







फोटो सहित-अकाली दल की तरफ से तीसरी लिस्ट जारी करते सिकंदर सिंह मलूका व सरुपचंद सिंगला। 

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक दलों के लिए अहम होगे निगम चुनाव, सभी दलों ने ठोकी ताल



  •  -हाईकोर्ट में चल रहे केस के चलते अनिश्चतता के बीच रजनीतिक दलों ने शुरू किया चुनाव प्रचार
  • -कांग्रेस व अकाली दल के बाद भाजपा व आप ने भी उम्मीदवारों की लिस्ट की फाइनल, किसी भी समय कर सकते हैं घोषण 

बठिंडा. ठीक 27 दिनों के बाद नर निगम व नगर कौंसिल चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव की घोषणा के बाद ही आचार संहिता भी लागू हो गई है। फिलहाल आगामी एक माह तक चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक किसी भी तरह के विकास काम व सरकारी घोषणा नहीं हो सकेगी, पहले  चल रहे काम पूर्व की तरह जारी रहेगे। इस स्थिति में अब मंत्री, विधायक व पार्टी के सभी बड़े नेताओं का ध्यान चुनाव प्रचार में लग गया है। 

वही सभी राजनीतिक दल पार्टी के उम्मीदवारों की भी जल्द से जल्द घोषणा करने के लिए मत्थापेची करने लगे हैं। कांग्रेस अधिकतर सीटों में अपने उम्मीवार घोषित कर चुकी है जबकि रहते 14 वार्डों में भी आगामी चार दिनों में उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगी। वही रविवार को अकाली दल में भी रहते 22 वार्डों में उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल कर दी है जबकि इसकी घोषणा भी जल्द कर दी जाएगी। अब जमीनी स्तर पर आम आदमी पार्टी और भाजपा उम्मीदवारों को लेकर अभी मंथन कर रही है जिसमें अभी तक अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए है जबकि चुनाव में पहली बार उतरा बठिंडा सोशल ग्रुप 8 सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने के बाद रहते वार्डों में उम्मीदवार उतारने के बारे में फैसला लेगा। इस ग्रुप की तरफ से बेशक सभी वार्डों में चुनाव लड़ने का फैसला लिया है लेकिन हाल की घड़ी में सभी वार्डों में दूसरे दलों को टक्कर देने वाले उम्मीदवारों का टोटा उनके सामने पड़ा हुआ है। राज्य चुनाव आयोग ने कौंसिल व निगमों के चुनावों का एलान कर पूरे माहौल को चुनावमय कर दिया है। जो राजनीतिक दल माननीय पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के केस पर नजरें टिकाएं बैठे थे, वह अब अचानक से सजग हो तैयारियां शुरू कर चुके हैं। 16 नवंबर 20220 को जिले में कुल 10,30,047 वोटर हैं। संशोधन के दौरान प्राप्त दावे, एतराज के आधार पर 15 जनवरी 2021 को कुल वोटरों की गिनती 10,47,196 हो गई है। 

नगर निगम चुनाव सभी दलों के लिए काफी अहम होने वाले हैं क्योंकि विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले होने जा रहे स्थानीय निकाय चुनाव राजनीतिक पार्टियों के लिए लिटमस टेस्ट साबित होंगे। लंबे समय बाद गठबंधन से अलग हुए भारतीय जनता पार्टी और अकाली दल बादल सहित पंजाब की लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों ने स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टियों का प्रदर्शन कम से कम पंजाब में उनका भविष्य तय कर देगा। राज्य में सत्तासीन कांग्रेस के लिए अपनी छवि को बरकरार रखना एक बड़ी चुनौती है। दूसरी तरफ, तमाम विपक्षी पार्टियों के लिए अपने आप को साबित करना भी युद्ध जीतने के बराबर रहेगा। सबसे दिलचस्प यह देखना रहेगा कि भाजपा और अकाली दल नई जमीनी हकीकत से किस प्रकार सामन्जस्य बिठा पाते हैं। पंजाब में आधार बनाने की लड़ाई लड़ रही आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने चुनाव चिन्ह पर स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भी अपने ही चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।

कुछ ही महीनों बाद पंजाब में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो जाएगी। उससे ठीक पहले मिलने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे प्रदेश में राजनीतिक हवा का रुख भी बता देंगे। नतीजे जमीनी स्तर पर राजनीतिक पार्टियों की पकड़ को भी सार्वजनिक कर डालेंगे। यही वजह है कि कांग्रेस से लेकर विपक्ष की तमाम पार्टियों की तरफ से स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी जमीनी स्तर पर की जा रही है। हलका इंचार्जों की नियुक्ति की जा रही है। प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर दिल्ली में जारी किसान आंदोलन कैसा असर दिखाएगा, इसका जवाब तो स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजों में ही मिल सकेगा।

दूसरी तरफ जिला प्रशासन की ओर से नगर कौंसिल व निगम चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक रखी। अध्यक्षता करते एडीसी राजदीप सिंह बराड़ ने कहा कि भारत चुनाव आयोग की हिदायतों पर 1 जनवरी 2021 के आधार पर फोटो वोटर सूची प्रकाशित कर दी गई हैं। यह वोटर सूची जिला चुनाव दफ्तर बठिंडा से संबंधित चुनाव रजिस्ट्रेशन अफसरों के दफ्तर व बूथ लेवल अफसरों के पास देखने के लिए उपलब्ध हैं। अतिरिक्त जिला चुनाव अफसर ने बताया कि वोटर सूची की सरसरी सुधाई योग्यता 1 जनवरी 2021 के आधार पर 16 नवंबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक जिले में पड़ते विधानसभा चुनाव हलका रामपुरा फूल, भुच्चो मंडी, बठिंडा शहरी, बठिंडा देहाती, तलवंडी साबो व मौड़ में आम जनता की ओर से बूथ लेवल अफसरों, एनवीएसपी पोर्टल के जरिए दावे, एतराज प्राप्त किए गए। 

आयोग के एलान के साथ एक्टिव हुए सियासी दल

चुनाव आयोग चंडीगढ़ द्वारा दोपहर में जैसे ही कौंसिल व निगम चुनाव के लिए 14 फरवरी चुनाव की तारीख का एलान किया, सभी राजनीतिक दल एक्टिव हो गए। कांग्रेस फिलहाल इस दौड़ में 36 सीटों के आबंटन के साथ सबसे आगे है, लेकिन आब्जर्वर की नियुक्त के बाद बाकी 14 वार्डों में टिकटों का आबंटन हाईकमान ने 18 जनवरी को करना है जिसमें 21 जनवरी तक कांग्रेस सीटों का एलान कर सकती है। वहीं शिअद 23 के बाद अब 22 सीटों का एक साथ एलान कर सकता है जबकि 5 सीटों पर दो अधिक टिकटों के दावे को लेकर पार्टी थोड़ा और मंथन करती नजर आ रही है। शिअद महासचिव सरूप सिंगला ने कहा कि शिअद टिकटों का एलान करने को पूरी तरह तैयार है तथा पार्टी के सभी नेता जीतने की कुव्वत रखते हैं।

वहीं अभी तक राजनीतिक माहौल भांप रही आम आदमी पार्टी हाईकमान भी रविवार को बठिंडा में टिकटों का एलान शुरू कर सकती है। प्रदेश प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि निगम चुनाव के लिए उम्मीदवार की हमारी लिस्ट तैयार है। वहीं ब्लाक प्रधान प्रदीप मित्तल ने कहा कि आप जल्द सीटों का एलान शुरू कर सकती है। आप के लिए माहौल सकारात्मक है। वहीं बठिंडा सोशल ग्रुप भी रविवार को टिकटों का आबंटन करेगा। ग्रुप के फाउंडर चेयरमैन डा. तरसेम गर्ग ने कहा कि अब बाकी सीटों का एलान शुरू हो जाएगा। वहीं भाजपा जिला प्रधान विनोद बिंटा ने कहा कि उम्मीदवारों को लेकर पार्टी मंथन कर रही है। अगले दो से तीन दिन में ऐलान शुरू करने की तैयारी हो जाएगी।

हाईकोर्ट में हदबंदी केस कर सकता चुनाव को प्रभावित

हदबंदी केस में दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखने वाली माननीय पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट डबल बैंच मंगलवार तक बठिंडा सहित 20 अलग-अलग केसों में फैसला सुना सकती है। विपक्ष की तरफ से केस की पैरवी करने वाले वरिष्ठ वकील केएस डडवाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने भले ही चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है, लेकिन हाईकोर्ट में केस नोटिफिकेशन से पहले दायर हुआ है। केस में आर्ग्यूमेंट पूरा स्ट्रांग है। वहीं शिअद महासचिव सरूप सिंगला ने कहा कि कांग्रेस ने नियमों को तोड़-मरोड़ कर रख दिया है जिसमें हाईकोर्ट जाना उनके लिए लाजमी हो गया। जीत नियमों की होगी।







बठिंडा की अनाज मंडी में कंपनी के मालिक और मैनेजर पर केस:वेतन लेने आए मुलाजिम को बंधक बनाकर पीटा; बाद में फैला दी लूट की अफवाह, अरेस्ट


 बठिंडा। गत दिवस अनाज मंडी में एक फर्म में काम करने वाले पूर्व मुलाजिम को वेतन मांगने पर मालिक और मैनेजर ने बंधक बनाकर जमकर पीटा और उसके बाद बाहर लाखों की लूट की झूठी अफवाह फैला दी। आरोपियों की पहचान उत्तम गोयल व पुनीत चावला के तौर पर हुई है।

जांच अधिकारी का कहना है कि आरोपी उत्तम गोयल ने जो लूट की अफवाह फैलाकर पुलिस को गुमराह किया, उसकी जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार बीड़ रोड बठिंडा का रहने वाला रणधीर सिंह अनाज मंडी में स्थित दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी में नौकरी करता था। करीब डेढ़ महीना नौकरी करने के बाद उसने काम छाेड़ दिया था, लेकिन उसका वेतन नहीं मिला था। शुक्रवार को दोपहर के समय वो अपने रिश्तेदार के साथ अपना वेतन लेने के लिए दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी के मालिक उत्तम गोयल के पास आया था।

रणधीर अपने रिश्तेदार को बाहर खड़ा कर गया और खुद अंदर चला गया। जब उसने अपना वेतन मांगा तो उत्तम गोयल ने मना कर दिया और उसके एक कमरे में बंधक बनाकर अपने मैनेजर पुनीत चावला से मिलकर उससे मारपीट की, उसे धमकी देकर भगा दिया। रणधीर ने बताया कि उसे उसके रिश्तेदार ने सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। एएसआई राजिंदर सिंह ने बताया कि रणधीर से मारपीट करने के बाद उत्तम गोयल ने अपने बचाव के लिए लूट का ड्रामा रच दिया, लेकिन पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो लूट की कोई बात सामने नहीं आई। पुलिस की सख्ती के बाद आरोपी उत्तम गोयल ने सच्चाई बताई, जिसके बाद पुलिस ने घायल रणधीर सिंह के बयानों पर दोनों आरोपियों उत्तम गोयल व पुनीत पर केस दर्ज कर लिया है।

थर्मल कालोनी में पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान व्यक्ति ने की खुदकुशी, पत्नी व प्रेमी पर केस दर्ज


बठिंडा.लेहरा मोहब्बत थर्मल कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान होकर गत 15 जनवरी को कोई जहरीली चीज निगलकर खुदकुशी कर ली। थाना नथाना पुलिस ने मृतक व्यक्ति के भाई की शिकायत पर उसकी पत्नी व उसके प्रेमी पर खुदकशी करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस को शिकायत देकर राजा राम निवासी थर्मल कालोनी लेहरा मोहब्बत बठिंडा ने बताया कि उसके 40 वर्षीय भाई राज किशोर की पत्नी आशा देवी के कालोनी में ही रहने वाले विनय तिवाड़ी नामक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थेजिसका पता उसके भाई को चला गया था। जिसके बाद उसने अपनी पत्नी को बहुत समझाने की कोशिश कीलेकिन वह मानी नहींउल्टा अपने पति के साथ लड़ाई झगड़ा करने लगी। इतना ही नहीं उसका प्रेमी विनय तिवाड़ी भी उसके भाई को तंग परेशान करने लगा और उसे धमकियां देने लगा। जिसके चलते उसका भाई परेशान रहने लगा। इसी परेशानी के चलते गत 15 जनवरी को उसने कोई जहरीली चीज निगलकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मृतक की पत्नी आशा देवी व उसके प्रेमी विनय तिवाड़ी पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

नशा तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार, एक फरार

बठिंडा. जिला पुलिस ने गत शनिवार को विभिन्न जगहों से 1200 नशीली गोलियां, 10 ग्राम हेरोइन व 75 लीटर लाहन बरामद कर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें तीन आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार किया है, जबकि एक की गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है। सीआईए स्टाफ के एसआइ हरजीवन सिंह के मुताबिक गत शनिवार को वह पुलिस टीम के साथ ठंडी सड़क पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पोखर मल कंटीन के पास बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल लेकर घूम रहे आरोपित जगदीप शर्मा निवासी मान पत्ती गांव चुघे खुर्द को शक के आधार पर राेककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर थाना कैनाल कालोनी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। उधर, थाना सदर बठिंडा के एसआइ गुरिंदर सिंह ने भी गश्त के दौरान गांव दियोण नजदीक बाब फरीद कालेज के पास से आरोपित जसकरण सिंह को 1200 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना सिटी रामपुरा के एएसआइ दर्शन सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव पत्ती सोल महाराज में छापेमारी कर 50 लीटर लाहन बरामद की और मौके से आरोपित विशनु सिंह को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना बालियांवाली के एएसआइ चमकौर सिंह ने गांव रामनिवास में छापेमारी कर 25 लीटर लाहन बरामद की, जबकि आरोपित जसपाल सिंह पहले ही फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। 

दहेज प्रताड़ना के आरोप में पति व सास पर केस दर्ज

बठिंडा.थाना महिला पुलिस ने गांव कमालू स्वैच निवासी एक विवाहिता की शिकायत पर उसके पति व सास पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। हालांकि, आरोपित पति व सास की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस को शिकायत देकर जसप्रीत काैर पुत्री गोरा लाल निवासी गांव कमालू स्वैच ने बताया कि उसकी शादी आरोपित गुरप्रीत सिंह उर्फ कुंदी पुत्र बलवीर सिंह निवासी न्यू कैंट रोड नजदीक टीसीपी-2 गुरप्रीत मार्केट फरीदकोट के साथ हुई थी। उसके मां-बाप ने अपनी हैसयित के अनुसार शादी में उसके ससुराल वालों को दहेज का सामान दिया था। शादी के कुछ समय बाद उसके ससुराल वाले उसे और दहेज लेकर आने के लिए प्रताड़ित करने लगे और उसके साथ मारपीट भी करनी शुरू कर दी है, जबकि उसके दहेज का सारा सामान भी खुर्द-बुर्द कर दिया। अपने ससुरालियों से परेशान होकर वह अपने मायके आकर रहने लगी और उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की पड़ताल करने के बाद आरोपित पति गुरप्रीत सिंह व सास अमनदीप काैर के खिलाफ केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Bottom of Form

 

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 24 Nov 2024

HOME PAGE