बठिंडा. आईएमए प्रेजिडेंट ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत रविवार को तेश्वर क्रिकेट ग्राउंड बठिंडा में हुई। डिप्टी कमिश्नर बठिंडा बी श्रीनिवासन टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे जबकि डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो, ड. डीके सिंह निदेशक एम्स बठिंडा विशेष अतिथि क तौर पर समागम में हाजिर थे। मुख्यातिथि व विशेष अतिथियों का आईएमए के प्रधान डा. विकास छाबडा, सचिव डॉ. रविकांत गुप्ता, वित्त सचिव डा. दीपक, उपाध्यक्ष डा. सौरभ व अन्य आईएमए सदस्यों ने स्वागत किया।
डीसी बठिंडा ने पहले मैच का उद्घाटन किया जिसमें मैच की पहली गेंद खेल कर उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढाया। डा. विकास छाबड़ा ने बताया कि टूर्नामेंट में विभिन्न क्षेत्रों से छह टीमे हिस्सा ले रही है इसमें करीब 90 खिलाड़ी खेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि आईएमए ने भाईचारक सांझ को मजबूत करने व डाक्टरों को शारीरिक व मानसिक तौर पर मजबूत करने के लिए उक्त टूर्नामेंट का आयोजन किया है। इसे जिले भर में भारी प्रोतसाहन मिल रहा है। इस दौरान आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रनिंग क्रिकेट ट्रॉफी का डीसी बी श्रीनिवासन की तरफ से अनावरण भी किया गया।
इस दौरान गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर एम्स के निर्देशक डा. डीके सिंह, सिविल सर्जन डा.तेजवंत सिंह ढिल्लों, आदेश मेडिकल कालेज के प्रबंधकीय निर्देशक डा. जीएस गिल, दिल्ली चाइल्ड केयर सेंटर, डा.बलायती राम अस्पताल, स्टार इमेजिंग स्ट्राइकर, गर्ग हेयर ट्रांसप्लांट ग्लैडिएटर्स, कांसल भारद्वाज डेंटल क्लीनिक, विजय किड्स नाइट राइडर्स की टीमों की तरफ से टूर्नामेंट में हिस्सा लिया जा रहा है। यह खेल प्रतियोगिताएं तेश्वर क्रिकेट मैदान, मनसा रोड बठिंडा में करवाई जा रही है। गत दिवस पहला मैच दिल्ली चाइल्ड केयर सेंटर व एनडी स्टार इमेजिंग स्ट्रोक के बीच में था।
No comments:
Post a Comment