बठिंडा. जिला पुलिस ने गत वीरवार को विभिन्न मारपीट के अलग-अलग मामलों में एक सरपंच समेत सात लोगों पर मामला दर्ज किया है। दोनों ही मामलों में मारपीट की वजह पुरानी रंजिश है। फिलहाल किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस ने मामले की अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना कैंट पुलिस को शिकायत देकर मंजीत कौर निवासी गांव भुच्चो कलां ने बताया कि गत 23 जनवरी को आरोपित सोमा सिंह, रवि सिंह, हरभजन सिेंह व जग्ग सिंह निवासी गांव भुच्चो कलां ने उसकी व उसकी बहू जसविंदर कौर के साथ मारपीट की और उन्हें घायल कर दिया। मारपीट की वजह पुराना झगड़ा था। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह थाना सिटी रामपुरा पुलिस को शिकायत देकर राजविंदर सिंह निवासी गिदड़बाहा जिला मुक्तसर साहिब ने बताया कि गत तीन फरवरी को वह अपने पूरे परिवार के साथ अपनी बहन वीरपाल कौर पत्नी रोशन सिंह के घर गांव महाराज में आया हुआ था। इस दाैरान आरोपित सरपंच सुखमंदर सिंह, संदीप सिंह व हरविंदर सिंह निवासी कोठे टलावाली महाराज उसके बहन के घर में दाखिल हुए और उसके भांजे हरपिंदर सिंह व उसके साथ मारपीट की और उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
मोटरसाइकिल की टक्कर से एक घायल, केस दर्ज
बठिंडा. गांव कराड़वाला में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार युवक ने दूसरे मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मारकर घायल कर दिया। थाना सदर रामपुरा पुलिस ने घायल व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर रंजीत सिंह निवासी गांव कोठे महिमा पूहला ने बताया कि गत चार फरवरी को वह अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव कराड़वाला की तरफ जा रहा था। इस दौरान आरोपित मलकीत सिंह निवासी गांव बुगर अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर तेज रफ्तार से आया और उसके मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर उसे घायल कर दिया। हादसे में जहां उसके मोटरसाइकिल का नुक्सान हो गया, वहीं उसे भी चोट लगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।-
नशा तस्करी के आरोप में दो महिला समेत पांच गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने गत शुक्रवार को विभिन्न जगहों से दो महिला समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 6720 नशीली गोलियां, 8 किलो भुक्की चूरा पोस्त व 40 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद की है। पकड़े गए सभी तस्करों के खिलाफ विभिन्न थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना कोटफत्ता के एसआइ मदन गोपाल के मुताबिक गत दिनों वह पुलिस टीम के साथ गांव गहरी बारा सिंह लिंक रोड पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने शक के आधार पर आरोपित राजा सिंह निवासी गांव चनारथल को रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 6720 नशे की गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं दूसरी तरफ थाना संगत के एएसआइ दर्शन सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव पथराला से आरोपित महिला मुख्तियार कौर निवासी गांव पथराला व जसविंदर कौर निवासी गांव मांगेआणा हरियाणा को आठ किलो भुक्की चूरा पोस्त समेत गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना संगत के एएसआइ अर्जुन सिंह ने नाकाबंदी के दौरान गांव जस्सी बाग वाली के बस स्टैंड के पास से बिना नंबर प्लेट वाली अल्टाे कार से 40 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद कर आरोपित जसवीर सिंह व अमनदीप सिंह निवासी गांव बहमण दीवाना को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।
No comments:
Post a Comment