रामपुरा फूल: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के पैतृक नगर मेहराज में नामांकन पत्रों की जांच के बाद विभिन्न कारणों के चलते पांच वार्डों में पांच शिअद तथा दो आप प्रत्याशियों सहित इक्कीस प्रत्याशियों के नामांकन रद कर दिए गए। इसके चलते उक्त पांचों वार्डों बाकी बचे प्रत्याशियों के निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है। उधर इससे गुस्साए शिअद कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार बाद दोपहर सत्तापक्ष पर नामांकन रद्द करवाने कारण आरोप लगाते हुए हल्का विधायक एवं राजस्व मंत्री का पुतला फूंका।इसके अलावा अपना नामांकन रद होने के खिलाफ वार्ड नंबर नौ की शिअद प्रत्याशी जसविदर कौर ने इसके खिलाफ माननीय उच्च न्यायालय में जाने की बात कही है। नगर पंचायत मेहराज के पूर्व अध्यक्ष तथा सीनियर शिअद नेता हरिद्र मेहराज ने कहा खुद मुख्यमंत्री के पैतृक नगर में अपनी संभावित हार के भय से सत्तापक्ष द्वारा उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। सत्तापक्ष के इशारे पर प्रशासन द्वारा शिअद प्रत्याशी वार्ड नंबर चार से निर्मल सिह, वार्ड नंबर आठ से बलवीर सिंह, वार्ड नंबर 9 से जसविदर कौर और वार्ड नंबर 11 से सुखदेव कौर और वार्ड नंबर 12 से गुरचेत सिंह का नामांकन रद कर दिया गया। शिअद द्वारा उक्त मामले की शिकायत जिला उपायुक्त बठिडा को भी दी गई है। सोमवार तक मामले का समाधान न होने पर जिला उपायुक्त बठिडा के कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। शिअद ने जलाए मंत्री गुरप्रीत कांगड़ के पुतले नगर पंचायत कोठा गुरु के शिअद उम्मीदवारों के नामांकन रद करने के खिलाफ शिअद वर्करों द्वारा कांग्रेस मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ का पुतला जलाया गया। शिअद नेता मनिदर सिंह नंदी, सुखमंदर सिंह सरां व बलौर सिंह बाठ ने आरोप लगाए कि कांग्रेस नगर पखयत चुनाव में हार को लेकर डरी हुई थी। इसी आज उनके नामांकन रद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उनके नामांकन बिना किसी कारण के रद किए गए हैं। इस मौके पर अमर सिंह पूर्व सरपंच व सेम खान भी मौजूद थे।
मलूका में कांग्रेस के सात प्रत्याशी निर्विरोध चुने, शिअद ने फूंका कांगड़ का पुतलानगर पंचायत मलूका में कांग्रेस के साथ प्रत्याशी निर्विरोध चुने जाने और शिअद प्रत्याशियों के नामांकन रद होने के मामले को लेकर पूर्व शिअद मंत्री सिकंदर सिंह मलूका ने कांग्रेस के मंत्री गुरप्रीत कांगड़ के ईशारे पर नामांकन रद करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने जिले के डीसी को मांगपत्र सौंप कर मामले की जांच कर उम्मीदवारों को दोबारा से चुनाव लड़ाने के लिए कहा है। इंसाफ न मिलने की सूरत में उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने व सरकार और प्रशासन के खिलाफ रोष मुजाहरे करने की चेतावनी दी है।
पूर्व शिअद मंत्री सिकंदर सिंह मलूका ने कांग्रेस मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने हार के डर से नामांकन पत्र रद करा दिए हैं। मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने शिअद उम्मीदलारों की यकीनी जीत होने के डर से सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर नामांकन रद कराए हैं। अगर ऐसे ही नामांकन रद कराने थे तो चुनाव करने का ड्रामा करने की क्या जरूरत थी। सरकार को सीधे ही अपने उम्मीदवारों को नामजद कर लेना चाहिए था। रामपुरा फूल हल्के के मलूका नगर पंचायत में से सात, भगता भाईका में दो, कोठा गुरु से चार, मेहराज से पांच व भाईरूपा से चार उम्मीदवारों के अलावा कई आजाद उम्मीदवारों के नामांकन पर हास्यप्रद इतराज लगा कर नामांकन रद कर दिए गए हैं।
डीसी को सौंपे मांग पत्र में मलूका ने कहा कि वह तुरंत इस मामले की जांच करवाएं और जिन उम्मीदवारों के नामांकन रद किए गए हैं, उनकी दोबारा पड़ताल कर उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने की मंजूरी दी जाए। अगर प्रशासन द्वारा उनको इंसाफ न दिया गया तो उनको मजबूरन हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा। इसके अलावा सरकार व प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किए जाएंगे। घर में पानी आता नहीं, बिल कैसे बकाया
मलूका ने कहा कि मेहराज से शिअद के उम्मीदवार के कागज पानी के बिल के बकाया का एतराज लगा कर रद किए गए हैं जबकि उक्त व्यक्ति के घर तक पानी की सप्लाई ही नहीं जाती। इसके अलावा एक उम्मीदवार के नामांकन घर के बाहर अवैध थड़े के निर्माण का इतराज लगा कर रद किए गए हैं, जबकि उक्त उम्मीदवार का घर अपनी जमीन में खेतों में बनाया हुआ है।