शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

रामा मंडी नगर कौंसिल के वार्ड नं 4 से कांग्रेस के विक्की कुमार को मिल रहा लोगों का भरपूर समर्थन


रामा मंडी, 6 फरवरी.
शहर के वार्ड नं 4 से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विक्की कुमार के द्वारा लगातार चुनावी प्रचार किया जा रहा है उनके प्रचार में गांव कन्क्वाल के सरपंच बूटा सिंह और सीनियर कांग्रेस नेता रामकृष्ण कांगड़ा कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ चल रहे हैं।

कांग्रेस पार्टी के हल्का इंचार्ज खुशबाज सिंह जटाना के द्वारा उनके चुनावी दफ़्तर के उद्घाटन के समय बड़ी संख्या में उनके समर्थक और वार्ड निवासी मौजूद थे।इस मौके पर संबोधित करते हुए खुशबाज सिंह जटाना ने कहा कि कांग्रेस सरकार के द्वारा पिछले चार सालों से लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं और यह कार्य आगे भी निरंतर ऐसे ही जारी रहेंगे।


उन्होंने कहा कि पहले विपक्षी पार्टियों के नगर कौंसिल में काबिज होने के चलते विकास कार्यों में कई तरह की मुश्किलें आ रहीं थीं लेकिन फिर भी उनके और सरकार के द्वारा विकास कार्यों के लिए कई प्रयास किये गए थे लगातार शहर को ग्रांट जारी की जाती रही।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी शहर के सभी 15 वार्डों में जीत दर्ज करके शहर की नुहार को बदलेगी।वहीं शिरोमणी अकाली दल को उस समय बड़ा झटका लगा जब पूर्व पार्षद अंगूरी देवी और पप्पी देवी पत्नी विजय कुमार के समर्थकों ने जिनमें बलकौरी देवी,धन्नपति देवी,नीलम रानी,गीता रानी,सपना देवी,कृष्णा देवी,नत्थू राम,गोरा सिंह,संजय कुमार,राज कुमार और पूनम रानी कांग्रेस का दामन थाम लिया।इस मौके पर हरजिंदर सिंह सरपंच फूलोखारी,प्रताप सिंह, जग्गी सिद्ध और पिंदर चहल मौजूद थे।

कैप्शन.दफ़्तर का उद्घाटन करते खुशबाज जटाना और कांग्रेस में शामिल होते अकाली दल के कार्यकर्ता।

वार्ड नंबर 42 से आप उम्मीदवार डा. सुखचरण बराड़ ने कहा बड़े बदल के लिए चुनाव में वोट डालेंगे लोग, हर वार्ड में चल रही आप की लहर


  • वार्ड नंबर 42 का विकास आप ही करवाएंगी, अकाली-कांग्रेस ने जीत हासिल कर लोगों को किया गुमराह 
  • बड़े बदल के लिए नौजवानों व महिलाओं नेे कस ली है कमर, डा. बराड़ के पक्ष में चल रही है लहर

बठिंडा। नगर निगम चुनावों में वार्ड नंबर 42 से आम आदमा पार्टी के उम्मीदवार सुखचरण सिंह बराड़ को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। आम आदमी पार्टी नगर निगम चुनावों में कांग्रेस व अकाली दल को विभिन्न वार्ड में कड़ी टक्कर दे रही है। वही वार्ड नंबर 42 से चुनाव मैदान में उतरे डा. सुखचरण सिंह बराड़ का कहना है कि नगर निगम चुनाव में नौजवान वर्ग, महिलाओं व आम नागरिक तबदीली के लिए काम कर रहे हैं। इस बात बदल के चलते नगर निगम चुनावों में अधिकतर सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे व नगर निगम में उनका मेयर बनेगा। विधानसभा चुनावों से पहले भी राजनीति दल भ्रम फैला रहे थे कि आप के उम्मीदवार जीत हासिल नहीं करेंगे लेकिन लोगों ने आम आदमा पार्टी के पक्ष में भारी मतदान कर पूरी स्थिति को ही बदल दिया था। वही बदल की आंधी नगर निगम चुनाव में चल रही है। चुनाव प्रचार के दौरान नौजवान वर्ग व महिलाएं भारी तादाद में घरों से बाहर आ रही है व आप को जीत दिलवाने के लिए दिन रात काम कर रही है। वार्ड नंबर 42 में विरोधी दलों ने भी कहना शुरू कर दिया है कि आप के उम्मीदवार कड़ी टक्कर दे रहे हैं। लोग सत्ताधारी दल की गुंडागर्दी से परेशान है व खुलकर कुछ कहने से डर रहे हैं लेकिन अंदरखाते वह बठिंडा नगर निगम में बड़ा बदलाव लाने का फैसला कर चुके हैं व उन्हें वार्ड में भारी मतों से जीत हासिल होगी। डा. सुखचण सिंह बराड़ समाज सेवी होने के साथ विभिन्न संगठनों में जिम्मेवारी निभा रहे हैं व उनका इलाके में अच्छा रसुख है व लोग उन्हें पसंद करते हैं। लोगों में अच्छी पैठ होने के साथ एक इमानदार समाज सेवी व डाक्टर होने के चलते लोग उनके पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।    

फिलहाल डा. सुखचरण सिंह बराड़ की  चुनाव प्रचार मुहिम ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। वार्ड में गली-मुहल्लों में घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगने के साथ चुनाव के बाद इलाके की नुहार बदलने का वायदे किए जा रहे हैं। नौजवानों के दिलो की धड़कन बन चुके डा. सुखचरण सिंह बराड़ के पक्ष में इलाके के लोग सुबह से देर सांय तक चुनाव कर रहे हैं। डा. सुखचरण सिंह बराड़ ने वार्ड में आयोजित बैठक के दौरान वायदा किया कि इलाके में सबसे बड़ी समस्या सीवरेज, सड़क व पानी की है। वही इलाके में नौजवानों को रोजगार देने के लिए तेजी से काम किया जाएगा। नगर निगम में ही ऐसे साधन पैदे किए जाएंगे जिससे नौजवानों को रोजगार मिले। वही जरूरतमंद बच्चों को बेहतर निशुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था की जाएगी ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। सरकारी स्कूलों को मार्डन स्कूलों में तबदील करने के साथ वहां पढने वाले बच्चों को वर्दी से लेकर कापी-किताबे व अन्य जरूरी साजों सामान फ्री में दिया जाएगा। 

उक्त सभी वायदों को चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी  पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि अकाली दल व कांग्रेस के समय में नीले कार्ड सिर्फ राजनीतिक दलों के चेहतों के बने जबकि जरूरतमंद परिवार को आज भी राशन व पेंशन नहीं मिल रही है। आम आदमी पार्टी लोगों की इन तमाम समस्याओं का पहल के आधार पर हल करेगी। उन्होंने वायदा किया कि आप जो कहती है उसे करके दिखाती है। दिल्ली में तमाम विरोध के बावजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के किए सभी वायदों को पूरा किया। लोगों के जीवन स्तर में सुधाार लेकर आए। रोजमर्जा की चीजों को सस्ता किया। बिजली-पानी-सीवरेज के बिलों को माफ किया। वर्तमान में बठिंडा नगर निगम इंकम बढाने के दूसरे साधनों की तलाश करने की बजाय आम लोगों पर टैक्सों का बोझ डाल रहा है। अकाली दल से लेकर कांग्रेस ने हर पांच साल बाद नगर कौंसिल व अब नगर निगम में राज किया लेकिन व्यवस्था में आज तक तबदीली नहीं लाई गई है। लोगों को 20 से 30 हजार रुपए तक के पानी व सीवरेज के बिल भेजे जा रहे हैं। कई इलाकों में सीवरेज डले एक साल भी नहीं हुआ है लेकिन उन्हें पिछले पांच साल से सीवरेज व पानी के बिल बनाकर दिए जा रहे हैं। यही हालत बिजली बिलों व हाउस टैक्स को लेकर है। इन तमाम टैक्सों से लोगों को राहत दी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह आम आदमा पार्टी पर विश्वास कर उन्हें विजयी बनाए। उन्होंने जो वायदे उनके साथ किए है उन सभी को पहल के आधार पर हल करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में आम आदमा पार्टी के पक्ष में हवा चल रही है। लोग कांग्रेस के झूठे वायदों व अकाली दल की हवाई बातों पर विश्वास नहीं कर रहे हैं व तीसरे विकल्प की तलाश कर रहे हैं। वर्तमान में लोगों के सामने तीसरा विकल्प आप है जिसका नगर निगम में मेयर बनने जा रहा है। बठिंडा में पहले आप अपना मेयर बनाएंगी व इसके बाद साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में आप की सरकार बनेगी। इसमें बठिंडा को विकसित, व्यवस्थित व तरक्की की राह पर चलने वाले शहर बनाया जाएगा। शुक्रवार को डा. सुखचरण सिंह बराड़ के पक्ष में एक दर्जन से अधिक जनसभाएं विभिन्न गलियों में  आयोजित की गई वही सुबह डोर टू डोर मुहिम भी चलाई जिसमें लोगों ने उन्हें भारी समर्थन देकर जीताने का वायदा किया। 

पंजाब में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए 8183 उम्मीदवार मैदान में, 92 निर्विरोध चुने


चंडीगढ़/जालंधर।
Punjab Local Body Elections: पंजाब में स्‍थानीय निकाय चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं और उम्‍मीदवार चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। स्थानीय निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवार तय हो गए हैं। राज्‍य में अब इन चुनावों में 8183 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। 92 उम्‍मीदवाराें को निर्विरोध चुना गया है।

राज्‍य में मतदान 14 फरवरी को होगा। राज्य की 109 नगर पालिकाओं और आठ नगर निगमों में चुनाव होने हैं। शुक्रवार को नामांकनों की छंटनी और नाम वापसी के पास 19 जिलों में 8183 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं, जबकि 92 वार्डो में जनप्रतिनिधियों का चयन निर्विरोध किया गया। तीन जिलों में अभी उम्मीदवारों की अंतिम संख्या का आंकड़ा प्राप्त नहीं हो पाया है।

मोहाली में सर्वाधिक 901 उम्मीदवार उतरे, चुनाव निशान आवंटित, मतदान 14 फरवरी को

सबसे ज्यादा 901 उम्मीदवार मोहाली जिले से हैं। वहीं, फिरोजपुर जिले से सर्वाधिक 42 वार्डो में निर्विरोध चयन हुआ है। इसके बाद बठिंडा से 33 जन प्रतिनिधि सर्वसम्मति से चुने गए। चुनाव प्रचार 12 फरवरी शाम पांच बजे तक किया जा सकेगा। 14 फरवरी को मतदान होगा, जबकि मतगणना 17 फरवरी को होगी। राज्य में 145 रिटर्निग अफसर और 145 सहायक रिटìनग अफसर तैनात किए गए हैं। 30 आइएएस व पीसीएस को चुनाव आब्जर्वर नियुक्त किया गया है।

नामांकन वापसी के बाद स्थिति

जिला- कुल उम्मीदवार- निर्विरोध चुने

  • फरीदकोट- 376- 01
  • बरनाला- 284- 00
  • फाजिल्का- 458- 00
  • पटियाला- 438- 01
  • नवांशहर- 186- 00
  • संगरूर- 624- 02
  • तरनतारन- 105- 05
  • जालंधर- 416- 1
  • लुधियाना- 490- 1
  • पठानकोट- 266- 00
  • फाजिल्का-704- 00
  • मानसा- 309- 00
  • मोहाली- 901- 00
  • फतेहगढ़ साहिब- 338- 4
  • गुरदासपुर- 607- 1
  • फिरोजपुर- 241 42
  • अमृतसर- 295- 00
  • बठिंडा- 769- 33
  • फरीदकोट 376- 0

ट्रैक्टर परेड में हिंसा भड़काने वाला सिंघु लौटा:किसानों के चक्काजाम से पहले एक लाख का इनामी लक्खा सिंघु बॉर्डर आया, बोला- पंजाब ही आंदोलन की अगुआई करे


नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड में हिंसा भड़काने का आरोपी लक्खा सिधाना किसानों के देशव्यापी चक्काजाम से पहले पंजाब से दिल्ली लौट आया। लक्खा ने शुक्रवार शाम सिंघु बॉर्डर से ही सोशल मीडिया पर लाइव किया। उसने कहा कि पंजाब को ही इस किसान आंदोलन की अगुआई करनी चाहिए। उसने किसान नेताओं से भी अपील की है कि किसी को भी 32 जत्थेबंदियों की कमेटी से बाहर ना किया जाए।

सिधाना पर ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर तिरंगे के अपमान का भी आरोप है। उस पर एक लाख रुपए का इनाम है।

दो किसान नेताओं को कमेटी से हटाने पर ऐतराज जताया
लक्खा ने लाइव के दौरान कहा, 'पता चला है कि सुरजीत सिंह फूल और एक अन्य किसान नेता को कमेटी से बाहर कर दिया गया है, जो गलत है। सरकार से बातचीत होने पर सभी को एक साथ जाना है। कमेटी को छोटा नहीं करना है। अभी एक रहने का समय है। एक साथ रहकर लड़ने की जरूरत है। आपसी गिले-शिकवे बाद में सुलझाते रहेंगे। अभी ऐसी कोई गलती नहीं करनी है जिससे आंदोलन टूट जाए। ये पंजाब के अस्तित्व और आने वाली नस्लों की लड़ाई है। अगर इस बार हार गए तो पंजाब सदियों पीछे चला जाएगा।'

सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर पुलिस को कर रहा चैलेंज
पुलिस लगातार आरोपी सिधाना को ढूंढने का दावा कर रही है, लेकिन वह बार-बार सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर पुलिस को चैलेंज कर रहा है। उसने दो दिन पहले पंजाब में एक गुरुद्वारे से भी वीडियो जारी किया था। इसमें उसने कहा था कि वो दिल्ली से पंजाब आया है। वीडियो में उसने अपील की है कि 6 फरवरी को हर घर से लोग बड़ी संख्या में पंजाब की सड़कों पर उतरें और अपनी ताकत दिखाएं।

आंदोलन के मंच पर राजनेताओं को जगह ना देने की सलाह
लक्खा ने गाजीपुर बॉर्डर का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह वहां किसान आंदोलन का मंच राजनेताओं का ठिकाना बनता जा रहा है, वह गलत है। सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर इस तरह से किसी भी राजनीतिक दल के नेताओं को एंट्री न दें।

बठिंडा में मेरिटोयिस स्कूल में दस से लगेंगी 12वीं कक्षा की कक्षाएं, विद्यार्थियों को कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य किया


बठिडा:
शिक्षा विभाग की तरफ से राज्य के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल खोलने के बाद अब दस फरवरी से मेरिटोरियस स्कूल खोलने का भी फैसला ले लिया गया है। हालांकि अभी सिर्फ 12वीं कक्षा की क्लासें ही लगाई जाएंगी। इससे पहले नौ फरवरी को बच्चों को होस्टल में बुला लिया जाएगा, जबकि 10 फरवरी से आफलाइन क्लासें शुरू हो जाएंगी। जिले के मेरिटोरियस स्कूल में 12वीं कक्षा के 476 विद्यार्थी हैं। वहीं, स्कूल आने वाले विद्यार्थियों को कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य किया गया है। ऐसे में हर बच्चे को स्कूल आने से पहले कोरोना टेस्ट करवाना होगा। यह नियम स्कूल प्रिसिपल और स्टाफ पर भी लागू होगा। इसके अलावा स्कूल न आने वाले विद्यार्थियों की आनलाइन क्लास लगाई जाएगी। सरकार द्वारा यह फैसला आने वाले परीक्षाओं के मद्देनजर लिया गया है ताकि विद्यार्थियों को आने वाले आफलाइन परीक्षा की तैयारी करवाई जा सके। 

इन नियमों का कहना होगा पालन

  • - स्कूल आने से पहले कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी
  • - विद्यार्थियों को अपने साथ सैनिटाइजर, सात मास्क (वाशएबल), साबुन के छह पीस भी लेकर आने होंगे।
  • - स्कूल परिसर और कंटीन में शारीरिक दूरी का पालन करना होगा।
  • - होस्टल में भी सभी नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।
  • - स्कूल आने वाले विद्यार्थियों को 24 घंटे के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। होस्टल के कमरे में छह की जगह अब तीन बैड

जिले के मेरिटोरियस स्कूल में करीब 476 बच्चे हैं, जिनकी कक्षाएं शुरू की जाएंगी। इसके लिए होस्टल में भी इंतजाम किए जा रहे हैं। पहले होस्टल के एक कमरे में छह बैड होते थे, लेकिन अब तीन बैड कर दिए गए हैं ताकि विद्यार्थियों में करीब छह फीट की दूरी बनाई जा सके। वहीं इसकी पूरी जिम्मेदारी हास्टल वार्डन पर होगी और वह बच्चों से सभी नियमों का पालन करवाएगा। नहीं होगी सुबह और शाम की असेंबली

स्कूल में सुबह और शाम को असेंबली नहीं करवाई जाएगी। विद्यार्थियों को इमरजेंसी होने पर मात्र एक व्यक्ति ही मिल पाएगा, लेकिन वह भी कोविड-19 नेगेटिव का सर्टिफिकेट साथ लाकर ही मिल सकेगा। खाने के टेबल पर भी एकसाथ नहीं बैठेंगे बच्चे

होस्टल में वार्डन बच्चों के खाने के टेबल पर भी पूरा ध्यान रखेगा। बच्चों की शारीरिक दूरी बनाई जाएगी। इसके लिए एक बार में कुछ ही बच्चों को बुलाकर खाना खिलाया जाएगा। उनके जाने के बाद बाकी बच्चों को बुलाया जाएगा। इसके अलावा रोजाना काउंसलिग की जाएगी ताकि बीमार बच्चों का पता चल सके।

हमारी तरफ से स्कूल खोलने की पूरी तैयारी की जा रही है। शारीरिक दूरी रहे इस बात का भी ध्यान पूरा रखा जाएगा। हमारी तरफ से एक कमरे में छह की जगह तीन बैड लगा दिए गए हैं ताकि बच्चों में पूरी दूरी बनाई जा सके। इसके अलावा सिर्फ बारहवीं कक्षा ही बुलाई जाएगी।

- रूबी गुप्ता, प्रिसिपल मेरिटोरियस स्कूल

गांव मेहराज में पांच शिअद प्रत्यक्षियों के नामांकन रद, राजस्व मंत्री का पुतला फूंका वही मलूका में कांग्रेस के सात प्रत्याशी निर्विरोध चुने, शिअद ने फूंका कांगड़ का पुतला


रामपुरा फूल:
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के पैतृक नगर मेहराज में नामांकन पत्रों की जांच के बाद विभिन्न कारणों के चलते पांच वार्डों में पांच शिअद तथा दो आप प्रत्याशियों सहित इक्कीस प्रत्याशियों के नामांकन रद कर दिए गए। इसके चलते उक्त पांचों वार्डों बाकी बचे प्रत्याशियों के निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है। उधर इससे गुस्साए शिअद कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार बाद दोपहर सत्तापक्ष पर नामांकन रद्द करवाने कारण आरोप लगाते हुए हल्का विधायक एवं राजस्व मंत्री का पुतला फूंका।

इसके अलावा अपना नामांकन रद होने के खिलाफ वार्ड नंबर नौ की शिअद प्रत्याशी जसविदर कौर ने इसके खिलाफ माननीय उच्च न्यायालय में जाने की बात कही है। नगर पंचायत मेहराज के पूर्व अध्यक्ष तथा सीनियर शिअद नेता हरिद्र मेहराज ने कहा खुद मुख्यमंत्री के पैतृक नगर में अपनी संभावित हार के भय से सत्तापक्ष द्वारा उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। सत्तापक्ष के इशारे पर प्रशासन द्वारा शिअद प्रत्याशी वार्ड नंबर चार से निर्मल सिह, वार्ड नंबर आठ से बलवीर सिंह, वार्ड नंबर 9 से जसविदर कौर और वार्ड नंबर 11 से सुखदेव कौर और वार्ड नंबर 12 से गुरचेत सिंह का नामांकन रद कर दिया गया। शिअद द्वारा उक्त मामले की शिकायत जिला उपायुक्त बठिडा को भी दी गई है। सोमवार तक मामले का समाधान न होने पर जिला उपायुक्त बठिडा के कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। शिअद ने जलाए मंत्री गुरप्रीत कांगड़ के पुतले नगर पंचायत कोठा गुरु के शिअद उम्मीदवारों के नामांकन रद करने के खिलाफ शिअद वर्करों द्वारा कांग्रेस मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ का पुतला जलाया गया। शिअद नेता मनिदर सिंह नंदी, सुखमंदर सिंह सरां व बलौर सिंह बाठ ने आरोप लगाए कि कांग्रेस नगर पखयत चुनाव में हार को लेकर डरी हुई थी। इसी आज उनके नामांकन रद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उनके नामांकन बिना किसी कारण के रद किए गए हैं। इस मौके पर अमर सिंह पूर्व सरपंच व सेम खान भी मौजूद थे।


मलूका में कांग्रेस के सात प्रत्याशी निर्विरोध चुने, शिअद ने फूंका कांगड़ का पुतला

नगर पंचायत मलूका में कांग्रेस के साथ प्रत्याशी निर्विरोध चुने जाने और शिअद प्रत्याशियों के नामांकन रद होने के मामले को लेकर पूर्व शिअद मंत्री सिकंदर सिंह मलूका ने कांग्रेस के मंत्री गुरप्रीत कांगड़ के ईशारे पर नामांकन रद करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने जिले के डीसी को मांगपत्र सौंप कर मामले की जांच कर उम्मीदवारों को दोबारा से चुनाव लड़ाने के लिए कहा है। इंसाफ न मिलने की सूरत में उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने व सरकार और प्रशासन के खिलाफ रोष मुजाहरे करने की चेतावनी दी है।

पूर्व शिअद मंत्री सिकंदर सिंह मलूका ने कांग्रेस मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने हार के डर से नामांकन पत्र रद करा दिए हैं। मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने शिअद उम्मीदलारों की यकीनी जीत होने के डर से सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर नामांकन रद कराए हैं। अगर ऐसे ही नामांकन रद कराने थे तो चुनाव करने का ड्रामा करने की क्या जरूरत थी। सरकार को सीधे ही अपने उम्मीदवारों को नामजद कर लेना चाहिए था। रामपुरा फूल हल्के के मलूका नगर पंचायत में से सात, भगता भाईका में दो, कोठा गुरु से चार, मेहराज से पांच व भाईरूपा से चार उम्मीदवारों के अलावा कई आजाद उम्मीदवारों के नामांकन पर हास्यप्रद इतराज लगा कर नामांकन रद कर दिए गए हैं।

डीसी को सौंपे मांग पत्र में मलूका ने कहा कि वह तुरंत इस मामले की जांच करवाएं और जिन उम्मीदवारों के नामांकन रद किए गए हैं, उनकी दोबारा पड़ताल कर उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने की मंजूरी दी जाए। अगर प्रशासन द्वारा उनको इंसाफ न दिया गया तो उनको मजबूरन हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा। इसके अलावा सरकार व प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किए जाएंगे। घर में पानी आता नहीं, बिल कैसे बकाया

मलूका ने कहा कि मेहराज से शिअद के उम्मीदवार के कागज पानी के बिल के बकाया का एतराज लगा कर रद किए गए हैं जबकि उक्त व्यक्ति के घर तक पानी की सप्लाई ही नहीं जाती। इसके अलावा एक उम्मीदवार के नामांकन घर के बाहर अवैध थड़े के निर्माण का इतराज लगा कर रद किए गए हैं, जबकि उक्त उम्मीदवार का घर अपनी जमीन में खेतों में बनाया हुआ है।


बठिंडा नगर निगम चुनाव :निगम के चुनावी रण में 78 ने नामांकन लिए वापस, 50 वार्डों में 282 में मुकाबला, इनमें से 85 आजाद चेहरे


  • छह नगर कौंसिलों के 114 व 8 नगर पंचायतों में 177 ने वापस लिए नामांकन
  • बठिंडा। नगर निगम चुनाव के 50 वार्डों में अब 282 उम्मीदवार मैदान में हैं, शुक्रवार को नाम वापसी के दिन 78 उम्मीदवारों ने विदड्राल किया। हालांकि 362 ने नामजदगी पत्र भरे थे और स्क्रूटनी में 2 लोगों का पर्चा खारिज हो गया था। जिले की बठिंडा नगर निगम, 8 नगर पंचायत व 6 नगर कौंसिल में 769 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं जबकि 369 ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए। चुनाव में डटे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट कर दिए

    गए और कल से अनाउंसमेंट समेत जनसंपर्क के साथ चुनाव प्रचार में तेजी आएगी। चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक कांग्रेस के 6, भाजपा के 1, अकाली दल के 45, आम आदमी पार्टी के 6 तथा 20 आजाद उम्मीदवारों और कवरिंग कैंडीडेट ने अपने नाम वापस लिए जिसके बाद स्थिति स्पष्ट हो गई है, अब मैदान में कांग्रेस के 50, भाजपा के 39, अकाली दल के 50, आम आदमी पार्टी के 50, बसपा के 8 तथा 85 आजाद प्रत्याशी डटे हैं। बठिंडा में 17 जनरल, 19 महिला, 6 एससी, 6 एससी महिला व 2 बीसी वार्ड सहित कुल 50 वार्ड हैं।

    लहरा मुहब्बत नगर पंचायत के 7 वार्डों में सभी उम्मीदवार निर्विरोध रूप से जीते- जिले के अधीन पड़ती 6 नगर कौंसिल संगत, रामा, कोटफत्ता, भुच्चो मंडी, गोनियाना, मौड़ में 177 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए। अब कोठागुरु में 24, भगता में 35, मलूका में 14, भाईरूपा में 30, महराज में 46, मौड़ में 76, रामां में 57, भुच्चो मंडी में 35, नथाना में 30, गोनियाना में 54, संगत में 24, कोटशमीर में 24 तथा कोटफत्ता में 28 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वहीं लहरा मुहब्बत के 7 वार्डों में से 4 लोगों के नामांकन रद होने पर मैदान में बचे 7 सभी उम्मीदवार निर्विरोध घोषित किए गए।

    8 नगर पंचायत में 317 उम्मीदवार मैदान में -कोठागुरु, भगता, मलूका, भाईरूपा, महराज, नथाना, कोटशमीर, मौड़ में 114 नामांकन विदड्राल हुए। अब 317 उम्मीदवार बचे हैं।

    डिमांड के अनुसार नहीं मिला चुनाव चिन्ह -वार्ड 42 के आजाद प्रत्याशी गुरविंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने चुनाव निशान ट्रैक्टर, हल व टार्च की च्वाइस भरी थी, लेकिन उन्हें पेंडुलम दिया। वहीं वार्ड 44 के प्रत्याशी राजिंदर कुमार को भी मनमर्जी का चिन्ह नहीं मिला।

  • तलवंडी साबो/ गोनियाना मंडी: रामामंडी नगर कौंसिल की 14 फरवरी को होने जा रहे चुनाव के लिए स्थानीय चुनाव अधिकारी कम एसडीएम दफ्तर में कुछ कवरिग उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन पत्र वापिस लेने के उपरांत अब रामामंडी के कुल 15 वार्डों में 57 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। चुनाव अधिकारी के दफ्तर से मुहैया सूची मुताबिक कांग्रेस, शिअद और आप के करीब सभी वार्डो में उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे हुए हैं जबकि भाजपा की तरफ से तीन वार्डों 7, 12, 13 में अपने उम्मीदवार उतारे गए हैं। बसपा ने भी उम्मीदवार एक नंबर वार्ड और पांच नंबर वार्ड से उतारा है।

  • उधर गोनियाना मंडी से भी 54 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पहले कुल 77 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा था, लेकिन शुक्रवार को कुछ उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन पत्र वापिस लेने और कुछ नामांकन पत्र रद्द करने के बाद कुल 54 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। सूची अनुसार कांग्रेस के नौ वार्डों में, आप के 11 वार्डों, अकाली दल के दो वार्डों, भाजपा के तीन, बीएसपी का एक और आजाद के 28 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। अकाली सरकार ने कोई विकास नहीं किया: मनप्रीत वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने वार्ड नंबर 30 से कांग्रेस उम्मीदवार बलजिदर सिंह ठेकेदार के हक में चुनाव प्रचार किया। कहा कि अकाली सरकार ने कभी कोई विकास नहीं किया, लेकिन जब से कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है, तब से लगातार विकास काम किए जा रहे हैें। बठिडा शहर को तरक्की की तरफ लेकर जाने के लिए कांग्रेस सरकार हर प्रकार की कोशिशें कर रही है। अकाली सरकार ने पंजाब को अपने कार्यकाल के दौरान काफी पीछे धकेला है, लेकिन अब कांग्रेस की नीतियों के कारण पंजाब आने वाले समय में अन्य राज्यों से आगे निकलेगा।

पंजाब के कांट्रैक्‍ट खेती कानून में किसान को भी सजा का प्रविधान, भाजपा का शिअद व कांग्रेस पर सवाल


चंडीगढ़।
 कांग्रेस व अकाली दल केंद्रीय कृषि कानूनों को किसान विरोधी कहते हुए इनका विरोध तो कर रहे हैं जबकि हकीकत यह है कि पंजाब में जो कांट्रैक्ट फार्मिग एक्ट बना है उसमें तो किसान को सख्त सजा तक का प्रविधान है। संसद में केंद्रीय कृषि मंत्री मंत्री नरेंद्र तोमर ने इन्हीं प्रविधानों के कारण पंजाब के कांट्रैक्ट फार्मिंग एक्ट को लेकर कृषि कानूनों के कांग्रेस के विरोध पर सवाल उठाए हैं। हकीकत यही है कि अगर पंजाब के कांट्रैक्ट एक्ट की तुलना केंद्रीय कानून से की जाए तो कांग्रेस व अकाली दल का विरोध बेजा है।

पंजाब के कानून में किसान को हो सकती है जेल व पांच लाख जुर्माना, केंद्र के कानून में किसान को सजा नहीं

तत्‍कालीन प्रकाश सिंह बादल सरकार ने 2013 में पंजाब फार्मिंग कांट्रैक्ट एक्ट पारित किया था। इस एक्ट के तहत करार करने वाली कंपनी या किसान में से कोई भी कांट्रैक्ट को तोड़ता है तो एक महीने की कैद की सजा हो सकती है। व्यापारी के लिए एक महीने की सजा के साथ एक लाख रुपये जुर्माना या दोनों का प्रविधान है। इस जुर्माने की राशि दस लाख रुपये तक बढ़ाई जा सकती है। अगर किसान कांट्रैक्ट तोड़ता है तो उसे भी न्यूनतम पांच हजार रुपये जुर्माना होगा जिसे पांच लाख रुपये तक बढ़ाया जा सकता है। दूसरी ओर, केंद्र के कृषि कानून में किसान को सजा का का प्रविधान नहीं है।

अकाली सरकार ने बनाया, कांग्रेस सरकार ने भी नहीं किया उसे रद

दूसरी ओर पंजाब की कांग्रेस सरकार ने केंद्र के कृषि कानून के विरोध में तो विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर दिया लेकिन पहले से पंजाब में बने इस कानून को रद करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। इससे भी उसका दोहरा रवैया ही सामने आता है।

प्रदेश कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ से जब पूछा गया कि अगर केंद्र के कृषि कानूनों का कांग्रेस विरोध कर रही है तो क्या पंजाब में आपकी सरकार कांट्रैक्ट फार्मिंग एक्ट को रद करेगी तो उन्होंने कहा कि इस कानून के नियम ही पूर्व सरकार ने बनाए नहीं हैं, इसलिए यह एक्ट बना तो जरूर लेकिन लागू नहीं है। हमने तो तब भी इसका विरोध किया था जब अकाली-भाजपा सरकार ने इसे पारित करवाया था। उन्होंने कहा कि तोमर को यह भी स्पष्ट करना चाहिए था कि पंजाब में भी उनकी पार्टी की सरकार ने ही यह कानून बनाया था।

उधर शिरोमणि अकाली दल के नेता व पूर्व मंत्री डॉ दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि हमने जो एक्ट बनाया था उस पर एक भी किसान संगठन ने विरोध नहीं जताया था। अगर केंद्र सरकार के कानून इतने ही अच्छे हैं तो देश भर के किसान उनका विरोध क्यों कर रहे हैं और पंजाब का किसान ही इसे स्वीकार क्यों नहीं कर रहा है। वह कहते हैं कि हमारे एक्ट में जेल का प्रविधान है तो पिछले आठ साल में वह एक भी केस बता सकते हैं जहां किसान को जेल हुई हो?

फरीदकोट में बिजली ठेकेदार ने बेटे व बेटी की हत्या की, खुद व पत्नी को भी मारी गोली


 फरीदकोट। फरीदकोट शहर की गुरुनानक कालोनी स्थित एक घर में शनिवार सुबह पांच बजे ताबड़तोड गोलियां की आवाज गूंज उठी। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर देखा तो नगर कौंसिल में बिजली ठेकेदार का काम करने वाले करण कटारिया उर्फ आंसू और उसकी पत्नी व दोनों बच्चे गोली लगने से घायल पड़े थे।

घटना में करण की छह वर्षीय बेटे व तीन वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पत्नी के चेहरे पर गोली लगे होने के कारण उसे और करण कटारिया को मेडिकल कालेज व अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां पर करण कटारिया की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे डीएमसी लुधियाना रेफर कर दिया गया।

घटना को अंजाम 38 वर्षीय करण कटारिया उर्फ आंसू ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद अंजाम दिया। घटना का कारणों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस समय घटना घटित हुई उस समय दोनों बच्चे व पत्नी बेड पर सो रहे थे, बेटा, बेटी व पत्नी को एक-एक गोली मारने के बाद करण कटारिया ने खुद को भी अपनी रिवाल्वर से एक गोली मारी है, जिससे उसकी भी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है, परंतु पत्नी के बारे में कहा जा रहा है उसकी हालत में सुधार हो रहा है।


बठिंडा शूटिंग रेंज में पुलिस मुलाजिमों को प्रेक्टिस करने पर अब नहीं चुकानी पड़ेगी फीस

 

बठिंडा। 
पुलिस मुलाजिमों को अब बठिंडा की शूटिंग रेंज में प्रेक्टिस के लिए फीस अदा नहीं करनी पड़ेगी। जिला प्रशासन की ओर से गोनियाना रोड डफ एंड डंब स्कूल में हाल में ही बनी सर्टिफाइड शूटिंग रेंज में रिहर्सल के लिए सिखलाई फीस से छूट दी है। बुधवार को अहम फैसला लेते हुए डीसी ने जिला राइफल एसोसिएशन समेत तमाम एसडीएम, तहसीलदार को इस संबंध में उचित कार्यवाही के निर्देश जारी किए हैं। डीसी बी

श्रीनिवासन का कहना है कि पुलिस मुलाजिम अक्सर राइफल आदि की सिखलाई लेते रहते हैं जिसकी वजह से उन्हें हथियारों संबंधी जानकारी बढ़ती है। एसएसपी बठिंडा की ओर से दर्शाए इन तथ्यों के आधार पर पुलिस मुलाजिमों को असला लाइसेंस रिन्यू कराते समय ऐसी सिखलाई और सिखलाई फीस से छूट दी जानी चाहिए।

सेवानिवृत्त डीएसपी रंजीत सिंह की अगुवाई में सेवानिवृत्तपुलिस अधिकारियों व मुलाजिमों के शिष्टमंडल ने डीसी को मांग पत्र देकर फीस की छूट देने की मांग उठाई थी। उन्होंने दलील दी कि उनका सेवाकाल काफी लंबा और असले के रखरखाव से जुड़ा रहता है। उनके अनुभव को देखते हुए ऐसी फीस वसूल नहीं करनी चाहिए।

बठिंडा की शूटिंग रेंज गोनियाना रोड पर महंत गुरबंता दास डफ एंड डंब स्कूल के समीप बनी है जोकि पंजाब की पहली सर्टिफाइड शूटिंग रेंज है जिसका 11 फरवरी को वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने उद्घाटन किया था। एक कनाल में बनी शूटिंग रेंज में 25 मीटर राइफल व 10 मीटर पिस्टल शूटिंग प्वाइंट बनाए गए हैं।

प्रदर्शन:घनैया चौक समेत जिले में 5 जगहों पर दोपहर 12 से 3 बजे तक किसान करेंगे चक्का जाम


बठिंडा।
कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान 6 फरवरी को देश भर में चक्का जाम करेंगे, इसी कड़ी में बठिंडा के भाई घनैया चौक समेत जिले में 5 जगहों पर दोपहर 12 से 3 बजे तक मुख्य सड़कों व हाईवे का घेराव किया जाएगा और इस दौरान किसी भी वाहन को निकलने नहीं दिया जाएगा। भाकियू एकता सिद्धूपुर के प्रवक्ता रेशम सिंह ने बताया कि बठिंडा में भाई घनैया चौक हाइवे के अलावा संगत-कैंचियां, मौड़ का

रामपुरा चौक, तलवंडी-रामां चौक व रामपुराफूल के हाइवे पर चक्का जाम में हजारों की संख्या में किसान, मजदूर, मुलाजिम शामिल होकर केंद्र सरकार के खिलाफ रोष जताएंगे, चक्का जाम शांतिपूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी के बाद से किसानों के कई ट्रैक्टर, वाहनों को जब्त किया गया है। दि‍ल्ली बॉर्डर के आसपास की जगहों को पूरी तरह ब्लॉक किया जा रहा है। धरनास्थलों और आसपास की बिजली, पानी की आपूर्ति और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। केंद्र सरकार देशव्यापी संघर्ष के बावजूद कृषि कानूनों को रद्द नहीं कर रही

प्राइवेट बसें नहीं चलेंगी -चक्का जाम का समर्थन करते हुए प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन ने बंद का एलान किया है।

टीएसयू भी होगी शामिल
टीएसयू के जोनल सचिव नगिंदर पाल शर्मा, प्रधान बलजिंदर शर्मा, सचिव नछतर सिंह, मोहन लाल, भीमसैन, हरजिंदर सिंह, अशोक कुमार, हरबंस सिंह, भूपिंदर सिंह संधू, अंग्रेज सिंह व बलजीत सिंह व हरजीत सिंह ने संघर्ष में शामिल होने का एलान किया।

शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

चंडीगढ़ के पास पत्नी की हत्या कर पति हो रहा था फरार, ट्रक ने मारी टक्कर, मौत


चंडीगढ़।
पंजाब के खरड़ स्थित सन्नी एन्क्लेव में पत्नी की हत्या कर भाग रहा पति दुर्घटना का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा था। पति ने गुस्से में पत्नी का कत्ल कर दिया और फिर पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड डस्टर कार पर सवार होकर फरार हो गया। जब वह तोंगा लाइट प्वाइंट के पास पहुंचा तो हिमाचल नंबर के ट्रक ने उसकी कार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना शुक्रवार तड़के की है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। 

पुलिस की जांच में मृतक की पहचान पंजाब के खरड़ स्थित सन्नी एन्क्लेव के मकान न 2435/बी में रहने वाले वारिस कामरुद्दीन के रूप में हुई। वहीं, हादसा कर भागने वाले ट्रक चालक की तलाश में पुलिस लगी है। सारंगपुर थाना पुलिस ने कांस्टेबल अर्विन की शिकायत पर फरार ट्रक एचआर 26 ए 5668 चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। यूटी पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक अपनी पत्नी वर्षा चौहान की हत्या कर फरार हुआ था,  जिसकी पंजाब के खरड़ पुलिस को तलाश भी थी। जिसकी सूचना चंडीगढ़ पुलिस ने खरड़ पुलिस को दी।

धनास स्थित तोंगा बैरियर के नाका पोस्ट पर तैनात संतरी अर्विन ने पुलिस को बताया कि वह ड्यूटी पर तैनात था। शुक्रवार सुबह 3.45 मिनट पर तोंगा की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक चालक आया और उसने डस्टर कार को पीछे से टक्कर मार दी। व्यक्ति ट्रक में फंस गया और चालक उसे काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। थोड़ी दूर जाकर व्यक्ति लहूूलुहान हालत में सड़क पर गिर गया। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी।

ये है बहादुर बेटी... गुरदासपुर में 7 KM तक 80 की स्पीड पर स्कूटी भगा छात्रा ने लुटेरों को पकड़ा


गुरदासपुर।
ट्यूशन से स्कूटी पर घर जा रही छात्रा से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। इसके बाद छात्रा ने बहादुरी दिखाते हुए अपनी स्कूटी लुटेरों की मोटरसाइकिल के पीछे लगा ली। 80 की स्पीड से सात किलोमीटर तक पीछा कर छात्रा ने गांव भट्टियां के पास लुटेरों की मोटरसाइकिल के आगे अपनी स्कूटी खड़ी कर दी।

 इसके बाद मोबाइल वापस लेने के लिए छात्रा ने लुटेरों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। यह देख जब आसपास के लोग जब दौड़े तो लुटेरे मोबाइल सड़क पर फेंक मोटरसाइकिल पर भाग निकले।   घटना बुधवार शाम की है। खिचियां के रहने वाले प्रीतम लाल की बेटी दीक्षा थापा ने बताया कि गुरदासपुर में वह एक सेंटर में ट्यूशन पढ़ने जाती है। बुधवार शाम ट्यूूूूशन पढ़कर स्कूटी पर वापस आ रही थी तो रास्ते में पिता का फोन आ गया। रुककर मोबाइल पर बात कर रही थी कि पीछे से आए मोटरसाइकिल सवार दो युवक मोबाइल छीनकर भाग निकले। इसके बाद उसने स्कूटी से इनका पीछा किया।

उसे पीछा करते देख लुटेरों ने मोटरसाइकिल और तेजी से भगानी शुरू कर दी। फिर भी वह डरी नहीं और उसने भी तेजी से स्कूटी भगाई। सात किलोमीटर तक पीछा कर गांव भट्टियां के पास उसने अपनी स्कूटी लुटेरों की मोटरसाइकिल के आगे लगा दी। इसके बाद लुटेरों के होश उड़ गए। जब वह मोबाइल लेने के लिए उनसे भिड़ी तो वह हाथापाई करने लगे। यह देख आसपास के लोग दौड़े तो लुटेरे मोबाइल सड़क पर फेंककर मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। फिलहाल छात्रा ने पुलिस को शिकायत नहीं की है, मगर उसकी बहादुरी को आसपास के लोग खूब सराह रहे हैं।

पिता बोले, लुटेरों से लड़ बेटी ने दिखाई बहादुरी

प्रीतम लाल ने बेटी की बहादुरी पर नाज जताते हुए कहा कि बेटी दीक्षा बचपन से ही बहादुर है। उसमें हर मुश्किल से लड़कर जीतने का जज्बा है और आज लुटेरे का मुकाबला कर उसने अपनी बहादुरी को साबित कर दिया। हमें उस पर नाज है। समाज के हर वर्ग के लोगों को यही संदेश है कि वह अपनी बेटियों को कमजोर न समझें बल्कि उनमें हर लड़ाई लड़ने का जज्बा पैदा करें।

पुलिस को है शिकायत का इंतजार

उधर, जब इस संबंध में डीएसपी सुखपाल सिंह का कहना है कि छात्रा से हुई छीनाझपटी की वारदात संबंधी अभी शिकायत नहीं मिली है। अगर शिकायत मिलती है तो मामले की गहनता से जांच करवाएंगे। 

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 26 Nov 2024

HOME PAGE