बठिडा: परसराम नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक (ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स) में वीरवार शाम अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड के आधा दर्जन कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पता चला है कि आग में बैंक का काफी रिकार्ड जल गया है। स्टाफ इसका हिसाब लगाने में जुट गया है।
वीरवार शाम करीब साढ़े छह बजे बैंक में धुआं उठता देख लोगों ने फायर ब्रिगेड कार्यालय को सूचना दी। एसएफओ गुरमेल सिंह के नेतृत्व में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन अंधेरा होने और बिल्डिग में धुंआ भर जाने के कारण आग पर काबू पाने में काफी दिक्कत हुई। गुरमेल सिंह ने बताया कि आग पर काबू पाने में एक घंटा लग गया। आग शार्ट सर्किट से लगने का अनुमान है। आग से बैंक के एसी, गोदरेज की अलमारी पर रखा रिकार्ड, सीलिग और अन्य उपकरण जल गए हैं। उधर, बैंक के मैनेजर ने कहा कि आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका अभी पता लगाया जा रहा है। घर में घुसकर हमला, तीन लोगों पर केस दर्ज थाना सिटी रामपुरा पुलिस ने घर में घुसकर हमला करने के आरोप में तीन लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस के पास चमकौर सिंह निवासी रामपुरा मंडी ने शिकायत दी कि विक्की निवासी भाईरूपा, रंजीत सिंह, ज्ञानी निवासी रामपुरा मंडी के साथ उनका झगड़ा चल रहा था। इसी रंजिश में उक्त लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर गत दो फरवरी को उसके घर में दाखिल हुए और हमला कर उसे घायल कर दिया। रामपुरा सिटी पुलिस ने तीनों आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment