रविवार, 21 फ़रवरी 2021

बठिंडा रेलवे स्टेशन से 11 माह बाद कल से ट्रैक पर लौट रही पैसेंजर ट्रेन को एक्सप्रेस गाड़ी में रेलवे ने किया तब्दील


बठिंडा:
करीब 11 महीने के बाद रेलवे ट्रैक पर पैसेंजर ट्रेन अब एक्सप्रेस बनकर लौट रही है। फिरोजपुर कैंट-बठिडा व बठिडा-फिरोजपुर कैंट के मध्य 88 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी, जिसमें अप-डाउन में ट्रेन का ठहराव पूर्व की भांति सभी 11 छोटे-बड़े व हाल्ट स्टेशनों पर होगा।

ट्रेन में बदलाव के नाम पर गाड़ी संख्या और किराए में ही बदलाव किया गया है, जितनी दूरी के लिए पहले यात्रियों को दस रुपये पैसेंजर ट्रेन का किराया देना होता था, उतनी दूरी व समय के लिए अब यात्रियों को तीस रुपए से ज्यादा किराया देना होगा।सुबह यह ट्रेन बठिडा से छह बजकर 40 मिनट पर चलेगी जो कि फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन पर 8:50 बजे पहुंचेगी, जबकि वापसी में शाम को फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन से 5:40 पर चलकर बठिडा रात्रि 7:55 बजे पहुंचेगी। फरीदकोट रेलवे स्टेशन के अधीक्षक सूरज भान शर्मा ने बताया कि यह स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 22 फरवरी सोमवार से चलेगी, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

जनरल टिकट पर भी यात्रा कर सकेंगे यात्री

ट्रेन में यात्रियों के बैठने की कोई लिमिट नहीं रखी है। यात्री रेलवे स्टेशनों के टिकट खिड़की से सामान्य टिकट ले कर यात्रा कर सकते हैं। यह ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित श्रेणी की है। फरीदकोट से फिरोजपुर यात्रा करने वाले रेलयात्री गौरव मानिक, रूपेश कुमार, कोटकपूरा के योगेश व प्रिस ने बताया कि रेलवे ने यह रेलगाड़ी चलाकर अच्छा काम किया है, परंतु धीरे से पैसेंजर ट्रेन को एक्सप्रेस में तब्दील कर किराया बढ़ा दिया है, जबकि एक्सप्रेस के नाम पर ट्रेन में न तो कोई बदलाव किया गया है और न ही सुविधा बढ़ाई गई है। केवल ट्रेन का नंबर पैसेंजर से बदलकर एक्सप्रेस कर दिया गया है। खैर बस की अपेक्षा अब भी ट्रेन का किराया सस्ता ही होगा।

यात्रियों के अनुसार इसकी आशंका पहले ही थी कि रेलवे जब कोरोना महामारी के बाद रेलगाड़ियों का परिचालन करेगा तो पैंसेजर ट्रेनों को एक्सप्रेस रूप में तब्दील कर किराया बढ़ा देगा, हुआ भी ठीक वैसे ही।

गाड़ी संख्या 04603 अप बठिडा-फिरोजपुर कैंट स्पेशल एक्सप्रेस के छूटने का समय

बठिडा से सुबह 6:40 बजे फिरोजपुर के लिए चलेगी जो रास्ते में गोनियाना 6:54, चंद्रभान 7:04 बजे, गंगसर जैतो 7:13, अजीतगिल मत्ता 7:21 बजे, रोमाणा अलबेल सिंह 7:28 बजे, कोटकपूरा 7:37, ज्ञानी जैल सिंह संधवा 7:50, फरीदकोट 8:01, पिपली पक्खी कला 8:10, गोलेवाला 8:18, कासुबेगू 8:28 बजे चलकर फिरोजपुर 8:50 पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 04604 डाउन फिरोजपुर कैंट से बठिंडा के लिए रवाना होने का समय

फिरोजपुर से शाम 5:40 बजे चलेगी, जो कि कासुबेगू 5:52, गोलेवाला 6:02, पिपली पक्खी कला 6:10, फरीदकोट 6:18, ज्ञानी जैल सिंह संधवा 6:30, कोटकपूरा 6:39, रोमाणा अलबेल सिंह 6:51, अजीतगिल मत्ता 6:58, गंगसर जैतो 7:05, चंद्रभान 7:15, गोनियाना 7:28 बजे चल कर बठिडा 7:55 बजे पहुंचेगी।

चार दिन पहले ट्रक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल राहगीर की मौत


बठिंडा.
गोनियाना मंडी के समीप चार दिन पहले वीरवार को ट्रक की टक्कर से घायल हुए राहगीर आज रविवार की सुबह सिविल अस्पताल में उपचाराधीन मौत हो गई। समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी की हाईवे एम्बुलेंस टीम द्वारा घालय को सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया था। मृतक सोमादी पुत्र गोयलामंडी निवासी तपन जिला (यूपी) के शव को शवगृह में रख दिया गया है तथा मृतक के वारिसों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

वही बीबी वाला रोड़ पर सरहिंद नहर के समीप एक युवती सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा होने की सूचना मिलने पर समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी के वालंटियर अंकित कुमार, निर्भय सिंह एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंचे तथा घायल युवती को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाकर उसका उपचार शुरू करवाया। संस्था सदस्यों द्वारा घायल युवती के सिर पर टांके लगवाए। घायल युवती की पहचान राजकुमारी पुत्री राम शंकरा निवासी खेता सिंह बस्ती के तौर पर हुई। इस घटना से सम्बन्धी फिलहाल और कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

 

ईंट मार कर बाइक चालक का सिर फोड़ा 

बठिंडा. पुरानी रंजिश में हुए विवाद के बाद रोजगार्डन के समीप एक बाइक चालक युवक का एक अन्य युवक ने ईट मारकर सिर फोड़ दिया। व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। इसके संबंध में आसपास के लोगों ने समाजसेवी संस्था को मामले की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी की हाईवे एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची तथा घायल को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। घायल की पहचान विक्रमजीत सिंह पुत्र गोविंद सिंह निवासी गांव बीबीवाला के तौर पर हुई। 

 

एक्टिवा तथा बाइक की टक्कर में एक घायल

बठिंडा. संतपुरा रोड पर बाइक तथा एक्टिवा की टक्कर में एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी के वालंटियर जनेश जैन, राकेश जिंदल एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंचे तथा घायल को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। घायल की पहचान चरणजीत सिंह पुत्र कर्म सिंह निवासी प्रताप नगर के तौर पर हुई।

बठिंडा में पुरानी रंजिश के चलते युवती को अगवा कर की मारपीट, चार महिलाओं पर केस दर्ज


-जिला पुलिस ने मारपीट के विभिन्न मामलों में पांच अज्ञात लोगों समेत 12 लोगों पर दर्ज किया मामला

-अमरपुरा बस्ती में घरेलू झगड़े के चलते पति ने की पत्नी से मारपीट

बठिंडा. जिला पुलिस ने मारपीट के विभिन्न तीन मामलों में चार महिलाओं समेत एक दर्जन लोगों पर केस दर्ज किया है। इसमें पांच अज्ञात लोग भी शामिल है। सभी मामलों में संबंधित थानों की पुलिस ने आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले मामले में थाना नंदगढ़ पुलिस के पास 17 वर्षीय हरवीर कौर निवासी गांव रायके कलां ने शिकायत देकर बताया कि गत 19 फरवरी को वह अपने चाचा हरबंस सिंह के घर के बाहर खड़ी हुई थी। इस दौरान आरोपित कमलजीत कौर पत्नी राजू सिंह, सुखविंदर कौर पत्नी गुरदर्शन सिंह, जसवीर कौर पत्नी अमरजीत सिंह व महिंदर कौर पत्नी दीप सिंह निवासी रायकेकलां उसके अगवा कर अपने घ्र ले गए और वहां पर ले जाकर उसे एक कमरे में बंद कर उसके साथ मारपीट की। जैसे-तैसे वह आरोपितों की चुंगल से भाग निकली और मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। मारपीट करने की वजह पुराना झगड़ा है। पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपित महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल किसी भी आरोपित महिला की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

वहीं,थाना सिविल लाइन पुलिस को शिकायत देकर गुरप्रीत सिंह निवासी गांव फूल्लो मिट्ठी बठिंडा ने बताया कि गत 18 फरवरी को बठिंडा पावर हाउस रोड पर आधा दर्जन अज्ञात लोगों ने उसे बीच रास्ते में घेर लिया और उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान एक व्यक्ति ने उसे धमकी दी। हमलावर कौन थे और किस रंजिश के चलते उसके साथ मारपीट की, उसे कुछ भी पता नहीं है। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसके अलावा थाना कैनाल कालोनी पुलिस को शिकायत देकर अमरपुरा बस्ती निवासी चरणजीत कौर ने बताया कि घरेलू झगड़े के चलते गत आठ फरवरी को उसके पति अवतार सिंह ने उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया। पुलिस ने डाक्टरी रिपोर्ट आने के बाद आरोपित पति पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

अदालत से गैर हाजिर रहने वाले व्यक्ति पर केस दर्ज

बठिंडा. थाना सिविल लाइन पुलिस ने अदालत से लगातार गैरहाजिर रहने वाले एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई अदालत के आदेशों के बाद की और आरोपित व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू करदिए है। मामले की जानकारी देते हुए एएसआइ सोहन सिंह ने बताया कि आरोपित गुरजीत सिंह निवासी कोटकपूरा जिला फरीदकोट के खिलाफ गुरमीत सिंह टिवाणा सीजेएम बठिंडा की अदालत में एक केस चल रहा है, जिसके संबंध में अदालत की तरफ से आरोपित को कई बार अदालत में पेश होने के निर्देश दिए गए है, लेकिन वह लगातार गैरहाजिर चलते आ रहा है। इसके चलते अदालत ने पुलिस को उक्त आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के आदेश दिए है। जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपित पर केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।


गाड़ी की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक की मौत, चालक पर केस दर्ज

बठिंडा. मौड़ मंडी में एक तेज रफ्तार गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना मौड पुलिस ने घायल युवक के बयानों पर गाड़ी चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को बयान देकर मौड़ खुर्द निवासी मनोज कुमार ने बताया कि गत 17 फरवरी को वह और 30 वर्षीय राज किशोर निवासी गांव माडी उसके साथ ईंट भट्टे पर काम करता था। वह दोनों माेटरसाइकिल पर सवार होकर मौड़ मंडी की तरफ जा रहे थे। जब वह मौड़ मंडी के ओवरब्रिज पर पहुंचे, तो पीछे तेज रफ्तार से आई गाड़ी, जिसे आरोपित शमशेर सिंह निवासी गांव जोधपुर पाखर चला रहा था, उसने लापरवाही से उनके मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह दोनों घायल हो गए, जबकि इलाज के दौरान राज किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित गाड़ी चालक शमशेर सिंह पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।


45 लीटर लाहन समेत दो काबू

बठिंडा. थाना नेहियावाला व सिटी रामपुरा पुलिस ने विभिन्न जगहों से 45 लीटर लाहन बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसआइ सुरजीत सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव महाराज सवाई में छापेमारी कर पांच लीटर लाहन बरामद की और आरोपित जगतार सिंह को मौके पर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसके अलावा थाना सिटी रामपुरा पुलिस के हवलदार जगदेव सिंह ने भी रामपुरा मंडी में छापेमारी कर 40 लीटर लाहन समेत आरोपित जसवीर सिंह निवासी महाराज को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।



 

बठिंडा में लापरवाही:बच्चे तो क्या अध्यापक भी नहीं लगाते मास्क, सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं


बठिंडा। 
कोरोना लॉकडाउन के बाद स्कूल खुलने के कुछ दिनों के बाद स्कूलों में अध्यापकों व विद्यार्थियों के कोरोना पॉजिटिव आने पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग ने प्रदेश के तमाम स्कूलों को एसओपी गाइडलाइंस का लाजिमी तौर पर पालन करने के निर्देश जारी किए हैं।

कड़ी चेतावनी के बावजूद स्कूलों में हेल्थ एडवाइजरी के नियमों की परवाह नहीं की जा रही। पंजाब के अलग-अलग जिलों समेत बठिंडा के कटार सिंह वाला में कोरोना केस सामने आने पर भी स्कूल प्रबंधक कोई सबक नहीं ले रहे हैं।

शिक्षा विभाग ने खुद माना है कि विभिन्न जिलों में विजिट के दौरान पाया गया कि कुछ विद्यार्थी व अध्यापक एसओपी गाइडलाइंस की पालना नहीं करते। दैनिक भास्कर की टीम ने शनिवार को कुछ सरकारी, एडेड व प्राइवेट स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जिनमें अधिकांश स्कूलों की कक्षाओं में बैठे बच्चों में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखी, वहीं बच्चों के चेहरे पर मास्क नजर नहीं आए।

यही नहीं, अध्यापक भी भी कई जगह पर मास्क नहीं लगाते। कैमरा देखते ही मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग को भगदड़ मच गई। अलग से फंड जारी होने के बावजूद स्कूलों में बच्चों व स्टाफ के हैंड सेनिटाइज नहीं किए जा रहे।

4 जिलों के अध्यापक व विद्यार्थी मिल चुके पॉजिटिव, टेस्ट से कतरा रहे

सेहत विभाग की टीम के स्कूल पहुंचने पर अध्यापक ही कोरोना टेस्ट करवाने से इनकार कर रहे हैं। कनाल कॉलोनी के सरकारी आदर्श सीसे स्कूल में शनिवार की सुबह पहुंची टीम लगातार डेढ़ घंटा तक बैठी रही, लेकिन काफी समझाने के बावजूद स्कूल के 24 टीचिंग-नान टीचिंग स्टाफ में से सिर्फ 2 ही सैंपल देने को राजी हुए। जिले के स्कूल में कोरोना की दस्तक के बाद सेहत विभाग ने जिले के 236 सरकारी स्कूलों के स्टाफ का आरटीपीसीआर तकनीक से कोरोना टेस्ट करवाने के कड़े निर्देश दिए थे।

सिविल अस्पताल समेत 12 अस्पतालों की टीमें अपने-अपने ब्लॉक के स्कूलों में जाकर अध्यापकों का कोरोना टेस्ट कर रही हैं। शिक्षा विभाग ने 7 जनवरी से 5वीं से 12वीं जबकि 27 जनवरी से पहली से 12वीं तक के सभी स्कूलों को रूटीन में खोलने के निर्देश दिए।

स्कूल खुलने के एक महीने के अंतराल में ही प्रदेश के 4 जिलों में एक स्कूल अध्यापिका की मौत हो गई जबकि कई अध्यापक और बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 23 जनवरी को लुधियाना के गालिबकलां के सीसे स्कूल की शिक्षिका की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई जबकि उनकी बेटी व पति भी कोरोना संक्रमित हुए तथा स्कूल के 9 अन्य अध्यापक व 3 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

इसके अलावा 2 फरवरी को नवांशहर के हाई स्कूल के 3 अध्यापक व 14 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, फिर 9 फरवरी को साहनेवाल के गांव चौंता के सेकंडरी स्कूल की अध्यापिका कोरोना पॉजिटिव मिली। वहीं 18 फरवरी को जिला बठिंडा के कटार सिंह वाला हाई स्कूल के 12 बच्चे व एक अध्यापिका कोरोना पॉजिटिव पाई गई।

शिक्षा विभाग की ओर से हेल्थ एडवाइजरी की एसओपी गाइडलाइंस की पालना तमाम सरकारी, एडेड व प्राइवेट स्कूलों में यकीनी बनाने के निर्देश दिए गए हैं। हर स्कूल में एक अध्यापक को नोडल अफसर बनाया जाएगा जबकि हर क्लास में एक विद्यार्थी को मॉनिटर बनाकर हरेक बच्चे को नियमों के पाबंद बनाया जाएगा। जिला शिक्षा अफसर एलिमेंटरी व सेकंडरी एडेड और प्राइवेट स्कूलों का भी निरीक्षण करेंगे।

टेस्ट न करवाने वाले स्कूल स्टाफ से होगा जवाबतलब

सेहत विभाग की टीम से कोविड 19 सेंपलिंग करवाने में आनाकानी करने वाले स्टाफ से जवाबतलब होगा, हालांकि सरकारी स्कूलों के ज्यादातर स्टाफ की ओर से कोरोना टेस्ट करवाया जा चुका है। फिर भी टेस्ट करवाने से दूसरों का भी बचाव होगा। एसओपी की पालना के लिए सोमवार से डीईओ आफिस की अलग-अलग टीमें सरकारी, एडेड व प्राइवेट स्कूलों का निरीक्षण करेंगी। -इकबाल सिंह, डिप्टी डीईओ बठिंडा

कृषि कानूनों के विरोध में सुसाइड:पंजाब में किसान पिता-पुत्र ने आत्महत्या की, सुसाइड नोट में लिखा- मोदी सरकार धोखा कर रही


होशियारपुर।
कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को 87 दिन हो गए हैं। इस बीच किसानों के आत्महत्या करने का सिलसिला रुक नहीं रहा। पंजाब के एक किसान परिवार में पिता-पुत्र ने शुक्रवार को सुसाइड कर लिया। शनिवार को सामने आया यह मामला होशियारपुर जिले के मुहद्दीपुर गांव का है। जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें मोदी सरकार के साथ-साथ पंजाब की अमरिंदर सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया गया है। पिता-पुत्र ने आत्महत्या करने से पहले पंजाबी में सुसाइड नोट लिखा था।

पिता-पुत्र ने आत्महत्या करने से पहले पंजाबी में सुसाइड नोट लिखा था।

मृतकों की पहचान नंबरदार जगतार सिंह और उनके बेटे कृपाल सिंह के रूप में हुई है। इनके परिजन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सुसाइड नोट बरामद किया। इसमें लिखा है, 'मोदी सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है। कृषि कानूनों ने किसानों को बर्बाद कर दिया है। मोदी सरकार उनकी एक बात नहीं सुन रही। कैप्टन सरकार ने भी हमारा कर्ज माफ नहीं किया है। हम तंग आ गए हैं, अब जीना नहीं चाहते। इसलिए हम खुदकुशी कर रहे हैं।'

किसान आंदोलन में अब तक 200 से ज्यादा मौतें

किसान 26 नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। इसके साथ ही अलग-अलग राज्यों में भी प्रदर्शन चल रहे हैं। किसान आंदोलन में शामिल हुए 200 से ज्यादा लोगों की अब तक अलग-अलग वजहों से मौत हो चुकी है। इनमें से कुछ ने आत्महत्या कर ली तो कई किसानों की मौत हार्ट अटैक, ठंड लगने और हादसों की वजह से हो गई।

शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

जिंदगी से हारी 10वीं की छात्रा:लुधियाना में सरहिंद नहर में लगा दी छलांग; सुसाइड नोट में लिखा- मैं जीना नहीं चाहती थी, मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना


लुधियाना।
पंजाब के लुधियाना जिले के श्री माछीवाड़ा साहिब कस्बे में बेट क्षेत्र के एक गांव की 10वीं कक्षा की छात्रा ने मौत को गले लगा लिया। वह जिंदगी से इतनी हार चुकी थी कि उसने जान देना ही मुनासिब समझा। शुक्रवार देर शाम को वह सरहिंद नहर में कूद गई। पुलिस शनिवार सुबह तक भी उसका शव तलाशने में जुटी है।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश ठाकुर ने बताया कि एक लड़की के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इस बीच लोगों ने गुढ़ी पुल पर एक स्कूटी पड़ी देखी। पुलिस को इसकी जानकारी दी गई तो एक टीम मौके पर पहुंची। तलाशी के दौरान स्कूटी से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। स्कूटी उसी लड़की की थी, जिसके लापता होने की शिकायत दर्ज थी।

पुलिस ने मामले की सूचना लड़की के परिजनों को दी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्कूटी की शिनाख्त की। उसके बाद पुलिस लड़की का शव तलाशने में जुट गई। छात्रा माछीवाड़ा के एक निजी स्कूल में पढ़ती है। वह सुबह स्कूल गई थी। उसके बाद शाम को ट्यूशन के बाद घर नहीं लौटी। जबकि हर रोज शाम पांच बजे वह घर पहुंच जाती थी।

रात को परिजनों ने माछीवाड़ा थाने की पुलिस को सूचित कर दिया। सरहिंद नहर पर बने गढ़ी पुल के आसपास दुकानदारों से पूछताछ की गई तो पता चला है कि लड़की को यहां देखा था, लेकिन नहर में छलांग लगाते हुए उसे किसी ने नहीं देखा है। सुसाइड नोट में लिखी बातों के आधार पर अब परिवार के सदस्यों के पूछताछ की जा रही है।


सुसाइड नोट में लड़की ने लिखा है कि वह अब जीना नहीं चाहती थी। हो सके तो माफ कर दो, लेकिन मुझे कभी किसी ने नहीं समझा। अगर किसी को यह सुसाइड नोट वाली कॉपी मिलती है तो इस मोबाइल नंबर पर कॉल करके बता दो कि मैं मर गई हूं, नहर में छलांग मारकर। गुड बाय। बेटी के नहर में कूदने की बात सुनकर परिवार सदमे में है।


पंजाब में राज्य चुनाव आयोग पर उठे सवाल, 2305 वार्डों पर किया था चुनाव कराने का एलान, परिणाम 2215 का ही घोषित


चंडीगढ़।
राजनीतिक दलों की तरफ से निष्पक्ष चुनाव को लेकर सवाल उठाना तो लाजिमी है। पंजाब में हुए नगर निकाय चुनाव में विपक्षी दलों ने यह चिंता जाहिर भी की। अब नगर निकाय के चुनाव में राज्य चुनाव आयोग की प्रक्रिया ही सवालों के घेरे में आ गई। वार्डों की संख्या को लेकर राज्य चुनाव आयोग पर बड़ा सवाल उठ रहा है। आयोग ने 2305 वार्डों पर चुनाव कराने का एलान किया था लेकिन परिणाम आया तो 90 के करीब वार्ड गायब हो गए। 2215 सीटों पर ही चुनाव परिणाम आया है। परिणाम आने के बाद पता चला कि यह वार्ड तो थे ही नहीं। आयोग बूथों को भी वार्ड मान बैठा, जिस कारण यह गड़बड़ी हुई।

यह पहली बार नहीं है। राज्य चुनाव आयोग ने 2019 में पंचायत चुनाव भी सीटों को लेकर इस तरह की गड़बड़ी की थी। 17 फरवरी को नगर निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद अब राज्य चुनाव आयोग के आंकड़ों का मिलान ही नहीं हो पा रहा है। राज्य चुनाव आयोग और राजनीतिक पार्टियों के आंकड़ों में 90 सीटों का अंतर आ रहा है। हालांकि चुनाव के शुरुआत से ही आयोग की गतिविधियों पर सवाल उठ रहे थे। राजनीतिक पार्टियों ने तो राज्यपाल तक आयोग की शिकायत की। यहां तक कि राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव में अर्धसैनिक बल को लगाने की भी जमकर मांग की, लेकिन आयोग ने कभी इन मांगों पर ध्यान नहीं दिया।

इस बार सबसे बड़ी गड़बड़ी वार्डों की संख्या को लेकर सामने आई। वार्डों की संख्या को लेकर आयोग द्वारा वार्डों में चुनाव करवाने के आंकड़े, चुनाव परिणाम और राजनीतिक पार्टियों के आंकड़ों में जमीन आसमान का अंतर है। आयोग ने शुरुआत में कहा कि 2305 सीटों पर चुनाव होने हैंं। बुधवार को 2141 सीटों का आंकड़ा जारी किया गया, क्योंकि मोहाली नगर निगम की 50 सीटों पर मतगणना वीरवार को हुई। इन आंकड़ों को जोड़ भी दिया जाए तो 2191 सीटें ही बनती है। वहीं, सत्तारूढ़ कांग्रेस के आंकड़ों पर नजर डालें तो वह 2215 सीटें बनती है। यानी पंजाब में 2215 सीटों पर चुनाव हुए।

आयोग ने दी सफाई

राज्य चुनाव आयोग की सचिव इंदू मल्होत्रा ने कहा कि फाजिल्का में बूथों को वार्ड में शामिल करने की वजह से आंकड़ों में अंतर आया। यह एक क्लेरिकल गलती थी। चुनाव सभी वार्डों में ही हुए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ बूथ को वार्ड में शामिल करने की वजह से आंकड़े गड़बड़ा गए।

अमृतसर में ​​​​​विधायक सुनील दत्ती सहित पारिवार के बीस सदस्य कोरोना पाजिटिव


अमृतसर।
शनिवार को उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुनील दत्ती का पूरा परिवार, उनके रिश्तेदार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें कुल 20 लोग हैैं। संक्रमितों में सुनील दत्ती की पत्नी राधिका दत्ती, भाई दीपक दत्ती, बेटा यूथ कांग्रेस के जिला प्रधान आदित्य दत्ती, बेटी शफाक दत्ता, दामाद रत्ताक्ष सिक्का व सुनील दत्ती की भाभी खादी बोर्ड की चेयरमैन ममता दत्ता भी शामिल हैं। यह पहली बार है जब किसी जनप्रतिनिधि के साथ उसके परिवार के इतने सदस्य पाजिटिव रिपोर्ट हुए हों। सभी ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। दरअसल, सुनील दत्ती की बेटी शफाक दत्ता का विवाह अमृतसर से पार्षद अनुज सिक्का के भतीजे रत्ताक्ष सिक्का के साथ तय हुआ था।

12 जनवरी को अमृतसर के एक होटल में रिसेप्शन पार्टी थी। इस समारोह में शहर की सभी प्रमुख राजनेता, शख्सियतों, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए थे। इसके बाद 15 और 16 फरवरी को दिल्ली में विवाह की रस्में पूरी की गईं। शादी की रस्में पूरी होने के बाद दत्ती व सिक्का परिवार अमृतसर लौट आया। इसी बीच शुक्रवार को दत्ती की एक महिला पारिवारिक सदस्य की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई। इसके बाद दत्ती व सिक्का परिवार के कुल 35 सदस्यों का कोरोना टेस्ट करवाया गया। इसमें 20 लोग पाजिटिव पाए गए हैं।

जो भी संपर्क में आए, वह लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट करवाएं

विधायक सुनील दत्ती ने लोगों से अपील की है कि पिछले दस दिन में उनके संपर्क में जो भी आया, वह सावधानी बरते। यदि संदिग्ध बुखार या खांसी जुकाम की शिकायत है तो तुरंत कोरोना टेस्ट करवाए। सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह ने कहा कि दत्ती परिवार बिल्कुल ठीक है। दत्ती सहित सभी होम आइसोलेट हैं। इन्हें फतेह किट्स उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इनके संपर्क में आए लोगों तक स्वास्थ्य विभाग पहुंच कर रहा है।

701 स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंट लाइन वारियर्स को लगा टीका

शनिवार को जिले के 14 स्वास्थ्य केंद्रों में 701 स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंटलाइन वारियर्स को कोरोना टीका लगाया गया। इसमें 77 हेल्थ वर्कर शामिल हैं, जबकि 624 फ्रंटलाइन वारियर्स।

NITI Aayog Governing Council Meeting: पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- किसानों की सुने सरकार, रखी ये प्रमुख मांगें

 


चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तीन नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों के बीच पैदा हुई स्थिति पर नीति आयोग की बैठक में चर्चा की। कैप्टन ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की कि वह जल्द से जल्द किसानों को सुनें और आंदोलन को खत्म करवाएं। 

पंजाब के सीएम ने कहा कि नीति आयोग की वर्चुअल मीटिंग में कहा कि कृषि राज्यों का विषय है। इस संबंधी कोई भी कानून बनाने का अधिकार संविधान में दर्ज सहकारी संघवाद की सच्ची भावना के अनुसार राज्यों पर छोड़ देना चाहिए। इस संदर्भ में उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पंजाब विधानसभा में अक्टूबर 2020 में केंद्रीय कानूनों में किए गए संशोधन पास किए जाने की तरफ ध्यान दिलाया। 

उन्होंने कहा कि यह कानून कृषि क्षेत्र में लागू किया जाना है। जिसका संबंध कामगारों के 60 प्रतिशत हिस्से के साथ हो उसको सभी संबंधित पक्षों के साथ विस्तृत बातचीत की प्रक्रिया के द्वारा ही पूरा किया जाना चाहिए। पंजाब इसमें एक बेहद अहम संबंधित पक्ष है और देश की खाद्य सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए हमेशा से ही अग्रणी भूमिका निभाता रहा है।

ये मांगें भी रखी

  • धान की पराली का प्रबंधन मुआवज़ा के तौर पर खरीद किए गए धान पर प्रति क्विंटल 100 रुपये का बोनस दिया जाए। इसका इस्तेमाल नए उपकरणों की खरीद या किराये पर लेने, इनके इस्तेमाल के लिए कौशल सीखने और चालू करने और रखरखाव की कीमत या लागत घटाने में किया जा सकता है।
  • वायबिलिटी गैप फंड (वीजीएफ) के तौर पर राज्य को बायो मास बिजली प्रोजेक्टों के लिए वित्तीय सहायता के तौर पर प्रति मेगावाट 5 करोड़ रुपये और बायो मास सोलर हाइब्रिड प्रोजेक्टों के लिए प्रति मेगावाट 3.5 करोड़ रुपये दिए जाएं। 
  • पंजाब के एक अहम प्रोजेेक्ट-‘पानी बचाओ पैसा कमाओ’ को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट समझा जाए जिसके लिए 433 करोड़ रुपये की व्यवहार्यता रिपोर्ट राज्य सरकार द्वारा केंद्रीय जल आयोग को भेजी जा चुकी है।
  • वैकल्पिक फसलों जैसे कि मक्का के लिए कम कीमत समर्थन (डैफीशैंसी प्राइस सपोर्ट) का ऐलान किया जाए,  जिससे किसानों को अधिक पानी की लागत वाली धान की फसलों के चक्र में से निकलने में मदद मिल सके।


चंडीगढ़ में महापंचायत में बोले किसान नेता, दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस के सामने नहीं होंगे पेश

 


चंडीगढ़। दिल्ली में लाल किले की घटना के बाद जिन किसानों को नोटिस जारी करके पेश होने को कहा गया है। किसान नेताओं ने ऐलान कर दिया है कि वह पुलिस के सामने पेश नहीं होंगे। आज पंजाब एवं हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में हुई किसान महापंचायत में किसान नेताओं के तेवर काफी तीखे नजर आए।

किसान नेता रूल्दू सिंह मानसा जिनके खिलाफ नोटिस जारी हुआ है के पक्ष में आते हुए भाकियू उगराहां के प्रधान जोगिंदर सिंह उगराहां ने स्टेज से ही चंडीगढ़ पुलिस से कहा है कि अगर उनमें हिम्मत है तो गिरफ्तार करके दिखाए। किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने भी सभी किसानों से कहा कि अगर उनके गांव में पुलिस किसी किसान नेता को गिरफ्तार करने आए तो उसे पकड़कर बैैठा लें। उसके साथ मारपीट न करें। उन्हें पूरा सम्मान दें, लेकिन तभी छोड़ें जब जिला प्रशासन यह आश्वासन दे कि वे फिर गांव में नहीं आएंगे।

गुरनाम सिंह चढ़ूनी ही नहीं, अन्य किसान नेताओं ने भी इस पर ही जोर दिया कि पुलिस की ओर से दिए जा रहे नोटिसों को गंभीरता से न लें। जिन पर भी केस दर्ज हुए हैं उनके केस संयुक्त किसान मोर्चा लड़ेगा। किसान पंचायत के मुख्य वक्ताओं में रूल्दू सिंह मानसा ने तो भावुक होते हुए कहा कि वह किसी के सामने पेश नहीं होंगे, जिसे गिरफ्तार करना है कर ले।

उन्होंने कहा कि वह पिछले 40 साल से किसान संघर्ष में भाग ले रहे हैं, लेकिन पुलिस या केस के डर से कभी छिपकर नहीं बैठे। गुरनाम सिंह चढ़ूनी सभी किसान नेताओं ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने तक संघर्ष को जारी रखने का आह्वान करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का सामाजिक बहिष्कार करने काे कहा।

उन्होंने कहा कि ये लोग किसानों की बात करने के बजाय कार्पोरेट की बातें कर रहे हैं। उनकी आमदन कैसे बढ़े, उसके लिए कानून बना रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन उगराहां के प्रधान जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह हो या कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर सभी इस बात पर राजी हैं कि खेती कानूनों में बदलाव जितने मर्जी करवा लें, पर रद करवाने की बात न करें, क्योंकि इससे सरकार की बदनामी होती है।

पंजाब यूनिवर्सिटी के समाजशास्त्र विभाग के प्रमुख रहे प्रो. मनजीत सिंह ने कहा कि तीनों खेती कानून कृषि पर हमला नहीं हैं, बल्कि पूरे फूड सेक्टर को कार्पोरेट को सौंपने की साजिश है। बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ प्यारा लाल गर्ग ने कहा कि ये तीनों कानून बनाने का केंद्र सरकार कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने भी किसान नेताओं को नोटिस से न घबराने को कहा।

चुनाव:पार्टी टिकट पर पहली बार चुनाव मैदान में उतरीं गृहणियां, 700 का मार्जिन पार कर बनाया रिकार्ड

 


  • निगम चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर पहली बार चुनाव मैदान में उतरी महिलाएं, बड़े मार्जिन से की जीत हासिल
  • बठिंडा। नगर निगम चुनाव-2021 में अगर महिला शक्ति की बात नहीं हो तो बात बेमानी होगी। निगम चुनाव में 50 फीसदी महिलाओं को आरक्षण देने के बाद पहले पहले राजनीतिक दलों को महिला उम्मीदवारों को ढूंढने में परेशानी होने के बाद जैसे-तैसे महिलाओं को कांग्रेस सहित दूसरे दलों ने टिकट दिया, लेकिन सत्ता में होने का लाभ कांग्रेस उम्मीदवारों को मिला और समर्थन इस कदर रहा कि पहली बार चुनाव में उतरी गृहणियों ने

    बड़े मार्जिन से जीत हासिल की जिसकी शायद उन्हें भी उम्मीद नहीं थी। कांग्रेस के कई बड़े नेताओं की धर्मपत्नियों व परिवारों की अन्य महिलाओं के चुनाव में खड़े होने के बाद बेहद दिलचस्प बने चुनाव में कांग्रेस की 25 महिलाओं में 22 महिलाएं चुनाव जीतीं, लेकिन इनमें भी 6 महिलाएं ऐसी हैं, जो गृहणियां हैं, लेकिन उन्होंने 800 से अधिक मार्जिन से जीत हासिल की है जिससे काफी लोगों को अचरज है। इसमें सबसे अधिक वोट वार्ड 23 से किरण रानी को 1193, वार्ड 35 रमन गोयल 1134, वार्ड 11 से गुरिवंदर कौर भंगू 1121 वोट तथा वार्ड 38 से स्वर्गीय राम हलवाई जी की बहू ममता सैनी को 1115 वोट मिले।


बरनाला चोर का हृदयपरिवर्तन:मंदिर में घुसकर दान पेटी तोड़ी; गलती का एहसास हुआ तो पैसे वापस रखे और माथा टेककर चला गया


बरनाला।
पंजाब के बरनाला जिले में एक चोर का वीडियो वायरल हो रहा है। साईं मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन नीरज कुमार नीटू ने बताया कि जिले में करीब 16 एकड़ में साईं बाबा का मंदिर बना है। शनिवार सुबह जब पुजारी मंदिर में आए तो उन्होंने दान पेटी के ताले टूटे देखे। उन्होंने तुरंत जानकारी ट्रस्ट के अधिकारियों को दी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी।

खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मंदिर में लगे CCTV चेक किए। फुटेज देखकर सभी हैरान रह गए। मंदिर के पीछे की दीवार फांदकर एक शख्स मंदिर प्रांगण में घुसा। उसने पिछले दरवाजे का ताला तोड़ा और वहां रखे दो गोलक तोड़ने की कोशिश की। बड़ा गोलक वह तोड़ नहीं पाया, लेकिन छोटा टूट गया था।

उसने छोटे गोलक से पैसे निकाले। इसके बाद वह मंदिर में करीब 15 मिनट घूमता रहा। अचानक उसने गोलक से निकाले पैसे बड़े गोलक में डाल दिए। फिर उसने माथा टेका और वापस उसी रास्ते से चला गया। पुलिस वाले भी यह देखकर चौंक गए और मामला वहीं खत्म कर दिया।

कोविड-19:बीएएमएस डॉक्टर, 10वीं के दो छात्रों समेत 83 नए पाॅजिटिव केस, एक मौत


लुधियाना।
18 दिसंबर के बाद शुक्रवार को एक दिन में कोरोना के 80 से ज्यादा पाॅजिटिव केस सामने आए। शुक्रवार को 83 नए केस रिपोर्ट किए गए। इनमें से 65 लुधियाना और 18 दूसरे राज्यों और जिलों से रहे। कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई, जो जालंधर निवासी है। वहीं जिले में पॉजिटिव आने वालों में गोपालपुर का एक बीएएमएस डॉक्टर है। इसके अलावा दसवीं क्लास के दो छात्र हैं, जिसमें से एक चौंता स्कूल का है और दूसरा समराला स्कूल का है। पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आकर पॉजिटिव आए केसों की गिनती 22 रही।ओपीडी केसों की गिनती 24 रही।

आईएलआई केस 6 रहे, जबकि ट्रेसिंग इन प्रोसेस में 12 और प्री ओपरेटिव केस 1 रहा। अब तक जिले में कोरोना से 1021 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक 26553 कुल पॉजिटिव केस हैं। इनमें से 25138 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 94.67 फीसदी है। शुक्रवार को 34 मरीजों को छुट्‌टी मिली। एक्टिव केस भी बढ़कर 394 हो गए हैं। 285 एक्टिव केस होम आइसोलेशन, 9

केस सरकारी अस्पताल और 37 केस प्राइवेट अस्पताल में हैं। अन्य जिलों और राज्यों से संबंधित कुल केस 4096 हैं, जिसमें से 43 केस एक्टिव हैं। अब तक कुल 492 मौतें हो चुकी हैं। वेंटिलेटर पर दो मरीज हैं, जिसमें एक लुधियाना और एक दूसरे जिले का है। सेहत विभाग की ओर से शुक्रवार को 2579 सैंपल जांच को लिए गए। अब तक 644151 सैंपल लिए जा चुके हैं। 642342 सैंपलों की रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें से 611693 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 26533 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव है।

1346 हेल्थ केयर, फ्रंटलाइन वर्करों की हुई वैक्सीनेशन - सेहत विभाग ने शुक्रवार को 1346 हेल्थ केयर वर्करों और फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना वैक्सीनेशन लगाई। 265 फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। 994 हेल्थ केयर वर्करों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। इसके साथ ही 87 हेल्थ केयर वर्करों को वैक्सीन की पहली डोज लगी।


खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 24 Nov 2024

HOME PAGE