बठिडा: सेहत विभाग की तरफ से परिवार नियोजन प्रोग्राम में अच्छी कार्यगुजारी करने वाले 11 सेहत कर्मियों को सम्मानित किया गया। सिविल सर्जन दफ्तर में आयोजित कार्यक्रम में सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो ने उन्हें सार्टिफिकेट प्रदान किए।
डा. ढिल्लो ने कहा कि समाज की अच्छी सेहत के लिए जरूरी है कि हर वर्ग के व्यक्ति को परिवार नियोजन तहत दी जाने वली सेहत सेवाओं के बारे में जागरूक किया जाए। अगर देश की आबादी नियंत्रित होगी, तो हर व्यक्ति को अच्छी खुराक व अच्छी सेहत व शिक्षा सेवाएं मिल सकती हैं। इस मौके पर जिला परिवार भलाई अफसर डा. गुरदीप सिंह, सहायक सिविल सर्जन डा. अनुमपा शर्मा, एमएमओ डा. एसएस गिल, जिला मास मीडिया आफिसर जगतार सिंह बराड़ व बीसीसी नरिदर कुमार उपस्थित थे।
द मिलेनियम स्कूल ने जिला स्तरीय शूटिग चैंपियनशिप में जीते छह पदक
बठिंडा। द मिलेनियम स्कूल के छात्रों ने श्री मुक्तसर साहिब में आयोजित ओपन जिला स्तरीय शूटिग चैंपियनशिप में छह पदक जीते। चैंपियनशिप में सौ से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इसमें ग्यारहवीं कक्षा के अरमान सिंह बराड़ और हकुमत सिंह जटाना ने स्वर्ण पदक और रजत पदक, महताब सिंह ढिल्लों ने रजत पदक, सातवीं कक्षा की अनुपाल कौर ने रजत पदक, आठवीं कक्षा की सुमनप्रीत कौर ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सभी विजेताओं को राज्य स्तरीय शूटिग चैंपियनशिप के लिए चुना गया है जो मोहाली में 14 से 21 फरवरी तक होगी। स्कूल की प्रधानाचार्या डा.संगीता सक्सेना ने सभी विजेता खिलाड़ियों तथा कोच सूरज कुमार को बधाई दी। आंगनबाड़ी यूनियन संगत ब्लाक की मीटिग हुई आल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन ब्लाक संगत की मीटिग ब्लाक प्रधान लाभ कौर पथराला की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर किसान आंदोलन का समर्थन भी किया गया। ब्लाक प्रधान लाभ कौर ने कहा कि जल्द ही किसानों के हक में प्रोग्राम किया जाएगा। यहां परमजीत कोर, वीरपाल कौर, सोनू कौर, कमल कुमारी, रानी कौर, प्रवीन बाला, सुरिदर कौर आदि उपस्थित थीं।
No comments:
Post a Comment