बठिडा : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने भी बठिडा में क्षेत्र के विधायक एवं वित्तमंत्री मनप्रीत बादल की तरह प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार शुरू कर दिया है। बठिडा में दूसरी बार पहुंचे सुखबीर बादल ने रविवार को करीब आधा दर्जन उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया और अकाली दल की तरफ से पिछले समय के दौरान शहर में किए गए विकास कार्यों को गिनाया। सुखबीर ने कहा कि चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल के 500 से ज्यादा उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद करवाकर सरेआम लोकतंत्र की हत्या की है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस सरकार विपक्ष के नामांकन पत्र को रद करने वाली पार्टी बन गई है तथा अपना उददेश्य पूरा करने के लिए इसने सिविल तथा पुलिस अधिकारियों का दुरुपयोग किया है। यहां तक कि राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) को भी खामोश कर दिया गया है तथा कांग्रेस विधायकों तथा नेताओं द्वारा किए जा रहे जुल्म के आगे एसईसी मूकदर्शक बन गया है। नागरिक आपूर्ति अधिकारियों के साथ साथ स्वास्थ्य तथा ड्रग इंस्पेक्टर उन्हे डराने धमकाने के लिए अकाली दल उम्मीदवारों के व्यवसायों पर छापे मार रहे हैं। हजूरा कपूरा कालोनी में सभा को संबोधित करते हुए शिअद अध्यक्ष ने कहा कि अपनी सरकार के कार्यकाल के 10 सालों में बठिडा शहर की नुहार बदलकर रख दी है। विकास कार्यों पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए। कांग्रेस के खिलाफ भड़ास निकालते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि इन 4 सालों में कोई विकास कार्य नहीं किया। इस मौके इकबाल सिंह बबली ढिल्लों, बलजीत सिंह बीड़ बहमन, पूर्व मेयर बलवंत राय नाथ ओम प्रकाश शर्मा आदि भी मौजूद थे।
रविवार, 7 फ़रवरी 2021
बठिंडा में कांग्रेस पर गरजे शिअद प्रधान सुखबीर बादल बोले- कांग्रेस नामांकन रद करवाने वाली पार्टी
बठिडा : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने भी बठिडा में क्षेत्र के विधायक एवं वित्तमंत्री मनप्रीत बादल की तरह प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार शुरू कर दिया है। बठिडा में दूसरी बार पहुंचे सुखबीर बादल ने रविवार को करीब आधा दर्जन उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया और अकाली दल की तरफ से पिछले समय के दौरान शहर में किए गए विकास कार्यों को गिनाया। सुखबीर ने कहा कि चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल के 500 से ज्यादा उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद करवाकर सरेआम लोकतंत्र की हत्या की है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस सरकार विपक्ष के नामांकन पत्र को रद करने वाली पार्टी बन गई है तथा अपना उददेश्य पूरा करने के लिए इसने सिविल तथा पुलिस अधिकारियों का दुरुपयोग किया है। यहां तक कि राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) को भी खामोश कर दिया गया है तथा कांग्रेस विधायकों तथा नेताओं द्वारा किए जा रहे जुल्म के आगे एसईसी मूकदर्शक बन गया है। नागरिक आपूर्ति अधिकारियों के साथ साथ स्वास्थ्य तथा ड्रग इंस्पेक्टर उन्हे डराने धमकाने के लिए अकाली दल उम्मीदवारों के व्यवसायों पर छापे मार रहे हैं। हजूरा कपूरा कालोनी में सभा को संबोधित करते हुए शिअद अध्यक्ष ने कहा कि अपनी सरकार के कार्यकाल के 10 सालों में बठिडा शहर की नुहार बदलकर रख दी है। विकास कार्यों पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए। कांग्रेस के खिलाफ भड़ास निकालते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि इन 4 सालों में कोई विकास कार्य नहीं किया। इस मौके इकबाल सिंह बबली ढिल्लों, बलजीत सिंह बीड़ बहमन, पूर्व मेयर बलवंत राय नाथ ओम प्रकाश शर्मा आदि भी मौजूद थे।
नगर निगम बठिंडा चुनाव में वार्ड-7 से ममता जैन और वार्ड-24 से भाजपा प्रत्याशी राजपाल के बैनर फाड़े, प्रचार बंद करने की मिल रही धमकियां
दफ्तर बंद करने की भी दी चेतावनी
भाजपा प्रत्याशी राजपाल उर्फ राजू व समर्थकों ने बताया कि वे दोपहर को बाबा दीप सिंह नगर डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस दौरान उसी गली से दो दर्जन से अधिक लोग आए और उनका विरोध करने लगे। कुछ युवकों ने किसान यूनियन के झंडे पकड़े थे। उन्होंने दुर्व्यवहार किया और उन्हें गली जाने के साथ अपना दफ्तर बंद कर देने की भी धमकी थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की। घटना से पहले भाजपा प्रत्याशी कंचन जिदल, सरीना, एडवोकेट बबीता गुप्ता तथा पूर्व चेयरमैन अशोक भारती की पत्नी शमां भारती के पोस्टर भी फाड़े चुके हैं। इसके अलावा कई पार्षदों की फ्लैक्सों पर कालिख भी पोत चुके हैं। शिकायत दर्ज करवाई, चुनाव आयोग को भी भेजी
इस मामले की भाजपा की ओर से चुनाव आयोग को शिकायत भी की जा चुकी है। भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरां ने बताया कि वार्ड नंबर 24 की इस ताजा घटना की पुलिस चौकी वर्धमान में शिकायत दर्ज करवा दी गई है। इसके अलावा चुनाव आयोग को फिर से शिकायत भेजी जा रही है। एसएसपी भूपिदरजीत सिंह विर्क ने कहा कि उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है और न ही सुरक्षा की मांग की गई है।
बठिंडा में भाजपा की महिला उम्मीदवारों के पोस्टरों को फाड़े जाने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार को वार्ड नंबर 7 की महिला उम्मीदवार व भाजपा नेता ममता जौली जैन के वार्ड में पोल पर लगे फ्लैक्स पोस्टरों पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने कैंची चलाकर उन्हें फाड़ दिया तथा वार्ड में कई जगह लगे पोस्टरों पर कैंची चलाई गई। इस घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति यहीं नहीं रुका। उसने पोस्टरों पर कैंची चलाने से पहले ममता जौली जैन को मोबाइल कर धमकियां व डराने का प्रयास भी किया जिसकी शिकायत एसएचओ कैंट के साथ एसएसपी भूपिंदरजीत सिंह विर्क को भाजपा के सीनियर नेता व बठिंडा चुनाव इंचार्ज
मनोरंजन कालिया ने दी। एसएसपी विर्क ने मोबाइल नंबर को ट्रेस करने के आदेश टीमों को दे दिए हैं। ममता जौली जैन ने एक अज्ञात कार के उनके वार्ड में बार-बार चक्कर लगाने के बारे में भी पुलिस को अवगत करवाया, लेकिन पुलिस को अभी तक वाहन नंबर नहीं मिला है। शहर में ममता जौली जैन पांचवी भाजपा महिला उम्मीदवार हैं जिनके पोस्टरों से इस तरह खिलवाड़ करने का प्रयास किया गया है। उन्होंनेे कहा कि वह बिना डरे अपने प्रचार को वार्ड में जारी रखेंगी तथा एसएसपी बठिंडा के आदेश पर उन्हें दो महिला सुरक्षाकर्मी प्रदान कर दिए गए हैं।
ममता जौली जैन ने कहा कि वह वार्ड नंबर 7 से पिछले कई दिनों से प्रचार कर रही हैं तथा लोग उन्हें बहुत स्नेह व समर्थन दे रहे हैं। उन्हें रविवार शाम को एक ही नंबर से 5.15 बजे पहला, 6.15 बजे दूसरा व शाम 7 बजे तीसरा फोन आया जिसमें उन्हें यह धमकी दी गई कि वह भारत नगर में ही प्रचार क्यों कर रही हैं। अगर उनमें हिम्मत है तो वह दूसरे एरिया की तरफ आकर दिखाएं। ममता जैन ने कहा कि हालातों को देखकर उन्हें बेहद दुख व तकलीफ है कि एक राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवारों के लोकतांत्रिक अधिकारों को छीना जा रहा है। यह सब एक राजनीतिक पार्टी किसानों की आड़ में करवा रही है जो उनके प्रचार से बेहद घबराई हुई है। ममता जौली जैन ने कहा कि पैसा या ओहदा सब कुछ नहीं होता, वह अपनी पार्टी के साथ खड़े हैं, जिसमें जीत या हार कोई इश्यू नहीं है। उन्होंने कहा कि रविवार को उनकी फ्लैक्स को जुझार सिंह नगर में लगाने से कुछ व्यक्ति ने रोक दिया।
ममता जौली जैन ने कहा कि वह वार्ड नंबर 7 से पिछले कई दिनों से प्रचार कर रही हैं तथा लोग उन्हें बहुत स्नेह व समर्थन दे रहे हैं। उन्हें रविवार शाम को एक ही नंबर से 5.15 बजे पहला, 6.15 बजे दूसरा व शाम 7 बजे तीसरा फोन आया जिसमें उन्हें यह धमकी दी गई कि वह भारत नगर में ही प्रचार क्यों कर रही हैं। अगर उनमें हिम्मत है तो वह दूसरे एरिया की तरफ आकर दिखाएं। ममता जैन ने कहा कि हालातों को देखकर उन्हें बेहद दुख व तकलीफ है कि एक राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवारों के लोकतांत्रिक अधिकारों को छीना जा रहा है। यह सब एक राजनीतिक पार्टी किसानों की आड़ में करवा रही है जो उनके प्रचार से बेहद घबराई हुई है। ममता जौली जैन ने कहा कि पैसा या ओहदा सब कुछ नहीं होता, वह अपनी पार्टी के साथ खड़े हैं, जिसमें जीत या हार कोई इश्यू नहीं है। उन्होंने कहा कि रविवार को उनकी फ्लैक्स को जुझार सिंह नगर में लगाने से कुछ व्यक्ति ने रोक दिया।
बार-बार अकेले महिला उम्मीदवारों के पोस्टर ही बन रहे टारगेट
रविवार 7 फरवरी को ममता जौली जैन के पोस्टरों पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने कैंची चला दी व धमकियां भी दीं, लेकिन इससे पहले बठिंडा में चार अन्य भाजपा महिला उम्मीदवारों के पोस्टरों को अज्ञात व्यक्ति टारगेट बनाकर फाड़ चुके हैं जिसमें बुलेट पर जा रहा एक पगड़ीधारी युवक भी बिरला मिल में सीसीटीवी में कैद हो गया था। इससे पहले 30 जनवरी से लेकर 7 फरवरी तक वार्ड 30 बबीता गुप्ता, वार्ड 29 कंचन जिंदल, वार्ड नंबर 27 में भाजपा उम्मीदवार सरीना गोयल व वार्ड 49 शमां भारती के पोस्टर व फ्लैक्स फाड़े जाने की घटनाएं घट चुकी हैं। इन सभी पांचों पोस्टर फाड़ने की घटनाओं में एक ही समानता है कि यह सभी महिला उम्मीदवार हैं जिनके पोस्टरों को टारगेट किया गया है।
संगरूर में हंगामा:शिक्षा मंत्री की कोठी घेरने पहुंचे बेरोजगारों ने तोड़े बैरिकेड, पुलिस से की धक्कामुक्की; करना पड़ा लाठीचार्ज
संगरूर। पंजाब के शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिंगला के गृहक्षेत्र संगरूर में रविवार को हंगामा खड़ा हो गया। यहां मंत्री की कोठी के समक्ष पुलिस ने बेरोजगार TET पास ETT अध्यापकों पर लाठीचार्ज किया है। इससे पहले बेरोजगार अध्यापक बैरिकेड तोड़कर शिक्षा मंत्री की कोठी तक पहुंचे थे। पिछले एक माह से जिला प्रबंधकीय कॉम्पलेक्स के समक्ष पक्के मोर्चे पर बैठे TET पास ETT बेरोजगार आज शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिंगला की कोठी का घेराव करने पहुंचे थे।
प्रदर्शन के मद्देनजर बेशक पुलिस ने बैरिकेड लगाकर कोठी को जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया, लेकिन बेरोजगार अध्यापकों ने बैरिकेड हटा दिए। इस दौरान पुलिस ने अध्यापकों पर लाठीचार्ज किया और पुलिस व बेरोजगार अध्यापकों के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई।
बेरोजगारों ने सरकार के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए नारेबाजी की। घटना में दो अध्यापकों को मामूली चोटें भी लगी हैं। अध्यापकों का कहना है कि सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। इस बारे में कई बार मांगें मानने का आश्वासन भी दिया गया था, लेकिन कोई हल नहीं निकला।
ये हैं यूनियन की मांगें
- ETT अध्यापकों की पोस्टों के लिए पहल के आधार पर ETT TET पास उम्मीदवारों को मौका जाए।
- 10 हजार ETT अध्यापकों की आसामियों की नई भरती का विज्ञापन जारी किया जाए।
- शिक्षा प्रोवाइडर और वालंटियरों को दिए गए फालतू अंकों की शर्त हटाई जाए।
- हायर एजुकेशन के नंबरों की शर्त हटाई जाए।
- आयु सीमा में छूट दी जाए।
आत्महत्या के मामले में खुलासा:एक करोड़ 22 लाख रु. वापस नहीं कर रहा था कांग्रेसी विधायक का साला, ठेकेदार ने पत्नी और बच्चों के साथ की थी खुदकुशी
फरीदकोट। पंजाब के फरीदकोट में बिजली के ठेकेदार द्वारा पत्नी और बच्चों को गोली मारकर खुदकुशी कर लिए जाने के मामले में रविवार को नया मोड़ आ गया। पुलिस ने कांग्रेस विधायक के साले को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में नामजद किया है। पुलिस ने यह केस मृतक ठेकेदार कर्ण कटारिया के सुसाइड नोट और उसके भाई अंकित कटारिया के बयान के आधार पर दर्ज किया है।
बता दें कि शनिवार को फरीदकोट में बिजली के ठेकेदार कर्ण कटारिया ने पत्नी और दो बच्चों को गोली मारने के बाद खुदकुशी कर ली थी। इस घटना में कर्ण कटारिया, उसकी बेटी और बेटे की मौत हो चुकी है, जबकि उसकी पत्नी शीनम कटारिया को लुधियाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहां उसकी हालत गंभीर बनी है।
पुलिस को दी शिकायत में कर्ण कटारिया के छोटे भाई अंकित कटारिया ने बताया कि उनके पास ट्रक यूनियन गिद्दड़बाहा के फसलों की लिफ्टिंग के ठेके थे। मुक्तसर निवासी डिंपी विनायक का उनके सारे कामों में दखल था और वह उनसे उगाही करता था। पिछले और इस सीजन के दौरान वह उनसे एक करोड़ 22 लाख रुपए ले गया। इसी तरह बिजली के काम में भी वह उनसे जबरन वसूली कर रहा था और दावा करता था कि इस पैसे में विधायक का भी हिस्सा है।
अंकित के अनुसार जब भी डिंपी से पैसे वापस मांगे तो उसने राजनीतिक जोर की वजह से पैसे देने से साफ इनकार कर दिया। इस कारण कर्ण परेशान रहने लग गया। दो दिन पहले डिंपी ने उसके भाई से कहा था कि पैसे तो वापस नहीं मिलेंगे, तू खुदकुशी कर ले। घटना वाले दिन रात के समय भी डिंपी ने फोन करके परेशान किया था, इसी के चलते उसने यह कदम उठाया। सुसाइड नोट के साथ कर्ण कटारिया ने शपथ पत्र पर अपनी सारी अच-अचल जायदाद का मालिक अपने छोटे भाई अंकित को घोषित किया है। साथ ही लेन-देन के विवरण की भी जानकारी दी है।
मृतक पर हत्या और इरादा-ए-कत्ल की धारा में केस दर्ज
उधर थाना कोतवाली पुलिस ने पत्नी व दोनों बच्चों की हत्या करने वाले कर्ण कटारिया (मृतक) के खिलाफ भी हत्या व इरादा ए कत्ल की धाराओं के तहत अलग केस दर्ज किया है। कर्ण कटारिया पर आरोप है कि उसने अपनी लाईसेंसी रिवाल्वर से पत्नी व दोनों बच्चों की हत्या करने की मंशा से फायर किए और बाद में खुद को भी गोली मार ली।
नगर निगम चुनावों में वार्ड नंबर 42 से आम आदमा पार्टी के उम्मीदवार सुखचरण सिंह बराड़ को लोगों का भारी समर्थन
बठिंडा। नगर निगम चुनावों में वार्ड नंबर 42 से आम आदमा पार्टी के उम्मीदवार सुखचरण सिंह बराड़ को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। आम आदमी पार्टी नगर निगम चुनावों में कांग्रेस व अकाली दल को विभिन्न वार्ड में कड़ी टक्कर दे रही है। वही वार्ड नंबर 42 से चुनाव मैदान में उतरे डा. सुखचरण सिंह बराड़ का कहना है कि नगर निगम चुनाव में नौजवान वर्ग, महिलाओं व आम नागरिक तबदीली के लिए काम कर रहे हैं। इस बात बदल के चलते नगर निगम चुनावों में अधिकतर सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे व नगर निगम में उनका मेयर बनेगा। विधानसभा चुनावों से पहले भी राजनीति दल भ्रम फैला रहे थे कि आप के उम्मीदवार जीत हासिल नहीं करेंगे लेकिन लोगों ने आम आदमा पार्टी के पक्ष में भारी मतदान कर पूरी स्थिति को ही बदल दिया था। वही बदल की आंधी नगर निगम चुनाव में चल रही है। चुनाव प्रचार के दौरान नौजवान वर्ग व महिलाएं भारी तादाद में घरों से बाहर आ रही है व आप को जीत दिलवाने के लिए दिन रात काम कर रही है। वार्ड नंबर 42 में विरोधी दलों ने भी कहना शुरू कर दिया है कि आप के उम्मीदवार कड़ी टक्कर दे रहे हैं। लोग सत्ताधारी दल की गुंडागर्दी से परेशान है व खुलकर कुछ कहने से डर रहे हैं लेकिन अंदरखाते वह बठिंडा नगर निगम में बड़ा बदलाव लाने का फैसला कर चुके हैं व उन्हें वार्ड में भारी मतों से जीत हासिल होगी। डा. सुखचण सिंह बराड़ समाज सेवी होने के साथ विभिन्न संगठनों में जिम्मेवारी निभा रहे हैं व उनका इलाके में अच्छा रसुख है व लोग उन्हें पसंद करते हैं। लोगों में अच्छी पैठ होने के साथ एक इमानदार समाज सेवी व डाक्टर होने के चलते लोग उनके पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
फिलहाल डा. सुखचरण सिंह बराड़ की चुनाव प्रचार मुहिम ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। वार्ड में गली-मुहल्लों में घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगने के साथ चुनाव के बाद इलाके की नुहार बदलने का वायदे किए जा रहे हैं। नौजवानों के दिलो की धड़कन बन चुके डा. सुखचरण सिंह बराड़ के पक्ष में इलाके के लोग सुबह से देर सांय तक चुनाव कर रहे हैं। डा. सुखचरण सिंह बराड़ ने वार्ड में आयोजित बैठक के दौरान वायदा किया कि इलाके में सबसे बड़ी समस्या सीवरेज, सड़क व पानी की है। वही इलाके में नौजवानों को रोजगार देने के लिए तेजी से काम किया जाएगा। नगर निगम में ही ऐसे साधन पैदे किए जाएंगे जिससे नौजवानों को रोजगार मिले। वही जरूरतमंद बच्चों को बेहतर निशुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था की जाएगी ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। सरकारी स्कूलों को मार्डन स्कूलों में तबदील करने के साथ वहां पढने वाले बच्चों को वर्दी से लेकर कापी-किताबे व अन्य जरूरी साजों सामान फ्री में दिया जाएगा।
उक्त सभी वायदों को चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि अकाली दल व कांग्रेस के समय में नीले कार्ड सिर्फ राजनीतिक दलों के चेहतों के बने जबकि जरूरतमंद परिवार को आज भी राशन व पेंशन नहीं मिल रही है। आम आदमी पार्टी लोगों की इन तमाम समस्याओं का पहल के आधार पर हल करेगी। उन्होंने वायदा किया कि आप जो कहती है उसे करके दिखाती है। दिल्ली में तमाम विरोध के बावजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के किए सभी वायदों को पूरा किया। लोगों के जीवन स्तर में सुधाार लेकर आए। रोजमर्जा की चीजों को सस्ता किया। बिजली-पानी-सीवरेज के बिलों को माफ किया। वर्तमान में बठिंडा नगर निगम इंकम बढाने के दूसरे साधनों की तलाश करने की बजाय आम लोगों पर टैक्सों का बोझ डाल रहा है। अकाली दल से लेकर कांग्रेस ने हर पांच साल बाद नगर कौंसिल व अब नगर निगम में राज किया लेकिन व्यवस्था में आज तक तबदीली नहीं लाई गई है। लोगों को 20 से 30 हजार रुपए तक के पानी व सीवरेज के बिल भेजे जा रहे हैं। कई इलाकों में सीवरेज डले एक साल भी नहीं हुआ है लेकिन उन्हें पिछले पांच साल से सीवरेज व पानी के बिल बनाकर दिए जा रहे हैं। यही हालत बिजली बिलों व हाउस टैक्स को लेकर है। इन तमाम टैक्सों से लोगों को राहत दी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह आम आदमा पार्टी पर विश्वास कर उन्हें विजयी बनाए। उन्होंने जो वायदे उनके साथ किए है उन सभी को पहल के आधार पर हल करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में आम आदमा पार्टी के पक्ष में हवा चल रही है। लोग कांग्रेस के झूठे वायदों व अकाली दल की हवाई बातों पर विश्वास नहीं कर रहे हैं व तीसरे विकल्प की तलाश कर रहे हैं। वर्तमान में लोगों के सामने तीसरा विकल्प आप है जिसका नगर निगम में मेयर बनने जा रहा है। बठिंडा में पहले आप अपना मेयर बनाएंगी व इसके बाद साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में आप की सरकार बनेगी। इसमें बठिंडा को विकसित, व्यवस्थित व तरक्की की राह पर चलने वाले शहर बनाया जाएगा। शुक्रवार को डा. सुखचरण सिंह बराड़ के पक्ष में एक दर्जन से अधिक जनसभाएं विभिन्न गलियों में आयोजित की गई वही सुबह डोर टू डोर मुहिम भी चलाई जिसमें लोगों ने उन्हें भारी समर्थन देकर जीताने का वायदा किया।
ਚੋਣ ਨਿਸ਼ਾਨ ਟੇਬਲ ਤੇ ਚੋਣ ਲੜ ਰਹੀ ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 31 ਦੀ ਆਜ਼ਾਦ ਉਮੀਦਵਾਰ ਬੀਬਾ ਰਾਜਪਾਲ ਕੌਰ ਨੂੰ ਭਾਰੀ ਸਮਰਥਨ
- ਲਾਵਾਰਿਸ ਜਾਨਵਰਾਂ ਦੀ ਸਮੱਸਿਆ ਤੋ ਲੈ ਕੇ ਸੀਵਰੇਜ , ਪਾਣੀ ਅਤੇ ਸੜਕਾਂ ਦੀ ਮੁਸ਼ਕਿਲ ਨੂੰ ਕਰਣਗੇ ਪਹਿਲ ਦੇ ਆਧਾਰ ਉੱਤੇ ਹੱਲ - ਰਾਜਪਾਲ ਕੌਰ
ਬਠਿੰਡਾ । ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਬਠਿੰਡੇ ਦੇ ਵਾਰਡ ਉੱਤੇ 31 ਵਲੋਂ ਆਜ਼ਾਦ ਉਮੀਦਵਾਰ ਬੀਬਾ ਰਾਜਪਾਲ ਕੌਰ ਨੂੰ ਚੋਣ ਕਮਿਸ਼ਨ ਦੇ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣ ਨਿਸ਼ਾਨ ਟੇਬਲ ਮਿਲਿਆ ਹੈ । ਐਤਵਾਰ ਨੂੰ ਬੀਬਾ ਰਾਜਪਾਲ ਕੌਰ ਦੇ ਪੱਖ ਵਿੱਚ ਸਮਾਜ ਸੇਵੀ ਕੁਲਦੀਪ ਟੋਨੀ ਨੇ ਚੋਣ ਪ੍ਰਚਾਰ ਕੀਤਾ ਅਤੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਮਤਦਾਨ ਵਾਲੇ ਦਿਨ ਚੋਣ ਨਿਸ਼ਾਨ ਟੇਬਲ ਦਾ ਬਟਨ ਦਬਾ ਕੇ ਬੀਬਾ ਰਾਜਪਾਲ ਕੌਰ ਨੂੰ ਜੇਤੂ ਬਣਾਉਣ ਦੀ ਅਪੀਲ ਕੀਤੀ ।
ਬੀਬਾ ਰਾਜਪਾਲ ਕੌਰ ਨੇ ਇਲਾਕੇ ਦੇ ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਵੱਲੋਂ ਕੀਤੇ ਜਾ ਰਹੇ ਸਹਿਯੋਗ ਲਈ ਅਭਾਰ ਜਤਾਇਆ ਅਤੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਵਾਰਡ ਵਿੱਚ ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਵੱਲੋਂ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਭਾਰੀ ਸਮਰਥਨ ਮਿਲ ਰਿਹਾ ਹੈ । ਸਮਾਜ ਸੇਵੀ ਕੁਲਦੀਪ ਟੋਨੀ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਬੀਬਾ ਰਾਜਪਾਲ ਕੌਰ ਵਾਰਡ ਚ ਭਾਰੀ ਮਤਾਂ ਦੇ ਨਾਲ ਜਿੱਤ ਹਾਸਲ ਕਰੇਗੀ । ਇਲਾਕੇ ਵਿੱਚ ਪਾਣੀ , ਸੀਵਰੇਜ , ਸਡ਼ਕਾਂ , ਸਟਰੀਟ ਲਾਇਟ , ਕੰਮਿਊਨਿਟੀ ਸੇਂਟਰ ਬਣਾਉਣਾ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਅਗੇਤ ਰਹੇਗੀ ਉਹੀ ਜਰੂਰਤਮੰਦ ਬੱਚੀਆਂ ਲਈ ਸਕੂਲ , ਬੁਜੁਰਗ ਅਤੇ ਵਿਧਵਾ ਪੇਂਸ਼ਨ ਹਰ ਵਿਅਕਤੀ ਤੱਕ ਬਿਨਾਂ ਕਿਸੇ ਭੇਦਭਾਵ ਦੇ ਪਹੁੰਚਾਣ ਦੀ ਵਿਵਸਥਾ ਕਰਾਗੇ । ਸ਼ਹਿਰ ਵਿੱਚ ਲਾਵਾਰਿਸ ਜਾਨਵਰਾਂ ਦੀ ਸਮੱਸਿਆ ਹੱਲ ਕਰਣ ਲਈ ਪਹਿਲ ਦੇ ਆਧਾਰ ਉੱਤੇ ਕੰਮ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ । ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਲੋਕਾਂ ਵਲੋਂ ਬੀਬਾ ਰਾਜਪਾਲ ਕੌਰ ਨੂੰ ਭਾਰੀ ਮਤਾਂ ਵਲੋਂ ਜਿੱਤ ਦਿਲਵਾਨੇ ਦੀ ਅਪੀਲ ਕੀਤੀ ਅਤੇ ਵਾਅਦਾ ਕੀਤਾ ਕਿ ਨਿਗਮ ਵਿੱਚ ਜਾਂਦੇ ਹੀ ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਸਾਰੇ ਸਮਸਿਆਵਾਂ ਦਾ ਹੱਲ ਛੇ ਮਹੀਨੇ ਦੇ ਅੰਦਰ ਕਰਵਾਇਆ ਜਾਵੇਗਾ ।
चुनाव निशान टेबल से चुनाव लड़ रही वार्ड नंबर 31 की आजाद उम्मीदवार बीबा राजपाल कौर को भारी समर्थन
-लावारिस जानवरों की समस्या से लेकर सीवरेज, पानी व सड़कों की दिक्कत को करेंगे पहल के आधार पर हल-राजपाल कौर
बठिंडा। नगर निगम बठिंडा के वार्ड पर 31 से आजाद उम्मीदवार बीबा राजपाल कौर को चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव निशान टेबल मिला है। रविवार को बीबा राजपाल कौर के पक्ष में समाज सेवी कुलदीप टोनी ने चुनाव प्रचार किया व लोगों को मतदान वाले दिन चुनाव निशान टेबल का बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील की।
बीबा राजपाल कौर ने इलाके के लोगों की तरफ से किए जा रहे सहयोग के लिए अभार जताया वही कहा कि वार्ड में लोगों की तरफ से उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है। वही समाज सेवी कुलदीप टोनी ने कहा कि बीबा राजपाल कौर वार्ड से भारी मतों के साथ जीत हासिल करेगी। इलाके में पानी, सीवरेज, सड़के, स्ट्रीट लाइट, कम्यूनिटी सेंटर बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी वही जरूरतमंद बच्चों के लिए स्कूल, बुजुर्ग व विधवा पेंशन हर व्यक्ति तक बिना किसी भेदभाव के पहुंचाने की व्यवस्था करेगे। शहर में लावारिस जानवरों की समस्या हल करने के लिए पहल के आधार पर काम किया जाएगा। उन्होंने लोगों से बीबा राजपाल कौर को भारी मतों से जीत दिलवाने की अपील की वही वायदा किया कि निगम में जाते ही लोगों की सभी समस्याओं का हल छह माह के अंदर करवाया जाएगा।
रामा मंडी के वार्ड नं 4 में विक्की कुमार ने किया डोर टू डोर प्रचार, मुहिम को मिल रहा भारी समर्थन
रामा मंडी,7 फरवरी .वार्ड नं 4 से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विक्की कुमार के द्वारा डोर टू डोर प्रचार किया गया इस मौके पर लखविंदर सिंह लक्की प्रधान यूथ कांग्रेस जिला बठिंडा देहाती,यूथ हल्का प्रधान पिंदर चहल और गांव पक्का से पंचायत सदस्य प्रिथी विशेष रूप से उनके साथ मौजूद रहे वहीं गांव कन्क्वाल के सरपंच बूटा सिंह और सीनियर कांग्रेस नेता रामकृष्ण कांगड़ा पिछले कई दिनों से विक्की कुमार के लिए प्रचार कर रहे हैं।विक्की कुमार के इस डोर टू डोर चुनावी प्रचार ने बडी चुनावी रैली का रूप धारण कर लिया और सैंकड़ों की संख्या में वार्ड निवासी उनके प्रचार में शामिल हुए।पत्रकारों से बातचीत करते हुए विक्की कुमार ने कहा कि कांग्रेस सरकार के द्वारा पिछले चार सालों से लगातार विकास कार्य करवाये गए हैं जिनके आधार पर ही जनता से वोट मांग रहे हैं।उन्होंने कहा कि यदि वार्ड निवासी उन्हें चुनावों में जीत दिलवाकर नगर कौंसिल तक पहुंचाते हैं तो उनके द्वारा वार्ड के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और लोगों को किसी भी प्रकार की किसी समस्या का सामना नहीं करने दिया जाएगा।
कैप्शन.अपने समर्थकों के साथ अभियान की शुरुआत करते विक्की कुमार और कांग्रेस नेता।
गर्वमेंट एडिड कालेज रिटायर्ड टीचर्स एसोसिएशन ने लंबित मांगों को लेकर वित्तमंत्री बादल से की मुलाकात
-पत्र सौंपकर लंबित पेंशन व मासिक भत्ते को बिना किसी देरी से शुरू करने की रखी मांग
बठिंडा. आज रविवार को बठिंडा में गर्वमेंट एडिड कालेज रिटायर्ड टीचर्स एसोसिएशन की तरफ से मनप्रीत सिंह बादल वित्त मंत्री पंजाब सरकार को अपनी चिरलंबित पेंशन की मांग संबंधी मांगपत्र दिया गया। प्रो. सुखदेव सिंह हुंडल, प्रधान पंजाब एडिड कालेज रिटायर्ड इंप्लाइज, प्रो. रजनीश कुमार, प्रधान डीएवी कालेज रिटायर्ड टीचर्स एसोसिएशन व प्रो. एनके गोसाई, प्रेस सचिव डीएवी कालेज रिटायर्ड टीचर्स एसोसिएशन ने पेंशन केस संबंध विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 1999 में विधानसभा में सरकारी सहायता प्राप्त कालेजों के मुलाजिमों को पेंशन देने का एक्ट पास किया व गवर्नर पंजाब ने इसको मंजूरी भी दी।
मगर 2012 में तर्कहीन व झूठे बहाने लगाकर इस एक्ट को निरस्त कर दिया। मजबूरी में अध्यापक पेंशन प्राप्ती के लिए पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट व बाद में माननीय सुप्रीम कोर्ट में गए। 2015 जुलाई में किए गए केस में तरकिबन साढ़े पांच साल बीत जाने के बाद भी इसक केस की एक भी बार सुनवाई नहीं हुई। अब तक तरकीबन पेंशन के इंतजार में 500 के करीब रिटायर्ड मुलाजिम स्वर्ग सिधार चुके है।
वर्णनीय है कि भारत के 19 प्रांत इस वर्ग को पेंशन लाभ दे चुके हैं। रिटायर्ड अध्यापकों व मुलाजिमों ने पूरजोर मांग की उनको हरियाणा की तर्ज पर मासिक भत्ता दिया जाए ताकि वह अपना बुढ़ापा आराम से गुजार सके। बताने योग्य है पडोसी राज्य हरियाणा गोवर्मेंट एडीड कालेजों के रिटायर्ड मुलाजिमों को पिछले कई वर्षों से पेंशन लाभ दे रहा है। जो मुलाजिम पेंशन स्कीम के अंतर्गत नहीं आए उनको मासिक भत्ता दिया जा रहा है। यही मांग पंजाब के एडिड कालेजों के रिटायर्ड मुलाजिमों की है। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने अपने संबोधन में अध्यापकों द्वारा समाज में डाले जा रहे योगदान की तारीफ की व आश्वासन दिया कि वह आने वाले दिनों में इस मांग पर हमदर्दी पूर्वक विचार करेंगे। इस अवसर पर बठिंडा के अलावा जालंधर, मोगा, जगराव, अबोहर, इत्यादि स्थानों के रिटायर्ड अध्यापक व मुलाजिम हाजिर थे।
फोटो सहित-बीटीडी- 16 व 17- वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को मांगपत्र सौंपते प्रो. एनके गोसाई व प्रो. सुखदेव सिंह हुंडल व प्रो. रजनीश कुमार। वही समागम में हाजिर गणमान्य रिटायर्ड अध्यापकों को संबोधित करते।
वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने वार्ड नंबर 33 से नेहा जिंदल के पक्ष में किया चुनाव प्रचार
-रैली में बोले मनप्रीत-विकास के आधार पर उम्मीदवार वार्ड से विजयी होगी, विकास के लिए फंड की नहीं आने दी जाएगी कमी
बठिंडा। शहर के प्रमुख समाज सेवी व कांग्रेसी नेता मनोज जिंदल की पुत्रवधू नेहा जिंदल वार्ड नंबर 33 से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही है। नेहा जिंदल के पक्ष में वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने चुनाव रैली कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि समाज सेवी नेहा जिंदल का आम लोगों के साथ सीधा संपर्क है जिसमें लोग उन्हें पसंद करते है। वही उनकी पुत्रवधू व कांग्रेस की उम्मीदवार नेहा जिंदल के पक्ष में इलाके में मुहिम चल रही है जिसके चलते कांग्रेस वार्ड नंबर 33 से भारी मतों से विजयी होगी। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलवाया कि नगर निगम में कांग्रेस का मेयर बनने जा रहा है वही साल 2022 में राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। वार्ड में विकास कार्यों के लिए फंड की कमी नहीं आने दी जाएगी। चुनाव में जो वायदे लोगों से किए है उन्हें पहल के आधार पर पूरा किया जाएगा। वार्ड नंबर 33 से कांग्रेस की उम्मीदवार नेहा जिंदल ने कहा कि नगर निगम चुनावों में उतरने का मुख्य मकसद जरूरतमंद लोगों की हर समय सेवा करना व उन्हें हरसंभव सहयोग देने के साथ वार्ड का हरपक्ष से विकास करवाना है। इलाके के लोग उनके साथ खड़े है व चुनाव में भारी मतो से उन्हें विजयी बनाकर नगर निगम में भेजेंगे।
इस दौरान उन्होंने ऐसे लोगों की सहायता करने का संकल्प लिया। इस
दौरान समाज सेवी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज जिंदल ने उनका भरपूर सहयोग दिया व
कोरोना काल में दिन रात एक कर लोगों की तन, मन व धन से
सेवा की। इसके बाद उन्होंने तय किया कि वह अपने इलाके के लोगों की सेवा के लिए
राजनीति में उतरकर काम करेगी। वर्तमान में वार्ड में लोगों का उन्हें भरपूर सहयोग
मिल रहा है। पिछले चार साल में इलाके की हर छोटी व बड़ी समस्या को हल करवाने के
लिए उन्होंने प्रयास किए व आज उनके वार्ड में हर तरह की सुविधा दी गई है।
इसमें वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के साथ जयजीत सिंह जौहल ने
उन्हें हरसंभव सहयोग दिया जिससे वह लोगों की समस्याओं को हल करवाने में सफल रहे।
उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में लोगों की तरफ से मिल रहे भरपूर सहयोग के बल पर
वह जीत हासिल करेंगे। वही कांग्रेस नेता व समाज सेवी मनोज जिंदल ने कहा कि इस बार
के नगर निगम चुनाव कांग्रेस विकास के आधार पर लड़ रही है। पिछले दस साल के शासन
में अकाली दल ने सिर्फ नींव पत्थर रहे लेकिन कांग्रेस सरकार ने सभी योजनाओं को अमली
जामा पहनाया। शहर में सीवरेज की समस्या, पानी की
निकासी एक ऐसा मुद्दा था जिसमें अकाली सरकार ने हाथ खड़े कर दिए थे व उनके नेता
कहने लगे थे कि इसका हल हो नहीं सकता है लेकिन वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने
निगम अधिकारियों व सीवरेज बोर्ड के अमले के साथ मिलकर इस विकराल समस्या को हल
करवाया।
आज बरसात होने के कुछ समय बाद ही पानी शहर से बाहर निकाल दिय़ा जाता
है। लाइन पार इलाके के लोगों की बड़ी मांग थी कि शहर के संजय नगर, अमरपुरा
बस्ती व नरुआना रोड के लोगों को रेलवे लाइन की क्रांसिंग के दौरान परेशानी होती है
इसमें दिन रात एक कर कांग्रेस सरकार ने अब तक के सबसे बड़ी ओवरब्रिज को मंजूरी दी
व दिन रात एक कर मंजूरी दिलवाकर काम शुरू करवाया। रिंग रोड को पूरा करवाने का काम
तेजी से हो रहा है वही स्लैज कैरियर व ड्रेम सिस्टम को पूरा करवाय़ा जा रहा है। शहर
में हर गली मुहल्ले में स्पाट सड़के बनी वही हर घर में साफ पानी व बेहतर सीवरेज
सुविधा दी जा रही है। इन तमाम विकास कार्य का नतीजा है कि बठिंडा के लोग इस बार
नगर निगम की सभी सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों को विजयी बनाकर उनका मेयर बनाने जा
रहे हैं। उन्होंने वायदा किया कि चुनाव के बाद
इलाके को शहर का सबसे विकसित वार्ड बनाने के लिए दिन रात एक कर काम किया जाएगा।
दूसरे उम्मीदवारों के मुकाबले सबसे पहले तेज
प्रचार करने वाली नेहा जिंदल को इलाके के हर वर्ग से उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा
है। महिला शक्ति के तौर पर उभरी नेहा जिंदल को गणेशा बस्ती, आजाद नगर व प्रजापत कालोनी व नामदेव रोड में
महिलाओं ने जबरदस्त हुंकारा दिया है। यही नहीं हर वर्ग के लोग उनकी वाक्यशैली से
प्रभावित होकर पसंद कर रहे हैं। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने खुद नेहा को
उत्साहित करते कहा कि वह चुनाव प्रचार में सबसे आगे हैं व उनकी जीत निश्चित है।
इलाके के लोग उन्हें भावी डिप्टी मेयर के तौर पर देख रहे हैं। उनका कहना है कि नगर
निगम में पहुंचने के बाद उनकी लंबे समय से लटकी आ रही समस्याओं को हल करवाने में
वह सक्षम है। वही समाज सेवी मनोज जिंदल ने लाकडाउन के दौरान इलाके के हर वर्ग की
दिन रात एक कर जिस तरह से सेवा की उससे भी इलाके केे लोग काफी प्रभावित है व उन्हें
विश्वास है कि चुनाव में जीत हासिल करने के बाद नेहा जिंदल उनके दुख सुख में खड़ी
होकर उनके इलाके की समस्याओं को हर करेंगे।
वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने किया शहर में 14 स्थानों पर उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार, विकास के मुद्दे पर लोगों का मिल रहा भारी समर्थन-मनप्रीत बादल
बठिंडा। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने रविवार को बठिंडा में नगर निगम चुनावों को लेकर उम्मीदवारों के पक्ष में तूफानी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने शहर में विभिन्न वार्डों में 14 स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करने के साथ बैठकों में वर्करों से बात की। मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि शहर में कांग्रेस के पक्ष में माहौल चल रहा है। इसमें स्थिति कांग्रेसी उम्मीदवारों के पक्ष में है व उनका मेयर नगर निगम में बनना लगभग तय है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकमात्र मुद्दा विकास को लेकर प्रचार कर रही है। शहर के लोग पिछले चार साल में कांग्रेस की तरफ से हर वर्ग को साथ लेकर चलने व उनकी समस्याओं को पहल के आधार पर हल करवाने की नीति से खुश है। शहर का हर मुहल्ला आज विकास के मुद्दे पर अव्वल है यही कारण है कि लोग नगर निगम चुनावों में कांग्रेस को विजयी बनाकर उनके कार्यों पर मोहर लगाने का काम करेगें। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने रविवार को हाउस फैड कालोनी, गुरु नानक पुरा वैटनरी अस्पताल के पास, मंदिर कालोनी, कोठा अमरपुरा, गणेश नगर, सिरकी बाजार, गुरु तेदबहादुर नगर, बसंत बिहार में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। वही देर साय तक वह शहर में बसंत बिहार, मुलतानिया रोड, बाबा दीप सिंह नगर, पावर हाउस रोड में भी लोगों से मिलेंगे व उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।
बठिंडा में वार्ड 14 में ढोल की थाप पर भाजपा ने किया चुनाव प्रचार, सुखपाल सरा ने कहा- भाजपा का मेयर बनाएंगे लोग
बठिंडा। नगर निगम के चुनाव नजदीक आते ही भाजपा की ओर से चुनाव प्रचार तेज कर दिया गया है। जिसके चलते ढोल की थाप पर वार्ड नंबर 14 मॉडल टाउन इलाके में भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरा की से उम्मीदवार वीर पहोनिया के लिए घर-घर जाकर वोट मांगे।
सुखपाल सरां ने कहा कि पंजाब में डर का माहौल बना कर दहशत पैदा की जा रही है, व लोगों उसका जवाब वोटों के माध्यम से भाजपा को नगर निगम में बहुमत देकर देंगे। भाजपा का मेयर निश्चित तौर पर बनाएंगे,सरा ने कहा कि कांग्रेस की ओर से पिछले 4 सालों में घपले करने की झड़ी लगा दी,व लोगों को पुलिस केस के माध्यम से डराने की कोशिश की जा रही है। जिसे भाजपा कभी बर्दाश्त नहीं करेगी व हर शहरवासी का डटकर सहयोग करेंगे।
स्वर्णिम विजय मशाल का बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में सेना अधिकारियों ने किया भव्य स्वागत
बठिंडा. इस साल 2021 को पूरे भारतवर्ष में 1971 की जंग के स्वर्णिम विजय वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। स्वर्णिम विजय मशाल 06 फरवरी 2021 की शाम को बठिण्डा में पहुंची और चेतक कोर की ओर से 4 बटालियन द सिख रेजिमेन्ट ने मशाल का भव्य स्वागत किया। मशाल के सम्मान में 07 फरवरी को बठिंडा कैटं में 25 पैदल सेना ब्रिगेड द्वारा एक विजय मार्च का आयोजन किया गया।
चेतक कोर के शहीद समारक ‘’योध्दा यादगार’’ पर स्वर्णिम विजय मशाल को चेतक कोर कमांडर लेफटिनेंट जनरल मनोज कुमार मागो द्वारा प्राप्त किया गया। योध्दा यादगार में 4 बटालियन द सिख रेजिमेंट की गार्ड ने मशाल और 1971 की जंग के वीर सैनिकों को सलामी दी। इसके बाद 1971 के युध्द के वयोवृद्ध लेफ्टिनेंट कर्नल दया सिंह (सेवानिवृत्त), ऑनररी कप्तान सुखदेव सिंह (सेवानिवृत्त) और जनरल अफसर कमांडिंग 81 सब एरिया द्वारा वीर सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात केंद्रीय विद्यालय के छात्रों द्वारा एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में सैन्य अधिकारी, पूर्व सैनिक और वीरनारियॉ भी उपस्थित थी।
श्रध्दाजंलि देने के पश्चात
युध्द के वीरों और वीरगति को प्राप्त सैनिकों की वीरनारियों को सम्मानित किया गया। वीरनारियों में रमिला देवी, पत्नी वीर सैनिक बनवारी
लाल वीर चक्र ( मरणोपरांत ) और अवतार
कौर, पत्नी वीर सैनिक नायब
रिसालदार दयाल सिंह वीर चक्र ( मरणोपरांत ) भी शामिल
थी।
फोटो- स्वर्णिम विजय मशाल का बठिंडा मिलिट्री स्टेशन
में स्वागत करते अधिकारी व सैनिक।
खबर एक नजर में देखे
लेबल
- @Punjabkasachepaper
- #Bathinda News
- #punjabkasachepaper
- अपराध समाचार
- गणतंत्र दिवस समारोह
- गुड ईवनिंग
- डीसी बठिंडा
- पंजाबी खबरे
- संक्षेप
- संपादकीय
- सभार-दैनिक जागरण
- समाचार
- A MiG 21 Bison Aircraft Of IAF Was Involved In A Fatal Accident
- According To Sources
- Ayodhya Ram Mandir Donation
- Bathinda News
- Bharat Bandh Punjab Live Updtae:
- Captain Amrinder Singh Invites Navjot Sidhu To Meet At Lunch Tomorrow In Presence Of Harish Rawat
- city the statement of farmer leader rakesh tikait is scaring people of delhi and ncr
- corona case in bathinda punjab
- corona vaccination
- Coronavirus (COVID-19)
- CoronaVirus New Strain:
- Covid-19 Update
- delhi
- E-Paper Punjab ka sach
- every-agency-shellar-too-full-of-paddy
- IMPORTENT NO.
- jalandhar-city-in-superstitions-a-minor-married-to-young-girl
- Ludhiana GST Scam
- ludhiana-aap-supporter-advocates-will-join-mahapanchayat-in-baghapurana
- ludhiana-six-landlords-arrested-for-not-getting-verification-in-ludhiana
- new-delhi
- Punjab Coronavirus Alert:
- punjab/bhatinda-59-thousand-403-patients-underwent-treatment-of-rs-98-crore-89-lakh-in-18-months
- punjab/bhatinda-use-water-sparingly-and-naharbandi-from-today-in-bathinda
- punjab/chandigarh-all-educational-institutions-remain-closed-till-march-31-in-punjab-causes-of-increasing-cases-of-corona-21478492.html
- Punjabvaccination
- Rajasthan's Jaipur Private Hospital Rape Case Update | Crime Against Women In Rajasthan
- RSS
- shiv-sena-punjab
पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
फ़ॉलोअर
संपर्क करे-
Popular Posts
-
-
इस्कॉन बांग्लादेश के चिन्मय प्रभु गिरफ्तार:देशद्रोह का केस; उनकी रिहाई के लिए कई जिलों में प्रदर्शनकारियों ने सड़कें जाम की - बांग्लादेश इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को सोमवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन पर देशद्रोह और सांप्रदायिक...1 दिन पहले
-
भिटौली – उत्तराखण्ड में महिलाओं को समर्पित एक विशिष्ट परम्परा - उत्तराखण्ड राज्य में कुमाऊं-गढवाल मण्डल के पहाड़ी क्षेत्र अपनी विशिष्ट लोक परम्पराओं और त्यौहारों को कई शताब्दियों से सहेज रहे हैं| यहाँ प्रचलित कई ऐसे ती...14 वर्ष पहले
-