संगरूर। पंजाब के शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिंगला के गृहक्षेत्र संगरूर में रविवार को हंगामा खड़ा हो गया। यहां मंत्री की कोठी के समक्ष पुलिस ने बेरोजगार TET पास ETT अध्यापकों पर लाठीचार्ज किया है। इससे पहले बेरोजगार अध्यापक बैरिकेड तोड़कर शिक्षा मंत्री की कोठी तक पहुंचे थे। पिछले एक माह से जिला प्रबंधकीय कॉम्पलेक्स के समक्ष पक्के मोर्चे पर बैठे TET पास ETT बेरोजगार आज शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिंगला की कोठी का घेराव करने पहुंचे थे।
प्रदर्शन के मद्देनजर बेशक पुलिस ने बैरिकेड लगाकर कोठी को जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया, लेकिन बेरोजगार अध्यापकों ने बैरिकेड हटा दिए। इस दौरान पुलिस ने अध्यापकों पर लाठीचार्ज किया और पुलिस व बेरोजगार अध्यापकों के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई।
बेरोजगारों ने सरकार के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए नारेबाजी की। घटना में दो अध्यापकों को मामूली चोटें भी लगी हैं। अध्यापकों का कहना है कि सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। इस बारे में कई बार मांगें मानने का आश्वासन भी दिया गया था, लेकिन कोई हल नहीं निकला।
ये हैं यूनियन की मांगें
- ETT अध्यापकों की पोस्टों के लिए पहल के आधार पर ETT TET पास उम्मीदवारों को मौका जाए।
- 10 हजार ETT अध्यापकों की आसामियों की नई भरती का विज्ञापन जारी किया जाए।
- शिक्षा प्रोवाइडर और वालंटियरों को दिए गए फालतू अंकों की शर्त हटाई जाए।
- हायर एजुकेशन के नंबरों की शर्त हटाई जाए।
- आयु सीमा में छूट दी जाए।
No comments:
Post a Comment