बठिंडा. बिजली निगम के जेई की लापरवाही से बिजली का काम कर रहे कर्मी को समुचित सुरक्षा कीट उपलब्ध नहीं करवाई गई इससे बिजली के पोल में केबल डालने का काम कर रहे कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। मामले में परिजनों की शिकायत के बाद थाना सिटी रामपुरा पुलिस ने लापरवाह जेई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के पास प्रीतपाल सिंह वासी जियोद ने शिकायत दी कि उसके चाचा का लड़का जगतार सिंह उम्र करीब 32 साल पंजाब राज्य बिजली निगम में प्राइवेट तौर पर काम करता था व मौके पर उसका इंचार्ज बिजली निगम का जेई अजैब सिंह वासी रामपुरा फूल था। उक्त जेई के पास इलाके में बिजली के केबल की तार डालने का काम था। इसी सिलसिले में कर्मी जगतार सिंह गत दिवस पोल में चढ़कर केबल डालने का काम कर रहा था इसमें अचानक से करंट आ गया जिससे जगतार सिह गंभीर रूप से झुलस गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में परिजनों ने आरोप लगाया कि जब भी बिजली का काम किया जाता है तो पीछे से सप्लाई को बंद करवाया जाता है व यह जिम्मेवारी संबंधित अधिकारी की होती है वही खतरनाक काम करने वाले कर्मी को किसी तरह के हादसे की संभावना से बचाने के लिए सुरक्षा कीट प्रदान की जाती है लेकिन इस मामले में कर्मियों को न तो स्कोयर्टी स्पोट दिया गया और न ही करंट से बचने के लिए किसी तरह के दस्ताने दिए गए थे। इस लापरवाही के चलते पहले भी कई हादसे हो चुके हैं जिसमें दर्जनों कर्मियों की मौत हो चुकी है लेकिन बिजली निगम इसके बावजूद हर बार लापरवाही कर ठेके पर काम करने वाले कर्मियों व अपने स्थायी कर्मियों को किसी तरह की सुरक्षा कीट प्रदान नहीं करता है। फिलहाल पुलिस ने जिम्मेवार जेई के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शराब पीने से पत्नी ने रोका तो पति ने मारपीट कर किया घायल, केस दर्ज
बठिंडा. पति को नशा करने
रोका तो उसने मारपीट कर पत्नी को घायल कर दिया। मामले में थाना कनाल चौकी पुलिस
के पास लिखित शिकायत देकर कारर्वाई की मांग की गई थी। इसमें पुलिस ने मेडिकल
रिपोर्ट आने के बाद आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की
गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस के पास अमरजीत कौर वासी संजय नगर ने शिकायत दी कि
उसका पति ओमप्रकाश वासी संजय़ नगर शराह आदी नशा करने का आदी है। वह आए दिन शराब
पीकर घर आता था व उसके साथ गाली गलोच करता था। इसे लेकर उसने गत दिनो विरोध जताया
व उसे शराब नहीं पीने के लिए कहा। इस पर गुस्से में आकर उसके पति ने उसके साथ
मारपीट की व घायल कर दिया। ममले में महिला को अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा जहां
मेडिकल रिपोर्ट में गंभीर चोट लगने का खुलासा होने के बाद आरोपी पति पर केस दर्ज
कर लिया है लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
हरियाणा से शराब की तस्करी करने वाले दो लोगों को किया गिरफ्तार, एक जमानत पर
रिहा
बठिंडा. जिला पुलिस ने हरियाणा मार्का शराब की तस्करी करने
वाले दो लोगों को नामजद किया है। इसमें दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया व एक
को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। तलवंडी साबों पुलिस के सहायक थानेदार गुरदास
सिंह ने बताया कि गुरमीत सिंह वासी जोधपुर पाखर को 12 बोतल हरियाणा मार्का शराब के
साथ बहिमण जस्सा सिंह के पास गिरफ्तार किया गया। उसे बाद में जमानत पर रिहा कर
दिया गया। इसी तरह संगत पुलिस के सहायक थानेदार गुरमेज सिंह ने बताया कि मस्सा
सिंह वासी पक्का कलां को गांव गुरथड़ी के पास 11 बोतल हरियाणा मार्का शराब के साथ
गिरफ्तार किया गया है।
No comments:
Post a Comment