शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

वार्ड नंबर 42 से आप उम्मीदवार डा. सुखचरण सिंह बराड़ ने कहा नौजवानों को रोजगार, बच्चों को निशुल्क शिक्षा तो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लाएंगे प्रोजेक्ट


-आम आदमी पार्टी लोगों के साथ नहीं करती है झूठे वायदे, जो कहा है उसे करके दिखााएंगे

-हर गली मुहल्लों में स्पाट सड़के, व्यवस्थित सीवरेज, साफ पानी व एलईडी लाइटों की होगी सुविधा

-लोगों की सुरक्षा रहेगी प्राथमिकता, चोरी व लूटपाट की वारदातों को रोकने के लिए लाएगे स्ट्रीट स्कोर्यर्टी प्लान 

बठिंडा। नगर निगम चुनावों में वार्ड नंबर 42 से आम आदमा पार्टी के उम्मीदवार सुखचरण सिंह बराड़ की चुनाव प्रचार मुहिन ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। वार्ड में गली-मुहल्लों में घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगने के साथ चुनाव के बाद इलाके की नुहार बदलने का वायदे किए जा रहे हैं। नौजवानों के दिलो की धड़कन बन चुके डा. सुखचरण सिंह बराड़ के पक्ष में इलाके के लोग सुबह से देर सांय तक चुनाव कर रहे हैं। डा. सुखचरण सिंह बराड़ ने वार्ड में आयोजित बैठक के दौरान वायदा किया कि इलाके में सबसे बड़ी समस्या सीवरेज, सड़क व पानी की है। वही इलाके में नौजवानों को रोजगार देने के लिए तेजी से काम किया जाएगा। नगर निगम में ही ऐसे साधन पैदे किए जाएंगे जिससे नौजवानों को रोजगार मिले। वही जरूरतमंद बच्चों को बेहतर निशुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था की जाएगी ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। सरकारी स्कूलों को मार्डन स्कूलों में तबदील करने के साथ वहां पढने वाले बच्चों को वर्दी से लेकर कापी-किताबे व अन्य जरूरी साजों सामान फ्री में दिया जाएगा। उक्त सभी वायदों को चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी  पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि अकाली दल व कांग्रेस के समय में नीले कार्ड सिर्फ राजनीतिक दलों के चेहतों के बने जबकि जरूरतमंद परिवार को आज भी राशन व पेंशन नहीं मिल रही है। आम आदमी पार्टी लोगों की इन तमाम समस्याओं का पहल के आधार पर हल करेगी। उन्होंने वायदा किया कि आप जो कहती है उसे करके दिखाती है। दिल्ली में तमाम विरोध के बावजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के किए सभी वायदों को पूरा किया। लोगों के जीवन स्तर में सुधाार लेकर आए। रोजमर्जा की चीजों को सस्ता किया। बिजली-पानी-सीवरेज के बिलों को माफ किया। वर्तमान में बठिंडा नगर निगम इंकम बढाने के दूसरे साधनों की तलाश करने की बजाय आम लोगों पर टैक्सों का बोझ डाल रहा है। अकाली दल से लेकर कांग्रेस ने हर पांच साल बाद नगर कौंसिल व अब नगर निगम में राज किया लेकिन व्यवस्था में आज तक तबदीली नहीं लाई गई है। लोगों को 20 से 30 हजार रुपए तक के पानी व सीवरेज के बिल भेजे जा रहे हैं। कई इलाकों में सीवरेज डले एक साल भी नहीं हुआ है लेकिन उन्हें पिछले पांच साल से सीवरेज व पानी के बिल बनाकर दिए जा रहे हैं। यही हालत बिजली बिलों व हाउस टैक्स को लेकर है। इन तमाम टैक्सों से लोगों को राहत दी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह आम आदमा पार्टी पर विश्वास कर उन्हें विजयी बनाए। उन्होंने जो वायदे उनके साथ किए है उन सभी को पहल के आधार पर हल करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में आम आदमा पार्टी के पक्ष में हवा चल रही है। लोग कांग्रेस के झूठे वायदों व अकाली दल की हवाई बातों पर विश्वास नहीं कर रहे हैं व तीसरे विकल्प की तलाश कर रहे हैं। वर्तमान में लोगों के सामने तीसरा विकल्प आप है जिसका नगर निगम में मेयर बनने जा रहा है। बठिंडा में पहले आप अपना मेयर बनाएंगी व इसके बाद साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में आप की सरकार बनेगी। इसमें बठिंडा को विकसित, व्यवस्थित व तरक्की की राह पर चलने वाले शहर बनाया जाएगा। शुक्रवार को डा. सुखचरण सिंह बराड़ के पक्ष में एक दर्जन से अधिक जनसभाएं विभिन्न गलियों में  आयोजित की गई वही सुबह डोर टू डोर मुहिम भी चलाई जिसमें लोगों ने उन्हें भारी समर्थन देकर जीताने का वायदा किया। 
   

कमीशन का खेल:सिविल अस्पताल में आशा वर्कर-एजेंट का नेक्सस गर्भवतियों को बिना रेफरेंस प्राइवेट में करा रहे भर्ती


जालंधर।
सिविल अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड में पंजाब हेल्थ सिस्टम कार्पोरेशन की तरफ से नए बेड और पर्दे तक लगा दिए गए हैं, मरीजों के लिए प्राइवेट से बेहतर वातावरण बनाया जा रहा है। इसके बावजूद सरकारी अस्पताल में इलाज करवाने की बजाय मरीज अन्य निजी अस्पतालों में जा रहे हैं। कई मरीज तो प्राथमिक जांच सिविल में ही करवाते हैं, लेकिन जब डिलीवरी की बारी आती है तो बिना किसी को बताए या बिना डॉक्टर की रेफरेंस के निजी अस्पतालों में चले जाते हैं। ऐसे मामलों प्रमुख भूमिका संबंधित आशा वर्कर, निजी अस्पतालों के एजेंट और एंबुलेंस ड्राइवर आदि निभाते हैं।


इनका नेक्सस मरीज व परिजनों को सिविल में सुविधा न होने और गंदगी का कहकर निजी अस्पतालों में ले जाते हैं। इसका पुष्टिकरण सिविल अस्पताल में पड़ी गर्भवतियों की उन फाइलों से हुआ, जिनमें कोई डिस्चार्ज स्लिप नहीं थी, जबकि मरीज अस्पताल से जा चुका था। इस समस्या का हल न तो सिविल के गायनी वार्ड के डॉक्टरों से निकल रहा है और न ही अस्पताल प्रशासन से। ये भी एक कारण है कि जनवरी में नॉर्मल


डिलीवरियों और सिजेरियन के केसों में कमी आई है।साल 2021 में जनवरी में 198 नॉर्मल डिलीवरियां और 229 सिजेरियन डिलीवरीज हुई हैं। जो कि पिछले साल जनवरी में हुई डिलीवरीज के मुकाबले 40 फीसदी कम है। हालांकि अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण कई मरीज सिविल अस्पताल में इलाज करवाने के लिए सामने नहीं आ रहे है।

सिक्योरिटी गार्ड भी बैठा, फिर भी कोई चेकिंग नहीं, बिना डिस्चार्ज स्लिप के मरीज बाहर जा रहे

वर्तमान अस्पताल में रोजाना दो से तीन मामले ऐसे सामने आ रहे हैं, जिनमें जच्चा (गर्भवती) को अस्पताल में दाखिल तो किया जाता है, लेकिन संबंधित आशा वर्कर व एजेंट उन्हें निजी अस्पतालों में ले जाते हैं। सिविल अस्पताल में रोजाना 150 से अधिक गर्भवतियां एंटी नेटल चेकअप करवाने आ रही हैं। स्टाफ ने बताया कि कई बार डॉक्टर आप्रेशन की तैयारी कर रहा होता है, उधर आशा वर्कर मरीज को निजी अस्पताल ले जाती हैं। इसके लिए न तो किसी डॉक्टर द्वारा रेफर स्लिप दी जाती है और न ही डिस्चार्ज स्लिप। वहीं, हैरानी की बात यह भी है वार्ड के बाहर सिक्योरिटी गार्ड तो बैठा है, लेकिन ऐसे मामलों में कोई चेकिंग नहीं की जाती है।

आर्थिक नुकसान -सिविल को नहीं मिल रहा आयुष्मान का लाभ- सिविल में गर्भवती के एंटी नेटल चेकअप से लेकर डिलीवरी तक कोई भी शुल्क नहीं लिया जा रहा है, क्योंकि, इसका पैसा आयुष्मान योजना के तहत अस्पताल इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से अस्पताल के खाते में डाला जात है, लेकिन इस योजना का लाभ भी निजी अस्पताल ही ले रहे हैं, क्योंकि डिलीवरी से पहले ही आशा वर्कर गर्भवती को निजी अस्पताल ले जाती हैं। बता दें मौजूदा समय में गायनी वार्ड में 5 के करीब ही मरीज दाखिल हो रहे हैं जबकि यह संख्या 8 से 10 रहती थी।

पर्ची और फाइल बनवाने दूसरी बिल्डिंग में जाना पड़ता है 

-जच्चा-बच्चा वार्ड में इमरजेंसी में भी अगर दिन के समय किसी मरीज ने चेकअप कराना है तो उसे सबसे पहले अस्पताल में मेन बिल्डिंग से पर्ची और अस्पताल मे दाखिल होने के लिए फाइल भी बनवाने जाना पड़ता है। इसी दौरान कई मरीज के परिजनों को आशा और प्राइवेट एंबुलेंस के ड्राइवर दूसरे अस्पताल मे ले जाने के लिए मना लेते हैं। इसके अलावा अगर मरीज को दवा या अन्य किसी टेस्ट के लिए पर्ची कटवानी पड़ती है तो उसे वहीं जाना पड़ता है। यह समस्या विभाग में कई सालों से है, लेकिन इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

मरीज को बाहर जाने से रोकेंगे : गायनी हेड -गायनी की हेड और एसएमओ डॉ. कुलविंदर कौर ने कहा कि स्टाफ के साथ मीटिंग की जाएगी और सुनिश्चित करेंगे कि बिना रेफरेंस या डिस्चार्ज स्लिप के कोई मरीज बाहर न जाए। मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को विभाग में गार्ड बढ़ाने, विभाग के अधीन ही पर्ची सिस्टम और फार्मेसी के सुझाव दिए जाएंगे, ताकि मरीजों को समस्या न हो।

एंबुलेंस ड्राइवरों को सिविल सेबाहर किया-मेडिकल सुपरिटेंडेंट 

डॉ. परमिंदर कौर का कहना है कि अस्पताल में बिना किसी काम के अस्पताल में मौजूद रहने वाले प्राइवेट एंबुलेंस को अस्पताल से बाहर किया जा चुका है। इसके अलावा मरीज के बुलाने पर ही एंबुलेंस अस्पताल में आएगी और मरीज लेकर तुरंत चली जाएगी।

बठिंडा में डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब ने फूंकी पंजाब सरकार की अर्थी


बठिंडा
। डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब की तरफ से वीरवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बस स्टैंड के बाहर पंजाब सरकार की अर्थी फूंक रोष प्रदर्शन किया गया। इससे पहले टीचर होम से लेकर शहर में रोष मार्च करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। 

इस मौके पर डीटीएफ के जिला प्रधान रेशम सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार कर्मचारियों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं, जिनमें डीए की बकाया जारी करना,6वां वित्त कमीशन लागू करना, पुरानी पेंशन बहाल करना मुख्य मांगें है। सरकार षडयंत्र के तहत नई शिक्षा नीति 2020 के तहत व आलुवालिया कमेटी की शिक्षा विरोधी नीति को लागू करने की फिराक में है। शिक्षा विभाग को एक कंपनी की तरह चलाने के लिए अधिकारी, शिक्षा शासि्त्र की ओर से स्लेबस को दरकिनार कर फर्जी आंकड़ों से शिक्षा का बेड़ा गरक कर रही है। 

विद्यारि्थयों व अध्यापकों पर मानसिक व आरि्थक बोझ डालकर उनका शोषण किया जा रहा है, जिससे डीटीएफ कतई बरदाश्त नहीं करेगी। पंजाब सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में जो वायदें किए थे, उसे भाग रही है जिनमें 4500 व 205 ईटीटी अध्यापकों को और 6060 मास्टर कैडर की 4 वरि्षय मामलों को लटकाया जा रहा है। अध्यापकों व लैक्रारों की तरक्कीयों को भी जानबूझ कर रोका जा रहा है। सरकार की इस नीतियों के खिलाफ अध्यापकों में रोष है, जिसके चलते सरकार की अर्थी फूंक प्रदर्शन किया गया।

 वहीं डीटीएफ के जिला सचिव बलजिंदर सिंह, वित्त सचिव अनिल भट्ट ने बताया कि स्कूल को आम दिनों जैसे खोलने के बाद भी आनलाइन व आफलाइन शिक्षा करवानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों पर मानसिक बोझ व विद्यार्थियों पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। बिना वित्ती मदद से प्राइमरी स्कूलों में पीडीएफ भेजकर पेपर लेने के कहा जा रहा है। शिक्षा सचिव की तरफ से 100 प्रतिश्त नतीजे देने का बोझ भी डाला जा रहा है। जिले के उपप्रधान परविंदर सिंह, सचिव गुरप्रीत सिंह खेमुआणा ने कहा कि शिक्षा विभाग मास्टर काडर से लेक्चर मुख्य अध्यापकों की पद उन्नतियों, ईटीटी से मास्टर काडर की तरक्कियां करवाने के लिए महंगाई की किशतें जारी करवाने की मांग की गई।

------

सिविल सर्जन बठिंडा ने 11 सेहत कर्मियों को किया सम्मानित


बठिडा:
सेहत विभाग की तरफ से परिवार नियोजन प्रोग्राम में अच्छी कार्यगुजारी करने वाले 11 सेहत कर्मियों को सम्मानित किया गया। सिविल सर्जन दफ्तर में आयोजित कार्यक्रम में सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो ने उन्हें सार्टिफिकेट प्रदान किए।


डा. ढिल्लो ने कहा कि समाज की अच्छी सेहत के लिए जरूरी है कि हर वर्ग के व्यक्ति को परिवार नियोजन तहत दी जाने वली सेहत सेवाओं के बारे में जागरूक किया जाए। अगर देश की आबादी नियंत्रित होगी, तो हर व्यक्ति को अच्छी खुराक व अच्छी सेहत व शिक्षा सेवाएं मिल सकती हैं। इस मौके पर जिला परिवार भलाई अफसर डा. गुरदीप सिंह, सहायक सिविल सर्जन डा. अनुमपा शर्मा, एमएमओ डा. एसएस गिल, जिला मास मीडिया आफिसर जगतार सिंह बराड़ व बीसीसी नरिदर कुमार उपस्थित थे। 

द मिलेनियम स्कूल ने जिला स्तरीय शूटिग चैंपियनशिप में जीते छह पदक 

बठिंडा। द मिलेनियम स्कूल के छात्रों ने श्री मुक्तसर साहिब में आयोजित ओपन जिला स्तरीय शूटिग चैंपियनशिप में छह पदक जीते। चैंपियनशिप में सौ से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इसमें ग्यारहवीं कक्षा के अरमान सिंह बराड़ और हकुमत सिंह जटाना ने स्वर्ण पदक और रजत पदक, महताब सिंह ढिल्लों ने रजत पदक, सातवीं कक्षा की अनुपाल कौर ने रजत पदक, आठवीं कक्षा की सुमनप्रीत कौर ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सभी विजेताओं को राज्य स्तरीय शूटिग चैंपियनशिप के लिए चुना गया है जो मोहाली में 14 से 21 फरवरी तक होगी। स्कूल की प्रधानाचार्या डा.संगीता सक्सेना ने सभी विजेता खिलाड़ियों तथा कोच सूरज कुमार को बधाई दी। आंगनबाड़ी यूनियन संगत ब्लाक की मीटिग हुई आल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन ब्लाक संगत की मीटिग ब्लाक प्रधान लाभ कौर पथराला की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर किसान आंदोलन का समर्थन भी किया गया। ब्लाक प्रधान लाभ कौर ने कहा कि जल्द ही किसानों के हक में प्रोग्राम किया जाएगा। यहां परमजीत कोर, वीरपाल कौर, सोनू कौर, कमल कुमारी, रानी कौर, प्रवीन बाला, सुरिदर कौर आदि उपस्थित थीं।

बठिंडा के परसराम नगर में पंजाब नेशनल बैंक में लगी आग, रिकार्ड जला


बठिडा:
परसराम नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक (ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स) में वीरवार शाम अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड के आधा दर्जन कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पता चला है कि आग में बैंक का काफी रिकार्ड जल गया है। स्टाफ इसका हिसाब लगाने में जुट गया है।


वीरवार शाम करीब साढ़े छह बजे बैंक में धुआं उठता देख लोगों ने फायर ब्रिगेड कार्यालय को सूचना दी। एसएफओ गुरमेल सिंह के नेतृत्व में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन अंधेरा होने और बिल्डिग में धुंआ भर जाने के कारण आग पर काबू पाने में काफी दिक्कत हुई। गुरमेल सिंह ने बताया कि आग पर काबू पाने में एक घंटा लग गया। आग शार्ट सर्किट से लगने का अनुमान है। आग से बैंक के एसी, गोदरेज की अलमारी पर रखा रिकार्ड, सीलिग और अन्य उपकरण जल गए हैं। उधर, बैंक के मैनेजर ने कहा कि आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका अभी पता लगाया जा रहा है। घर में घुसकर हमला, तीन लोगों पर केस दर्ज थाना सिटी रामपुरा पुलिस ने घर में घुसकर हमला करने के आरोप में तीन लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस के पास चमकौर सिंह निवासी रामपुरा मंडी ने शिकायत दी कि विक्की निवासी भाईरूपा, रंजीत सिंह, ज्ञानी निवासी रामपुरा मंडी के साथ उनका झगड़ा चल रहा था। इसी रंजिश में उक्त लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर गत दो फरवरी को उसके घर में दाखिल हुए और हमला कर उसे घायल कर दिया। रामपुरा सिटी पुलिस ने तीनों आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

गुरु ग्रंथ की बेअदबी का मामला:CBI ने पंजाब पुलिस को सौंपी फाइलें, CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अकालियों को आड़े हाथों लिया



  • 12 अक्टूबर 2015 को बरगाड़ी के गुरुद्वारा साहिब के पास बिखरे पवित्र स्वरूप के पन्ने देख फैला था लोगों में रोष
  • तीन न्यायिक जांच आयोगों, राज्य की पुलिस और CBI की गहन माथापच्ची के बावजूद समंजस की स्थिति

चंडीगढ़/फरीदकोट। पंजाब में सवा 5 साल पुराने गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले की फाइलें CBI ने आखिर पंजाब पुलिस के हवाले कर दी। इसकी जानकारी पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अकालियों को आड़े हाथों लिया है। बकौल कैप्टन, भाजपा गठबंधन से अकाली दल के अलग होने के कुछ ही महीने के बाद इस मामले के कागज हमें सौंपना यह साबित करता है कि हरसिमरत कौर बादल ने जांच में रुकावट डाली हुई थी। हमारी पुलिस इस घटना के दोषियों का पता लगाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

मामला चर्चा में आया तो शुरू हुआ था प्रदर्शन का सिलसिला

पृष्ठभूमि के अनुसार 1 जून 2015 को दोपहर के एक से दो बजे के बीच बरगाड़ी से करीब पांच किलोमीटर दूर गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला में स्थित गुरुद्वारा साहिब से रहस्यमय अंदाज में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूप चोरी हो गए थे। तीन महीने के बाद 25 सितंबर 2015 को बरगाड़ी के गुरुद्वारा साहिब के पास सफेद कागज पर पंजाबी में हाथ से लिखे दो पोस्टर लगे मिले थे, जिस पर काफी अभद्र भाषा में इन स्वरूपों की चोरी में डेरा का हाथ होने की बात लिख सिख संगठनों को खुला चैलेंज किया गया था। इस घटना के करीब 17 दिनों के बाद 12 अक्टूबर को सुबह माथा टेकने गांव बरगाड़ी के गुरुद्वारे में गए लोगों को गांव के गुरुद्वारा साहिब के आसपास नालियों व सड़क पर बिखरे श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूप के पन्ने मिले।

मामला चर्चा में आया तो पुलिस कार्रवाई से पहले ही बड़ी संख्या में सिख संगठनों के नेताओं ने पहले बरगाड़ी व फिर कोटकपूरा के मेन चौक पर आकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुछ ही घंटों में हजारों सिख संगत का जमावड़ा लग गया। इसीके साथ ही पंजाब के कई हिस्सों में इस बेअदबी के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हो गया।

घटना के दो दिन के बाद 14 अक्टूबर को पुलिस ने पहले कोटकपूरा के मेन चौक में व बाद में कोटकपूरा बठिंडा रोड पर गांव बहबल कला में प्रदर्शन कर रही संगत पर फायरिंग कर दी। बहबल कलां में फायरिंग से गांव सरांवा वासी गुरजीत सिंह व बहबल खुर्द वासी कृष्ण भगवान सिंह की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि करीब दो दर्जन प्रदर्शनकारी व करीब एक दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गए। आज तक बरगाड़ी बेअदबी कांड व उसके बाद का बहबल कलां गोली कांड प्रशासन व पंजाब सरकार के गले की फांस बना हुआ है।

बरगाड़ी मोर्चे के बाद शुरू हुई डेरा प्रेमियों की धरपकड़

बरगाड़ी में हुई श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटना की उच्च स्तरीय जांच के लिए तत्कालीन अकाली भाजपा सरकार ने घटना के दो दिन बाद 16 अक्टूबर 2015 को उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस जोरा सिंह के नेतृत्व में एक न्यायिक आयोग का गठन कर मामले की जांच के आदेश दिए। सिख संगठन सिख फार ह्यूमन राइट्स ने सरकार द्वारा गठित आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए 27 दिसंबर 2015 को अपने स्तर पर सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जस्टिस मार्कंडेय काटजू के नेतृत्व में एक अन्य जांच आयोग का गठन कर दिया।

जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने अपनी रिपोर्ट फरवरी 2016 में दे दी जिसे तत्कालीन सरकार ने मानने से इन्कार कर दिया। जस्टिस जोरा सिंह ने अपनी रिपोर्ट 30 जून 2016 को सरकार को दी लेकिन तत्कालीन अकाली सरकार ने इसे भी लेने से इन्कार कर दिया। 16 मार्च 2017 को हुए पंजाब विधान सभा चुनावों के बाद कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद फिर से जांच शुरू हुई व सरकार ने 14 मार्च 2017 को जस्टिस रणजीत सिंह के नेतृत्व में एक जांच आयोग का गठन कर जांच शुरू करवाई।

1 जून 2018 को सिख संगठनों ने बरगाड़ी की अनाज मंडी में मोर्चा लगा दिया। इस मोर्चा के शुरू होते ही डेरा प्रेमियों की धरपकड़ शुरू हुई। वहीं करीब एक वर्ष से ज्यादा चली जांच के बाद जस्टिस रणजीत सिंह आयोग ने 30 जून 2018 को अपनी रिपोर्ट सरकार को दी। इसमें बेअदबी के मामलों में डेरा की भूमिका पर संदेह जताया गया था।

असमंजस में लटकी है घटना की जांच

यह घटना तीन न्यायिक जांच आयोगों, राज्य की पुलिस और CBI की गहन माथापच्ची के बावजूद भी अभी तक असमंजस की स्थिति में है। उच्च स्तरीय जांच व आयोग के बावजूद अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि हकीकत में घटना को किसने अंजाम दिया व इसके लिए जिम्मेदार कौन है। अलबत्ता पिछले पांच वर्ष से यह मुद्दा पंजाब की राजनीति के लिए एक बड़ा खेल मैदान बना हुआ है।

कैप्टन ने लगाए ये गंभीर आरोप

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार आने से पहले कोटकपूरा में बेअदबी कांड हुआ था। हमने सत्ता में आने के बाद विधानसभा में रेजुलेशन पास किया था कि यह कागज वापस किए जाएं, लेकिन बार-बार केंद्र सरकार टालती रही। उस समय केंद्र में बैठी हरसिमरत कौर भी चाहती थी कि यह कागज वापस न किए जाएं। जिन्होंने भी यह बेअदबी कांड किया है, उनको कभी भी बख्शा नहीं जाएगा।


जैक ने डीएलएड (ईटीटी) की योग्यता फिर से 12वीं करने के लिए सरकार का धन्यवाद किया


बठिंडा।
पंजाब की 13 एसोसिएशनों के आधारित ज्योइंट एसोसिएशन आफ कालेंजिस (जैक) ने एक मीटिंग दौरान जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने ईटीटी की योग्यता जो बीए हो चुकी थी, उसको फिर से 12वीं कर दिया है।

यह उल्लेखनीय है कि पंजाब में 115 प्राइवेट ईटीटी संस्थाएं और 15 सरकारी डाईट है जिनमें 12वीं के बाद विद्यार्थी ईटीटी करके प्राइमरी अध्यापक बनते थे। यह योग्यता एनसीटीई ने निर्धारित की थी। पर शिक्षा विभाग पंजाब ने इसी साल इसकी योग्यता को बीए कर दिया। जिस कारण किसी भी संस्था में दाखिले नहीं हो रहे थे, क्योंकि वीएड की योग्यता भी बीए है।

पिछले दिनों जैक की हाई पावर कमेटी के साथ हुई मीटिंग जिसकी प्रधानगी वित्त मंत्री सरदार मनप्रीत सिंह बादल ने की और जिसमें सरदार चरणजीत सिंह चन्नी, श्री तृप्तरंजिद्र बाजवा, सरदार साधु सिंह धर्मसोत, श्री राजकुमार वेरका और चिफ सचिव श्री सुरेश कुमार जी के अलावा अलग-अलग विभागों के सचिव मौजूद थे।

डा. अंशु कटारीया, को-चेयरमैन, जैक , चेयरमैन, र्आयन्स ग्रुप ने जानकारी देते हुए बताया कि जैक के प्रधान जगजीत सिंह धुरी ने ईटीटी का मुद्दा दलीलों सहित हाई पावर कमेटी के आगे उठाया और निवेदन किया कि पंजाब की ईटीटी संस्थाएं बंद होने से बचा ली जाए। जिसका नोटिस लेते हुए सुरेश कुमार जी ने मोके पर ही निवेदन पत्र लेकर उसका निपटारा करने के आदेश दे दिए। इन आदेशों के तहत ही ईटीटी की योग्यता फिर से बाहरवी की गई। इस मौके बीएड और ईटीटी एसोसिएशन के प्रतिनिधि निर्मल सिंह, जसनीक सिंह और सतविंदर सिंह ने सरकार का विशेष तौर पर धन्यवाद किया और कॉलेजों को बधाई दी।



इस मौके जैक के मुख्य सरंक्षक सतनाम सिंह संधू; सरपरस्त सरदार मंजीत सिंह; सरपरस्त सरदार चरणजीत सिंह वालिया; प्रधान जगजीत सिंह; चेयरमैन गुरमीत सिंह धालीवाल; उप-प्रधान निर्मल सिंह; को-चेयरमैन डा अंशु कटारिया; उप- प्रधान जसनीक सिंह; सतविंदर सिंह; महासचिव सुखमंदर सिंह चॅठा; फाइनेंस सचिव सिमांशु गुप्ता और सचिव राजेंद्र सिंह धनोआ ने पंजाब सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया।

ਆਰਸੇਟੀ ਵੱਲੋਂ ਡੈੱਫ ਅਤੇ ਡੰਬ ਸਕੂਲ ਨੂੰ ਲੋੜੀਂਦਾ ਸਮਾਨ ਕਰਵਾਇਆ ਮੁਹੱਈਆ


ਬਠਿੰਡਾ।
ਸਟੇਟ ਬੈਂਕ ਆਫ ਇੰਡੀਆ ਪੇਂਡੂ ਸਵੈ ਰੁਜ਼ਗਾਰ ਸਿਖਲਾਈ ਸੰਸਥਾ (ਆਰਸੈਟੀ)  ਦੇ ਜਨਰਲ ਮੈਨੇਜਰ (ਐੱਫ.ਆਈ.ਐੱਮ.ਐੱਮ. ਨੈੱਟਵਰਕ)  ਸ਼੍ਰੀ ਚੰਦਰ ਸ਼ੇਖਰ ਸ਼ਰਮਾ ਅਤੇ ਡਿਪਟੀ ਜਨਰਲ ਮੈਨੇਜਰ(ਐੱਫ.ਆਈ.ਐੱਮ.ਐੱਮ. ਨੈੱਟਵਰਕ)  ਸ਼੍ਰੀ ਵਿਪਿਨ ਗੁਪਤਾ ਵੱਲੋਂ ਸਥਾਨਕ ਮਹੰਤ ਗੁਰਬੰਤਾ ਦਾਸ, ਡੈੱਫ ਅਤੇ ਡੰਬ ਸਕੂਲ ਦਾ ਦੌਰਾ ਕੀਤਾ। ਇਹ ਸਕੂਲ ਜ਼ਿਲਾ ਪ੍ਰਸਾਸ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਲੋੜਾਂ ਵਾਲੇ ਬੱਚਿਆਂ ਲਈ ਚਲਾਇਆ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ।

             ਇਸ ਮੌਕੇ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਤੌਰ ’ਤੇ ਚੰਡੀਗੜ ਤੋਂ ਪਹੁੰਚੇ ਸਟੇਟ ਬੈਂਕ ਆਫ ਇੰਡੀਆ ਦੇ ਜਨਰਲ ਮੈਨੇਜਰ ਸ਼੍ਰੀ ਚੰਦਰ ਸ਼ੇਖਰ ਸ਼ਰਮਾ ਵੱਲੋਂ ਸਟੇਟ ਬੈਂਕ ਆਫ ਇੰਡੀਆ ਦੀ ਕਮਿਊਨਿਟੀ ਸਰਵਿਸ ਬੈਂਕਿੰਗ ਸਕੀਮ ਅਧੀਨ ਸਕੂਲ ਦੇ ਪਾਰਕ ਵਿੱਚ ਬੱਚਿਆਂ ਦੇ ਬੈਠਣ ਲਈ 6 ਬੈਂਚ, ਕੰਪਿਊਟਰ ਲੈਬ ਲਈ 40 ਬੈਟਰੀਆਂ ਮੁਹੱਈਆ ਕਰਵਾਈਆਂ ਗਈਆਂ ਜਿਸ ਨਾਲ ਕੰਪਿਊਟਰ ਲੈਬ ਸੁਚਾਰੂ ਰੂਪ ਨਾਲ ਚੱਲਣ ਲੱਗ ਗਈ। ਇਸ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਸਮਾਰਟ ਕਲਾਸਾਂ ਲਈ 5 ਲੈਕਚਰ ਸਟੈਂਡ, 9 ਕੁਰਸੀਆਂ, ਸਕੂਲ ਦੇ ਡਾਇਨਿੰਗ ਰੂਮ ਦੇ ਵਿੱਚ ਵਰਤੋਂ ਲਈ ਮੈਟ ਆਦਿ ਦਿੱਤੇ ਗਏ। ਉਨਾਂ ਵੱਲੋਂ ਕੋਰੋਨਾ ਬਿਮਾਰੀ ਦੇ ਮੱਦੇਨਜ਼ਰ ਆਧੁਨਿਕ ਸੈਨੀਟਾਈਜਰ ਡਿਸਪੈਂਸਰ ਅਤੇ ਸੈਨੀਟਾਈਜਰ ਵੀ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਲਈ ਸਕੂਲ ਨੂੰ ਮੁਹੱਈਆ ਕਰਵਾਏ ਗਏ।

             ਇਸ ਦੌਰਾਨ ਜਨਰਲ ਮੈਨੇਜਰ ਸ਼੍ਰੀ ਚੰਦਰ ਸ਼ੇਖਰ ਸ਼ਰਮਾ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇਸ ਤਰਾਂ ਦੇ ਸਮਾਜ ਸੇਵਾ ਦੇ ਕੰਮਾਂ  ਲਈ ਸਟੇਟ ਬੈਂਕ ਆਫ ਇੰਡੀਆ ਹਮੇਸ਼ਾ ਤਿਆਰ ਰਹਿੰਦਾ ਹੈ ਅਤੇ ਭਵਿੱਖ ਵਿੱਚ ਵੀ ਇਹੋ ਜਿਹੇ ਕੰਮ ਕਰਦਾ ਰਹੇਗਾ। ਸਟੇਟ ਬੈਂਕ ਆਫ ਇੰਡੀਆ ਦੁਆਰਾ ਕੀਤੀ ਗਈ ਇਸ ਸਹਾਇਤਾ ਲਈ ਸਕੂਲ ਪਿ੍ਰੰਸੀਪਲ ਸ਼੍ਰੀਮਤੀ ਮਨਿੰਦਰ ਕੌਰ ਵਲੋਂ ਬੈਂਕ ਦਾ ਧੰਨਵਾਦ ਕੀਤਾ ਗਿਆ।

             ਇਸ ਮੌਕੇ ਖੇਤਰੀ ਪ੍ਰਬੰਧਕ (ਐੱਫ.ਆਈ.ਐੱਮ.ਐੱਮ.) ਸ਼੍ਰੀ ਪਵਨ ਕੁਮਾਰ ਗੋਇਲ, ਸਟੇਟ ਬੈਂਕ ਆਫ ਇੰਡੀਆ ਦੇ ਹੋਰ ਅਧਿਕਾਰੀ ਅਤੇ ਆਰਸੈੱਟੀ ਦਾ ਸਮੂਹ ਸਟਾਫ ਵੀ ਹਾਜ਼ਰ ਸੀ।

ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਸਰਕਾਰੀ ਸਕੂਲਾਂ ਦਾ ਪੱਧਰ ਉੱਚਾ ਚੁੱਕਿਆ, ਸਰਕਾਰ ਨੌਜਵਾਨਾਂ ਦੇ ਰਹੀ ਹੈ ਸਰਕਾਰੀ ਨੌਕਰੀਆਂ - ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਬਾਦਲ


ਬਠਿੰਡਾ। 
ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਨੇ ਕਿਹਾ ਹੈ ਕਿ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਸਰਕਾਰੀ ਸਕੂਲਾਂ ਦਾ ਪੱਧਰ ਉੱਚਾ ਚੁੱਕਣ ਲਈ ਵਚਨਬੱਧ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਸਰਕਾਰੀ ਸਕੂਲਾਂ ਦੀਆਂ ਇਮਾਰਤਾਂ ਤੇ ਕਰੋੜਾਂ ਰੁਪਏ ਖਰਚ ਕਰਕੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਕਾਇਆ ਕਲਪ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ ਜਦੋਂ ਕਿ ਲਾਈਨੋਂ ਪਾਰ ਖੇਤਰ ਅੰਦਰ ਸਕੂਲਾਂ ਸੰਜੇ ਨਗਰ, ਪਰਸ ਰਾਮ ਨਗਰ, ਉੱਦਮ ਸਿੰਘ ਨਗਰ ਆਦਿ ਉੱਪਰ ਕਰੋੜਾਂ ਰੁਪਏ ਖਰਚ ਕਰਕੇ ਸਾਰੀਆਂ ਸਹੂਲਤਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾ ਰਹੀਆਂ ਹਨ । ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਗਰੀਬ ਬਸਤੀਆਂ ਅੰਦਰ ਸਰਕਾਰੀ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ ਮਿਆਰ ਨੂੰ ਉੱਚਾ ਚੁੱਕਿਆ ਗਿਆ ਹੈ ਤਾਂ ਜੋ ਗ਼ਰੀਬ ਪਰਿਵਾਰਾਂ ਦੇ ਬੱਚੇ ਸਸਤੀ ਤੇ ਸੌਖੀ ਪੜ੍ਹਾਈ ਕਰ ਕੇ ਅੱਗੇ ਵਧ ਸਕਣ ।


ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੌਜਵਾਨਾਂ ਲਈ ਰੁਜ਼ਗਾਰ ਦੇ ਸਾਧਨ ਪੈਦਾ ਕਰ ਰਹੀ ਹੈ ਜਿਸ ਤਹਿਤ ਪਹਿਲਾਂ ਹੀ ਰੁਜ਼ਗਾਰ ਮੇਲੇ ਲਾ ਕੇ ਲੱਖਾਂ ਨੌਜਵਾਨਾਂ ਨੂੰ ਨੌਕਰੀਆਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਗਈਆਂ ਹਨ ਉੱਥੇ ਹੀ ਹੁਣ ਸਰਕਾਰੀ ਨੌਕਰੀਆਂ ਕੱਢੀਆਂ ਜਾ ਰਹੀਆਂ ਹਨ। ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਵੀਰਵਾਰ ਨੂੰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਵਿੱਚ ਖੜ੍ਹੇ ਹੋਏ ਕਾਂਗਰਸੀ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦੇ ਹੱਕ ਵਿੱਚ ਚੋਣ ਪ੍ਰਚਾਰ ਕਰਨ ਲਈ ਪੁੱਜੇ ਹੋਏ ਸਨ ਜਿਸ ਦੌਰਾਨ ਉਨ੍ਹਾਂ  ਅੱਜ ਬਠਿੰਡਾ ਵਿੱਚ ਵਾਰਡ ਨੰ. 1 ਤੋਂ ਕਾਂਗਰਸੀ ਉਮੀਦਵਾਰ ਮਨਜੀਤ ਕੌਰ ਸੰਧੂ , ਵਾਰਡ ਨੰ.44 ਤੋਂ ਕਾਂਗਰਸੀ ਉਮੀਦਵਾਰ ਇੰਦਰਜੀਤ ਸਿੰਘ , ਵਾਰਡ ਨੰ. 23 ਤੋਂ ਕਾਂਗਰਸੀ ਉਮੀਦਵਾਰ ਕਿਰਨ ਰਾਣੀ  , ਵਾਰਡ ਨੰ. 46 ਤੋਂ ਕਾਂਗਰਸੀ ਉਮੀਦਵਾਰ ਰਤਨ ਰਾਹੀ ,ਵਾਰਡ ਨੰ. 5 ਤੋਂ ਕਾਂਗਰਸੀ ਉਮੀਦਵਾਰ ਸੋਨੀਆ ਬਾਂਸਲ ,ਵਾਰਡ 39 ਤੋਂ ਪੁਸ਼ਪਾ ਰਾਣੀ ਦੇ ਹੱਕ ਵਿੱਚ ਹੋਈ ਚੋਣ ਸਭਾਵਾਂ ਨੂੰ ਸੰਬੋਧਨ ਕੀਤਾ।



ਇਸ ਮੌਕੇ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਨੇ ਬੋਲਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸ਼ਹਿਰ ਦਾ ਵਿਕਾਸ ਹੋਰ ਤੇਜੀ ਨਾਲ ਅਗੇ ਵਧੇ ਇਸ ਕਰਕੇ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਦਾ ਸਾਥ ਦੇਣਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਵਾਰਡਾਂ ਵਿੱਚ ਕਾਂਗਰਸੀ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਨੂੰ ਭਰਵਾਂ ਹੁੰਗਾਰਾ ਮਿਲ ਰਿਹਾ ਹੈ।

ਇਸ ਮੌਕੇ ਵੱਖ ਵੱਖ ਵਾਰਡਾਂ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਸੀਨੀਅਰ ਕਾਂਗਰਸੀ ਆਗੂ ਜੈਜੀਤ ਸਿੰਘ ਜੌਹਲ,ਅਰੁਣ ਵਧਾਵਨ, ਟਹਿਲ ਸਿੰਘ ਸੰਧੂ ,ਅਸ਼ੋਕ ਕੁਮਾਰ,  ਰਾਜਨ ਗਰਗ, ਰਤਨ ਰਾਹੀ, ਵਿਪਨ ਮੀਤੂ, ਸੁਨੀਲ ਬਾਂਸਲ ਵੀ ਹਾਜ਼ਰ ਰਹੇ।

पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय ने विशेषज्ञ व्याख्यान और नुक्कड नाटक का आयोजन करके विश्व कैंसर दिवस मनाया


बठिंडा:
पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय ने विशेषज्ञ व्याख्यान और नुक्कड़ नाटक का आयोजन करके विश्व कैंसर दिवस मनाया। इस अवसर पर, विश्वविद्यालय के एनएसएस सेल ने कुलपति प्रो. राघवेंद्र प्रसाद तिवारी के संरक्षण में 'कैंसर: एक वैश्विक चुनौती' विषय पर एक आमंत्रित व्याख्यान की मेजबानी की। इस सत्र के मुख्य वक्ता एम्स नई दिल्ली के मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग से पद्मश्री डॉ. ललित कुमार थे। विश्वविद्यालय के संकाय और छात्रों ने ऑनलाइन मंच के माध्यम से इस व्याख्यान में भाग लिया। इसके अलावा, कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।



कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस समन्वयक प्रो. मोनिषा धीमान द्वारा स्वागत भाषण के साथ हुई जिसमें उन्होंने बताया कि विश्व कैंसर दिवस साल 2000 से मनाया जा रहा है और इसका उद्देश्य कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि विश्व कैंसर दिवस के लिए इस वर्ष की थीम “मैं हूं और मैं रहूंगा' है। इसके बाद, डॉ. सब्यसाची सेनापति ने अतिथि वक्ता का परिचय दिया।



प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए, पद्मश्री डॉ. ललित कुमार ने बताया कि हर साल कैंसर के रोगियों में लगातार वृद्धि के कारण यह बीमारी एक वैश्विक चुनौती बन गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 20 वर्षों में, भारत की प्रमुख कैंसर रजिस्ट्रियों के अनुसार पेट, फेफड़े,  स्तन, अंडाशय, प्रोस्टेट आदि से संबंधित कैंसर के मामलों में वृद्धि दर्ज की है और ज्यादातर मामलों में इस बीमारी का समय पर पता लगने पर इसका सफल इलाज संभव हो सकता है। उन्होंने कहा कि कैंसर के प्रमुख कारणों में धूम्रपान और तंबाकू का सेवन, अस्वास्थ्यकर आहार, गतिहीन जीवन शैली, रेडिएशन, वायरस और संक्रमण शामिल हैं। उन्होंने कैंसर के जोखिम को कम करने के लिए फाइबर युक्त स्वस्थ आहार का सेवन करने और नियमित व्यायाम द्वारा फिट रहने की सलाह दी। अपने व्याख्यान के दौरान, डॉ. ललित ने विभिन्न उपचारों और दवाओं पर भी चर्चा की जो कैंसर के उपचार में प्रभावी साबित हुई हैं।


डीन इंचार्ज एकेडमिक्स प्रो आर.के. वुसरिका ने विद्वतापूर्ण व्याख्यान देने के लिए मुख्य वक्ता की सराहना की। उन्होंने डाक्टरों, वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं से कैंसर से लड़ने और इसके वैश्विक प्रभाव को कम करने के लिए कम लागत वाली बेहतर उपचार पद्धति खोजने के लिए सहयोगी अनुसंधान परियोजनाओं पर काम करने की अपील की। व्याख्यान के बाद, एनएसएस स्वयंसेवकों ने विश्वविद्यालय परिसर में एक नुक्कड नाटक का प्रदर्शन किया, जिसे सभी ने सराहा। अंत में, डॉ. प्रीति खेतपाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

जालंधर में बिजली की तारों में लिपटी चाइना डोर पकड़ने से 90 फीसद झुलसा 12 साल का बच्चा, हालत गंभीर

 


जालंधर। यहां सूर्या एंक्लेव से बड़ी खबर आ रही है। प्रतिबंधित चाइना डोर के कारण एक और बच्चे की जान पर बन आई है। 12 साल का बच्चा एंक्लेव के साथ झांसी नगर में बिजली की तारों में लपटी चाइना डोर की चपेट में आकर 90 फीसद तक झुलस गया है। उसके साथ दो और बच्चे भी घायल हुए हैं। बच्चे का नाम अकुश बताया जा रहा है, उसे गंभीर हालत में लुधियाना के डीएमसी रेफर किया गया है। अन्य दोनों बच्चों को सिविल अस्पताल जालंधर में भर्ती करवाया गया है।

बताया जा रहा है कि अंकुश घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था। तभी उसने बिजली की तार में लिपटी चाइना डोर का एक छोर छू लिया। बिजली का जोरदार झटका लगने से वह बुरी तरह झुलस गया। उसके पास पतंग उड़ा रहे दो और बच्चे भी घायल हुए हैं। घटना के बाद एरिया की पार्षद शैली खन्ना भी मौके पर बच्चे के परिवार के पास पहुंची और उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। पार्षद शैली खन्ना समेत अन्य लोगों ने कहा कि वह डीसी घनश्याम थोरी से चाइना डोर बेचने वालों पर मामला दर्ज करने की मांग करेंगे।

बच्चे की हालत गंभीर, डीएमसी लुधियाना रेफर

सिविल अस्पताल के डा. रंजोत के अनुसार तेज करेंट लगने से अंकुश 90 प्रतिशत तक जल गया है। फिलहाल उसकी जान बचाकर डीएमसी लुधियाना रेफर कर दिया गया है।

नहीं थम रही चाइना डोर की बिक्री

जिला प्रशासन की ओर से चाइना डोर बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद इसके जानलेवा चाइना डोर की बिक्री रुक नहीं रही है। पुलिस की नाक के नीचे लगातार पतंक दुकानदार इसे बेच रहे हैं। पहले भी कई बच्चे और अन्य लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। वहीं, अगर पुलिस कार्रवाई भी करती है तो कमजोर कानून के कारण  दुकानदार बच निकलता है।

अमृतसर में एनआइए की दबिश, ISI के इशारे पर काम कर रहे प्रापर्टी डीलर के घर से ड्रग मनी व 120 जिंदा कारतूस बरामद


अमृतसर।
 पंजाब के अमृतसर स्थित लोहारका रोड पर गली नंबर 7 के पास राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency NIA) दबिश दी। यहां आइएसआइ एजेंट व कुख्यात तस्कर रंजीत सिंह चीता के इशारे पर काम करने वाले मनप्रीत सिंह के घर से एनआइए ने 20 लाख की ड्रग मनी, 120 जिंदा कारतूस और हेरोइन पैक करने वाले दर्जनों लिफाफे बरामद किए हैं। हालांकि मनप्रीत सिंह पुलिस को गच्चा देकर फरार होने में कामयाब हो गया। 

एनआइए की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि उक्त छापामारी जम्मू कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के लिए काम करने वाले हिलाल अहमद वागये (अप्रैल 2020) की हुई गिरफ्तारी की कड़ी में की गई है। एनआइए की जांच में सामने आया है कि कुछ महीने पहले पकड़े गए कुख्यात तस्कर व पाकिस्तान की खतरनाक एजेंसी आइएसआइ के लिए काम करने वाले रंजीत सिंह उर्फ चीता के आदेश पर मनप्रीत सिंह अपनी आइ-20 और वरना कार में हेरोइन, हथियार और ड्रग मनी ठिकाने लगा रहा था।

आरोपित मुख्य रूप से हेरोइन के कारोबार में हवाला कारोबार को अंजाम दे रहा था। बटाला के तेजा खुर्द गांव निवासी मनप्रीत सिंह कुछ समय पहले विदेश से लौटा है। लगभग आठ महीने पहले उसने अमृतसर के लोहरका रोड निवासी महेश शर्मा से कोठी किराये पर ली थी। आरोपित ने मकान मालिक को बताया था कि वह प्रापर्टी डीलर का काम करता है और अमृतसर में बसना चाहता है।

इसके बाद आरोपित मनप्रीत सिंह ने लोहरका रोड पर रहते हुए 534 किलो हेरोइन मामले में पुलिस को वांछित व हरियाणा में छिपे बैठे रंजीत सिंह उर्फ चीता (अब जेल में बंद) के आदेश पर हेरोइन व हथियारों की खेप ठिकाने लगाने का कारोबार शुरू कर दिया। हालांकि इस दौरान आरोपित रंजीत सिंह को सुरक्षा एजेंसियां लगातार तलाश कर रहीं थी। एनआइए के मुताबिक आरोपित रंजीत सिंह चीता के जम्मू-कश्मीर में मारे गए हिजबुल कमांडर रियाज अहमज नायकू से भी नजदीकियां बन गईं थी।

हिलाल अहमद वागये को अमृतसर (सदर) पुलिस ने 22 अप्रैल 2020 को ट्रक और 32 लाख की ड्रग मनी सहित काबू किया था। हिलाल अहमद अपने आका नायकू के लिए पंजाब के तस्करों से ड्रग मनी लेकर जम्मू-कश्मीर के आतंकी सगठनों को फंडिग किया करता था। पुलिस ने उक्त कड़ी में रंजीत सिंह चीता की गिरफ्तारी से पहले उसके चचेरे भाई इकबाल सिंह उर्फ शेरा को भी धर लिया था।

फ्लश में हेरोइन बहाने की आशंका

किराये की कोठी पर रहने वाले मनप्रीत सिंह को भनक लग गई थी कि एनआइए उसके घर पर छापामारी करने वाली है। जब एनआइए की टीम उसके घर के बाहर पहुंची तो आरोपित और उसके परिवार ने दरवाजा ही नहीं खोला। एनआइए को इसके लिए पुलिस की सहायता लेनी पड़ी। आशंका जताई जा रही है कि मनप्रीत सिंह ने भागने से पहले हेरोइन की भारी मात्रा को फ्लश कर दिया है। इसकी भनक लगते ही एनआइए ने घर के सीवरेज खुलवाए और सख्ती से जांच की। लेकिन वहां से कुछ नहीं मिला।

जूनियर फुटबाल लीग टूर्नामेंट बठिंडा में अंडर 17 में खेल स्टेडियम की टीम पहली नंबर में रही


बठिंडा.
जूनियर फुटबाल लीग टूर्नामेंट बठिंडा में अंडर 17 में खेल स्टेडयम की टीम पहली नंबर में रही। इसमें हरकिशन स्कूल की टीम दूसरे नंबर पर जबकि सेंट जोसेफ स्कूल की टीम तीसरे नंबर पर रही। कोच मनजिंदर सिंह, डीएससो परमिंदर सिंह, स्टेनो नरिंदर सिंह, बालीवाल कोच हरप्रीत कौर ने विजयी टीम को बधाई दी है। दून इंटरनेशनल स्कूल के स्टूडेंट तमसजीत सिंह ने जोरदार गेम दखाई। इसके चलते दशर्कों ने दांतो तलें अंगुलियां दबा ली। 


जूनियर फुटबाल लीग टूर्नामेंट बठिंडा में अंडर 17 कोच मनजिंदर सिंह, डीएसो परमिंदर सिंह, स्टेनो नरिंदर सिंहस बालीवाल कोच हरप्रीत कौर ने विजयी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से नौजवानों को शारीरिक व मानसिक तौर पर विकसित करने में काफी सहयोग मिलता है। इसके लिए जरूरी है कि खिलाड़ियों को खेलों के प्रति उत्साहित किया जाए।

मेडल दिखाते दून इंटरनेशनल स्कूल के स्टूडेंट तमसजीत सिंह वही विजेता टीम।

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 26 Nov 2024

HOME PAGE