Sunday, February 7, 2021

वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने वार्ड नंबर 33 से नेहा जिंदल के पक्ष में किया चुनाव प्रचार


-रैली में बोले मनप्रीत-विकास के आधार पर उम्मीदवार वार्ड से विजयी होगी, विकास के लिए फंड की नहीं आने दी जाएगी कमी  

बठिंडा। शहर के प्रमुख समाज सेवी व कांग्रेसी नेता मनोज जिंदल की पुत्रवधू नेहा जिंदल वार्ड नंबर 33 से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही है। नेहा जिंदल के पक्ष में वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने चुनाव रैली कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि समाज सेवी नेहा जिंदल का आम लोगों के साथ सीधा संपर्क है जिसमें लोग उन्हें पसंद करते है। वही उनकी पुत्रवधू व कांग्रेस की उम्मीदवार नेहा जिंदल के पक्ष में इलाके में मुहिम चल रही है जिसके चलते कांग्रेस वार्ड नंबर 33 से भारी मतों से विजयी होगी। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलवाया कि नगर निगम में कांग्रेस का मेयर बनने जा रहा है वही साल 2022 में राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। वार्ड में विकास कार्यों के लिए फंड की कमी नहीं आने दी जाएगी। चुनाव में जो वायदे लोगों से किए है उन्हें पहल के आधार पर पूरा किया जाएगा। वार्ड नंबर 33 से कांग्रेस की उम्मीदवार नेहा जिंदल ने कहा कि नगर निगम चुनावों में उतरने का मुख्य मकसद जरूरतमंद लोगों की हर समय सेवा करना व उन्हें हरसंभव सहयोग देने के साथ वार्ड का हरपक्ष से विकास करवाना है। इलाके के लोग उनके साथ खड़े है व चुनाव में भारी मतो से उन्हें विजयी बनाकर नगर निगम में भेजेंगे।

इस दौरान उन्होंने ऐसे लोगों की सहायता करने का संकल्प लिया। इस दौरान समाज सेवी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज जिंदल ने उनका भरपूर सहयोग दिया व कोरोना काल में दिन रात एक कर लोगों की तनमन व धन से सेवा की। इसके बाद उन्होंने तय किया कि वह अपने इलाके के लोगों की सेवा के लिए राजनीति में उतरकर काम करेगी। वर्तमान में वार्ड में लोगों का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है। पिछले चार साल में इलाके की हर छोटी व बड़ी समस्या को हल करवाने के लिए उन्होंने प्रयास किए व आज उनके वार्ड में हर तरह की सुविधा दी गई है। 

इसमें वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के साथ जयजीत सिंह जौहल ने उन्हें हरसंभव सहयोग दिया जिससे वह लोगों की समस्याओं को हल करवाने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में लोगों की तरफ से मिल रहे भरपूर सहयोग के बल पर वह जीत हासिल करेंगे। वही कांग्रेस नेता व समाज सेवी मनोज जिंदल ने कहा कि इस बार के नगर निगम चुनाव कांग्रेस विकास के आधार पर लड़ रही है। पिछले दस साल के शासन में अकाली दल ने सिर्फ नींव पत्थर रहे लेकिन कांग्रेस सरकार ने सभी योजनाओं को अमली जामा पहनाया। शहर में सीवरेज की समस्यापानी की निकासी एक ऐसा मुद्दा था जिसमें अकाली सरकार ने हाथ खड़े कर दिए थे व उनके नेता कहने लगे थे कि इसका हल हो नहीं सकता है लेकिन वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने निगम अधिकारियों व सीवरेज बोर्ड के अमले के साथ मिलकर इस विकराल समस्या को हल करवाया। 

आज बरसात होने के कुछ समय बाद ही पानी शहर से बाहर निकाल दिय़ा जाता है। लाइन पार इलाके के लोगों की बड़ी मांग थी कि शहर के संजय नगरअमरपुरा बस्ती व नरुआना रोड के लोगों को रेलवे लाइन की क्रांसिंग के दौरान परेशानी होती है इसमें दिन रात एक कर कांग्रेस सरकार ने अब तक के सबसे बड़ी ओवरब्रिज को मंजूरी दी व दिन रात एक कर मंजूरी दिलवाकर काम शुरू करवाया। रिंग रोड को पूरा करवाने का काम तेजी से हो रहा है वही स्लैज कैरियर व ड्रेम सिस्टम को पूरा करवाय़ा जा रहा है। शहर में हर गली मुहल्ले में स्पाट सड़के बनी वही हर घर में साफ पानी व बेहतर सीवरेज सुविधा दी जा रही है। इन तमाम विकास कार्य का नतीजा है कि बठिंडा के लोग इस बार नगर निगम की सभी सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों को विजयी बनाकर उनका मेयर बनाने जा रहे हैं।   उन्होंने वायदा किया कि चुनाव के बाद इलाके को शहर का सबसे विकसित वार्ड बनाने के लिए दिन रात एक कर काम किया जाएगा।

दूसरे उम्मीदवारों के मुकाबले सबसे पहले तेज प्रचार करने वाली नेहा जिंदल को इलाके के हर वर्ग से उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है। महिला शक्ति के तौर पर उभरी नेहा जिंदल को गणेशा बस्तीआजाद नगर व प्रजापत कालोनी व नामदेव रोड में महिलाओं ने जबरदस्त हुंकारा दिया है। यही नहीं हर वर्ग के लोग उनकी वाक्यशैली से प्रभावित होकर पसंद कर रहे हैं। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने खुद नेहा को उत्साहित करते कहा कि वह चुनाव प्रचार में सबसे आगे हैं व उनकी जीत निश्चित है। इलाके के लोग उन्हें भावी डिप्टी मेयर के तौर पर देख रहे हैं। उनका कहना है कि नगर निगम में पहुंचने के बाद उनकी लंबे समय से लटकी आ रही समस्याओं को हल करवाने में वह सक्षम है। वही समाज सेवी मनोज जिंदल ने लाकडाउन के दौरान इलाके के हर वर्ग की दिन रात एक कर जिस तरह से सेवा की उससे भी इलाके केे लोग काफी प्रभावित है व उन्हें विश्वास है कि चुनाव में जीत हासिल करने के बाद नेहा जिंदल उनके दुख सुख में खड़ी होकर उनके इलाके की समस्याओं को हर करेंगे। 

 

No comments:

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE