बठिंडा। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने रविवार को बठिंडा में नगर निगम चुनावों को लेकर उम्मीदवारों के पक्ष में तूफानी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने शहर में विभिन्न वार्डों में 14 स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करने के साथ बैठकों में वर्करों से बात की। मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि शहर में कांग्रेस के पक्ष में माहौल चल रहा है। इसमें स्थिति कांग्रेसी उम्मीदवारों के पक्ष में है व उनका मेयर नगर निगम में बनना लगभग तय है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकमात्र मुद्दा विकास को लेकर प्रचार कर रही है। शहर के लोग पिछले चार साल में कांग्रेस की तरफ से हर वर्ग को साथ लेकर चलने व उनकी समस्याओं को पहल के आधार पर हल करवाने की नीति से खुश है। शहर का हर मुहल्ला आज विकास के मुद्दे पर अव्वल है यही कारण है कि लोग नगर निगम चुनावों में कांग्रेस को विजयी बनाकर उनके कार्यों पर मोहर लगाने का काम करेगें। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने रविवार को हाउस फैड कालोनी, गुरु नानक पुरा वैटनरी अस्पताल के पास, मंदिर कालोनी, कोठा अमरपुरा, गणेश नगर, सिरकी बाजार, गुरु तेदबहादुर नगर, बसंत बिहार में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। वही देर साय तक वह शहर में बसंत बिहार, मुलतानिया रोड, बाबा दीप सिंह नगर, पावर हाउस रोड में भी लोगों से मिलेंगे व उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें