मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

Bathinda Crime-हादसाग्रस्त ट्रक को आग लगा सबूत पिटाने की कोशिश में कोर्ट आदेश के पर छह साल बाद दर्ज हुआ केस

                                   फाइल फोटो

बठिंडा. छह साल पहले ग्रेन मार्किट बठिंडा में हादसाग्रस्त ट्रक को आग लगाने वाले एक व्यक्ति पर जिला अदालत के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस बाबत कोतवाली पुलिस को सीजेएम बठिंडा के जज गुरमीत सिंह टिवाना ने मामले में कारर्वाई के आदेश दिए थे। जानकारी अनुसार आरोपी मनोज कुमार वासी गुरु नानकपुरा मुहल्ला बठिंडा व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने 9 अगस्त 2015 को ग्रेन मार्किट बठिंडा में एक हादसाग्रस्त ट्रक को आग लगाकर सबूत मिटाने की कोशिश की थी। फिलहाल पुलिस ने अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है।


सोमवार, 26 अप्रैल 2021

कोरोना से पंजाब की जंग:पंजाब में संक्रमण से बिगड़े हालात; CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आर्मी से मदद मांगी, पश्चिमी कमांड ने कहा- हर संभव सहायता देंगे


चंडीगढ़। 
पंजाब में कोरोना से हालत बिगड़ती जा रही है। हालात जंग जैसे होते देख मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने इससे निपटने के लिए सेना से सहायता की अपील की है। भारतीय फौज की पश्चिमी कमांड ने सोमवार को अस्पतालों में मेडिकल कर्मियों की कमी की तत्काल जरूरत को पूरा करने के लिए पंजाब को मेडिकल स्टाफ और प्रशिक्षित कर्मचारियों की सेवाओं समेत हर संभव मदद की पेशकश की है। इसके साथ ही राज्य के मौजूदा समय बंद पड़े पुराने ऑक्सीजन प्लांटों को फिर से चलाने में भी मदद की पेशकश की गई है।

पश्चिमी कमांड के GOC-इन-C लेफ्टिनेंट जनरल RP सिंह, AAVSM, VSM ने सीनियर कमांड अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान प्रस्तावित 100 बिस्तरों वाली कोविड सुविधा को चलाने के लिए स्टाफ मुहैया करवाने की भी पेशकश की। यह अस्पताल उस इमारत में स्थापित करने का प्रस्ताव है जो इस मकसद के लिए CSIR की तरफ से राज्य सरकार को मुहैया करवाई गई है।

तकनीकी और माहिरों की सेवाएं प्रदान की जाएंगी
इसके बाद मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के उच्च अधिकारियों और डॉक्टरी माहिरों के साथ समीक्षा मीटिंग में कहा कि सरकार सीमा सुरक्षा बल (BSF) के द्वारा मानवीय शक्ति और ICU बैड मुहैया कराने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास भी पहुंच कर रही है। लेफ्टिनेंट जनरल RP सिंह ने मीटिंग में मुख्यमंत्री को बताया कि कमांड सेंटर द्वारा तकनीकी और माहिरों की सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

उन्होंने आगे कहा कि शहरी अमले की सहायती के लिए 15 प्रशिक्षित नर्सों को पहले ही पटियाला भेजा गया है। इसके अलावा, माहिरों को मौजूदा औद्योगिक इकाइयों में बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांटों का दौरा करने के लिए भेजा जाएगा, जिससे उनकी स्थिति का जायजा लिया जा सके और उनकी बहाली के लिए हर जरूरी सहायता प्रदान की जा सके।

पंजाब को हर संभव सहायता देंगे
दिल्ली, हरियाणा और जम्मू -कश्मीर समेत अन्य राज्यों की जरूरतों के मद्देनजर चाहे उनके स्रोतों पर काफी दबाव है, फौज के अधिकारियों ने कहा कि वह स्थिति से निपटने के लिए पंजाब को हर संभव सहायता देंगे। इस संबंधी मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थिति बहुत गंभीर है और अकेले लुधियाना में आज 1300 से अधिक मामले सामने आए हैं और रोजमर्रा के 300 टन की मांग के मुकाबले केंद्र से आक्सीजन का वितरण इस समय सिर्फ 105 टन है। 105 टन में से राज्य को सिर्फ 85 टन ही प्राप्त हो रही है, क्योंकि बाकी PGIMER चण्डीगढ़ को भेजी जा रही है।

बठिंडा की गोबिंदपुरा जेल में मोबाइल फोन बंद करने के लिए लगाए जैंबरों से आसपास के गांवों के फोन भी हुए बंद


-लोगों ने समस्या को हल नहीं करने के विरोध में जेल के सामने लगाया धरना, अब पक्के संघर्ष की दी चेतावनी

बठिंडा. केंद्रीय जेल गोबिंदपुरा बठिंडा में कैदियों की तरफ से इस्तेमाल किए जाने वाले फोन को बंद करने के लिए जेल प्रशासन ने जैबर लगा दिए है। इस तकनीक के लगते ही बेशक कैदियों की तरफ से चोरी छिपे इस्तेमाल किए जाने वाले फोन बंद हो गए है लेकिन इसका आसपास के इलाके में रहने वाले ग्रामीणों को भी नुकसान हो रहा है। बठिंडा के गांव गोबिन्दपुरा के नजदीक बनी बठिंडा की केंद्रीय जेल के जैमरों के कारण आस पास के गांवों में भी मोबाइल फोन बंद हो गए है व उनमें नेटवर्क नहीं आ रहा है। इस समस्या को लेकर आसपास के गांवों के लोगों ने सोमवार को केंद्रीय जेल गोबिंदपुरा के आगे धरना लगाया। धरनाकारियों ने बताया कि केंद्रीय जेल के जैमरों के कारण गांव हररंगपुरा और ख्यालीवाला में मोबाइल फोनों की रेंज नहीं आ रही है। जिस कारण उनको भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसमें सर्वाधिक परेशानी गांव के स्कूली व कालेजों में पढ़ने वाले बच्चों को हो रही है। पिछले कुछ दिनों से वह लगने वाली आनलाइन क्लासे ही नहीं लगा पा रहे हैं व उनकी शिक्षा का नुकसान हो रहा है। दोनों गाँवों की पंचायतों ने बताया कि उनके पास के खेतों में तो मोबाइल फोन बिल्कुल काम नहीं कर रहे जबकि दोनों गाँवों में भी बड़ी समस्या आ रही है। गांव हररंगपुरा के सरपंच नमतेज सिंह ने बताया कि जैमरों के कारण लोग बेहद परेशान हैं। उन्होंने बताया कि किसी कंपनी के मोबायल फोन की रेंज नहीं आ रही है जिस कारण मोबायल फोनों पर बातचीत बिल्कुल बंद हो चुकी है। उन्होंने बताया कि वह जेल आधिकारियों को यह समस्या बताने के लिए गए थे परन्तु उन्होंने सरपंचों को मिलने से भी इन्कार कर दिया। जिस कारण मजबूरन आज गांव हररंगपुरा और ख्यालीवाला के लोगों ने जेल के सामने धरना देना पड़ा। उन्होंने बताया कि वह अलग अलग कंपनियों के आधिकारियों को मिल चुके हैं जिन्होंने अपने टावर चैक करने के बाद बताया कि जेल के जैमरों की रेज ज्यादी की गई है जिसके कारण मोबाइलों में रेंज नहीं आ रही। धरनाकारियों ने कहा कि जैमर लगे होने के बावजूद भी जेलों के अंदर लोग मोबाइलों का प्रयोग कर रहे हैं और यह मोबाइल फोन जेल आधिकारियों की मिलीभुगत के साथ अंदर जा रहे हैं। इसमें जेल प्रबंधकों ने जेल के अंदर जैंबर रेज कम कर बाहर की तरफ ज्यादा कर रखी है जिससे कैदियों को तो पहले ही तरह मोबाइल पहुंचाने से फोन करवाने का सिलसिला चल रहा है लेकिन बाहर लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जेल आधिकारियों ने दोनों गांवों के लोगों की समस्या का हल न किया तो वह पक्के तौर पर जेल का घेराव करेंगे।

Bathinda-कांग्रेसी नेताओं की नाअट कर्फ्यू में पार्टी के मुद्दे पर अकाली दल ने किया हमला, बिना देरी के सभी नेताओं के नाम पर केस दर्ज करने की रखी मांग


बठिंडा.
शिरोमणि अकाली दल ने पिछले दिनों कोरोना वायरस के चलते लगाए गए रात के कर्फ्यू में कांग्रेसी पार्षदों व लीड़रों की तरफ से पार्टी करने पर वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल को घेरा है। पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला ने इस बाबत सोमवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता में आरोप लगाया कि कांग्रेसी लीडर मनमाने ढंग से कानून का पालन करवा रहे हैं। पैलेस में डेढ़ सौ के करीब लोगों ने प्रशासन व सरकार की पाबंदी के बावजूद पार्टी की लेकिन पुलिस प्रशासन ने लीडरों के दबाव में किसी भी कांग्रेसी लीडर पर केस दर्ज नहीं किया बल्कि पैलेस के मैनेजर व मालिक को बलि का बकरा बना दिया। 

वर्तमान में पूरे राज्य में आक्सीजन को लेकर हाहाकार है व कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं व लोगों को अपनी जान गवानी पड़ रही है। वही दवाईयों के साथ मरीजों को अस्पतालों में बिस्तर तक नहीं मिल रहे हैं। इसके बावजूद सत्ता के नशे में चूर कांग्रेसी नियमों को तोड़कर पार्टियां कर रहे हैं। उन्होंने वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से मांग रखी कि कोरोना वायरस के दौरान लगाई पाबंदियों को तोड़ने वाले सभी कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ उनके नाम पर मामला दर्ज किया जाए। उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान आयोजित की गई कांग्रेसी लीडरों की पार्टी की फोटो भी जारी की व दावा किया कि इस पार्टी में 200 से ऊपर लोग थे लेकिन पुलिस ने उन पर केस दर्ज नहीं किया। वही गली मुहल्ले में किसी काम से जा रहे मजदूर व व्यापारी पर मामले दर्ज कर गिरफ्तार किए जा रहे है।

 सरुपचंद सिंगला ने आरोप लगाया कि बठिंडा में कानून व्यवस्था नहीं रही बल्कि कांग्रेसी प्रशासन है व मनप्रीत सिंह बादल जो चाहते हैं वह नियम लागू कर देते हैं चाहे वह कोरोना को लेकर लगाई जाने वाली सख्त पाबंदियों को ही सरेआम तोड़ने की क्यों न हो। 

वही पूर्व मेयर बलवंत राय नाथ ने आरोप लगाया कि देश के कानून को बनाने वाले बाबा साहिब भीम राव अंबेडर ने प्रशासन को बड़े अधिकार दिए है लेकिन वर्तमान में कांग्रेसी नेता व मंत्री उन्हें दबाव में लेकर मनमाने ढंग से काम करवा रहे हैं जो डा. साहिब के साथ देश के संविधान की अवमानना भी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय कोरोना के कारण काफी संकट वाला है व इस संकट की घड़ी में लोगों को जागरुक करने, पाबंदियों को मनवाने व उसे सख्ती से लागू करने का काम सरकार और प्रशासन का है लेकिन पिछले दिनों कांग्रेसी नेताओं की पार्टी व इसमें किसी तरह की सख्त कारर्वाई नहीं करने से लोगों में गलत संदेश जा रहा है जिसे बिना किसी देरी के दुरुसत करने की जरुरत है।  

गौरतलब है कि 23 अप्रैल को नगर निगम सदन में सभी पार्षदों ने पदभार संभाला था व इसके बाद रात के समय देर रात तक कांग्रेसी लीड़रों व पार्षदों को पार्टी दी गई थी। बठिंडा के गोनियाना रोड स्थित पैलेस में आयोजित  कांग्रेसी नेताओं की पार्टी ऐसे समय में हुई थी जब जिला प्रशासन ने जिले भर मेें कोरोना के चलते रात का कर्फ्यू 8 बजे से सुबह 5 बजे तक लगा रखा था। इस बाबत सोशल मीडिया व मीडिया में रिपोर्ट आने के बाद पुलिस प्रशासन ने गत दिवस 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था जिसमें  पैलेस मालिक व मैनेजर का नाम ही बायनेम था। इसी बात को लेकर आज सोमवार को अकाली दल ने कांग्रेस पर हमला बोला है।  

फोटो - पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला व अकाली नेता प्रेसवार्ता में कांग्रेसी लीडरों की कर्फ्यू के दौरान हुई पार्टी की फोटो जारी करते। 


ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ ਦੇ ਕਾਮਰਸ ਵਿਭਾਗ ਨੇ 'ਉੱਚ ਸਿੱਖਿਆ ਦੀ ਮਹੱਤਤਾ' ਬਾਰੇ ਅਲੂਮਨੀ ਗੱਲਬਾਤ ਕਰਵਾਈ

ਬਠਿੰਡਾ. ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਕੈਰੀਅਰ ਬਾਰੇ ਜਾਗਰੂਕ ਕਰਨ ਲਈ ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ, ਬਠਿੰਡਾ ਦੇ ਕਾਮਰਸ ਵਿਭਾਗ ਨੇ ਅਲੂਮਨੀ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਦੇ ਸਹਿਯੋਗ ਨਾਲ ਮਾਈਕਰੋਸਾਫ਼ਟ ਟੀਮਜ਼ ਦੇ ਜ਼ਰੀਏ 'ਉੱਚ ਸਿੱਖਿਆ ਦੀ ਮਹੱਤਤਾ' ਵਿਸ਼ੇ 'ਤੇ ਆਨਲਾਈਨ ਅਲੂਮਨੀ ਗੱਲਬਾਤ ਕਰਵਾਈ  ਇਸ ਸੈਸ਼ਨ ਵਿਚ ਕਾਲਜ ਦੇ ਅਲੂਮਨੀ  ਸ੍ਰੀ ਪ੍ਰਸ਼ਾਂਤ ਰੰਜਨ, ਬਿਜ਼ਨਸ ਡਿਵੈਲਪਮੈਂਟ ਐਸੋਸੀਏਟ, ਹਾਈਜੈਨਿਕ ਰਿਸਰਚ ਇੰਸਟੀਚਿਊਟ ਪ੍ਰਾ. ਲਿਮ., ਮੁੰਬਈ ਨੇ ਮੁੱਖ ਬੁਲਾਰੇ  ਦੇ ਤੌਰ 'ਤੇ ਸ਼ਿਰਕਤ ਕੀਤੀ। ਇਸ ਸੈਸ਼ਨ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਵਿੱਚ ਮਿਸ ਅਮ੍ਰਿਤ ਤੱਗੜ ਨੇ ਕਾਮਰਸ ਵਿਭਾਗ ਵੱਲੋਂ ਮੁੱਖ ਬੁਲਾਰੇ ਅਤੇ ਸਮੂਹ ਹਾਜ਼ਰੀਨ ਦਾ ਨਿੱਘਾ ਸਵਾਗਤ ਕੀਤਾ।

ਮੁੱਖ ਬੁਲਾਰੇ ਵਜੋਂ ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ ਦੇ ਬੀ.ਕਾਮ (ਬੈਚ 2014-17) ਦੇ ਪੁਰਾਣੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀ (ਅਲੂਮਨੀ) ਸ੍ਰੀ ਪ੍ਰਸ਼ਾਂਤ ਰੰਜਨ ਨੇ ਆਪਣੀ ਗੱਲਬਾਤ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਉੱਚ ਸਿੱਖਿਆ ਵਿੱਚ ਨਿਵੇਸ਼ ਕਰਨ ਉੱਤੇ ਜ਼ੋਰ ਦੇ ਕੇ ਕੀਤੀ । ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਉੱਚ ਸਿੱਖਿਆ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਆਪਣੀ ਰੁਚੀ ਦੇ ਖੇਤਰ ਦੀ ਚੋਣ ਕਰਨ ਅਤੇ ਲੋੜੀਂਦੀ ਕੰਪਨੀ ਵੱਲ ਅੱਗੇ ਤੋਰਨ ਵਿੱਚ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰੇਗੀ। ਸ੍ਰੀ ਰੰਜਨ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸਿੱਖਿਆ ਦੇ ਸ਼ੁਰੂਆਤੀ ਸਾਲਾਂ ਵਿੱਚ ਸਹੀ ਮਾਨਸਿਕਤਾ ਜੀਵਨ ਵਿੱਚ ਲੰਬੇ ਸਮੇਂ ਦੀ ਸਫਲਤਾ ਲਈ ਮਹੱਤਵਪੂਰਨ ਹੈ । ਇਸ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਉਸ ਨੇ ਆਪਣੇ ਨਿੱਜੀ ਤਜਰਬੇ ਤੋਂ ਇੰਟਰਵਿਊ ਦੌਰਾਨ ਪੁੱਛੇ ਪ੍ਰਸ਼ਨ ਸਾਂਝੇ ਕੀਤੇ । ਉਸ ਨੇ ਇੰਟਰਵਿਊ ਨੂੰ ਸੁਚਾਰੂ ਢੰਗ ਨਾਲ ਕਰੈਕ ਕਰਨ ਲਈ ਕੁੱਝ ਮਹੱਤਵਪੂਰਨ ਸੁਝਾਅ ਅਤੇ ਦਿਸ਼ਾ ਨਿਰਦੇਸ਼ ਵੀ ਦਿੱਤੇ । ਸੰਬੋਧਨ ਤੋਂ ਬਾਅਦ  ਵਿਚਾਰ ਵਟਾਂਦਰੇ ਦੌਰਾਨ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਪ੍ਰਸ਼ਨ ਪੁੱਛੇ। ਕੁੱਲ ਮਿਲਾ ਕੇ ਇਹ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਇੱਕ ਅਸਲ ਸਫਲਤਾ ਸੀ ਅਤੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਸੱਚਮੁੱਚ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਮਹਿਸੂਸ ਕੀਤਾ । ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਇਸ ਸੈਸ਼ਨ ਦਾ ਭਰਪੂਰ ਲਾਭ ਉਠਾਇਆ ਅਤੇ ਬਹੁਤ ਕੁੱਝ ਨਵਾਂ ਸਿੱਖਿਆ। ਅੰਤ ਵਿੱਚ ਵਿਭਾਗ ਮੁਖੀ ਨੇ ਅਲੂਮਨੀ  ਦਾ ਧੰਨਵਾਦ ਕਰਦਿਆਂ ਆਪਣੇ ਵਿਚਾਰ ਸਾਂਝੇ ਕੀਤੇ  ਬੀ.ਐਫ.ਜੀ.ਆਈ. ਦੇ ਚੇਅਰਮੈਨ ਡਾ. ਗੁਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਧਾਲੀਵਾਲ ਅਤੇ ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ ਦੇ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਡਾ. ਪ੍ਰਦੀਪ ਕੌੜਾ ਨੇ ਕਾਮਰਸ ਵਿਭਾਗ ਦੇ ਇਸ ਉਪਰਾਲੇ ਦੀ ਪ੍ਰਸੰਸਾ ਕੀਤੀ ਅਤੇ ਭਵਿੱਖ ਵਿੱਚ ਵੀ ਅਜਿਹੇ ਉਪਰਾਲੇ ਜਾਰੀ ਰੱਖਣ ਦੀ ਆਸ ਜਤਾਈ ।

ਬਠਿੰਡਾ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਖ਼ਰੀਦ ਏਜੰਸੀਆਂ ਵਲੋਂ ਹੁਣ ਤੱਕ 5 ਲੱਖ 62 ਹਜ਼ਾਰ ਮੀਟ੍ਰਿਕ ਟਨ ਕਣਕ ਦੀ ਕੀਤੀ ਗਈ ਖ਼ਰੀਦ, ਕਿਸਾਨਾਂ ਲਈ ਮੰਡੀਆਂ ਵਿਚ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ ਖ਼ਾਸ ਪ੍ਰਬੰਧ : ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ


ਬਠਿੰਡਾ:
ਜ਼ਿਲੇ ਦੀਆਂ ਸਮੂਹ ਅਨਾਜ ਮੰਡੀਆਂ ਤੇ ਖਰੀਦ ਕੇਂਦਰਾਂ ’ਚ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਏਜੰਸੀਆਂ ਵੱਲੋਂ 5 ਲੱਖ 62 ਹਜ਼ਾਰ ਮੀਟ੍ਰਿਕ ਟਨ ਕਣਕ ਦੀ ਖ਼ਰੀਦ ਕੀਤੀ ਜਾ ਚੁੱਕੀ ਹੈ। ਵੱਖ-ਵੱਖ ਖਰੀਦ ਕੇਂਦਰਾਂ ਚ ਹੁਣ ਤੱਕ ਕਰੀਬ 621779 ਮੀਟਿ੍ਰਕ ਟਨ ਕਣਕ ਦੀ ਆਮਦ ਅਤੇ 562666 ਮੀਟਿ੍ਰਕ ਟਨ ਕਣਕ ਦੀ ਖ਼ਰੀਦ ਹੋ ਚੁੱਕੀ ਹੈ। ਇਸ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ 329423 ਮੀਟਿ੍ਰਕ ਟਨ ਕਣਕ ਦੀ ਲਿਫਟਿੰਗ ਵੀ ਹੋ ਗਈ ਹੈ। ਇਹ ਜਾਣਕਾਰੀ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸ਼੍ਰੀ ਬੀ. ਸ੍ਰੀਨਿਵਾਸਨ ਨੇ ਸਾਂਝੀ ਕੀਤੀ। 

ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਜ਼ਿਲੇ ਦੀਆਂ ਅਨਾਜ ਮੰਡੀਆਂ ਤੇ ਸਮੂਹ ਖ਼ਰੀਦ ਕੇਂਦਰਾਂ ਵਿੱਚ ਕਣਕ ਦੀ ਖਰੀਦ ਅਤੇ ਲਿਫ਼ਟਿੰਗ ਸਮੇਂ ਸਿਰ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ ਤਾਂ ਜੋ ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਕਿਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਦੀ ਸਮੱਸਿਆ ਦਾ ਸਾਹਮਣਾ ਨਾ ਕਰਨਾ ਪਵੇ।  ਜ਼ਿਲਾ ਫੂਡ ਤੇ ਸਪਲਾਈ ਕੰਟਰੋਲਰ ਸ੍ਰੀ ਜਸਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਕਾਹਲੋਂ ਨੇ ਕਣਕ ਦੀ ਖ਼ਰੀਦ ਬਾਰੇ ਹੋਰ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਹੁਣ ਤੱਕ ਪਨਗ੍ਰੇਨ ਨੇ 175938 ਮੀਟਿ੍ਰਕ ਟਨ, ਮਾਰਕਫੈਡ 130015 ਮੀਟਿ੍ਰਕ ਟਨ, ਪਨਸਪ 141775 ਮੀਟਿ੍ਰਕ ਟਨ, ਵੇਅਰ ਹਾਊਸ 96060 ਮੀਟਿ੍ਰਕ ਟਨ ਅਤੇ ਐਫ.ਸੀ.ਆਈ. ਨੇ 18878 ਮੀਟਿ੍ਰਕ ਟਨ ਕਣਕ ਦੀ ਖਰੀਦ ਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ।   ਅਨਾਜ ਮੰਡੀਆਂ ਤੇ ਖ਼ਰੀਦ ਕੇਂਦਰਾਂ ਵਿਚ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੀ ਸਹੂਲਤ ਲਈ ਕੀਤੇ ਗਏ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਬਾਰੇ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਜ਼ਿਲਾ ਮੰਡੀ ਅਫਸਰ ਸ੍ਰੀ ਪ੍ਰੀਤਕੰਵਰ ਸਿੰਘ ਬਰਾੜ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਅਨਾਜ ਮੰਡੀਆਂ ਵਿੱਚ ਕਿਸਾਨਾਂ ਅਤੇ ਲੇਬਰ ਨਾਲ ਸਬੰਧਤ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਲਈ ਛਾਂ, ਰੋਸ਼ਨੀ, ਪੀਣ ਲਈ ਸਾਫ਼ ਪਾਣੀ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਹੱਥ ਧੋਣ, ਮਾਸਕ ਅਤੇ ਸਾਫ਼ ਸਫ਼ਾਈ ਦੇ ਉਚੇਚੇ ਪ੍ਰਬੰਧ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ ।


 

बेअंत नगर गली नंबर 5 में युवक ने मानसिक परेशानी के चलते फांसी लगा किया सुसाइड

बठिंडा. स्थानीय बेअंत नगर गली नंबर 5 में एक युवक जगदीश कुमार पुत्र गहना राम 45 साल ने मानसिक परेशानी में गले में फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग टीम के सदस्य संदीप गोयल, रौकी गोयल व थाना सिविल लाईन की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटना की जांच की। पुलिस कार्रवाई सहारा टीम ने लाष को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पातल पहुंचाई।

वही एक अन्य मामले में स्थानीय बठिंडा गोनियाना रोड झील नंबर 1 में एक व्यक्ति ने मानसिक परेशानी में झील में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद सहारा टीम व लोगों ने बाहर निकाला।  टीम मनी कर्ण ने राजेश कुमार पुत्र बुद्ध राम 43 साल निवासी जंता नगर को गंभीर अवस्था में अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में दाखिल करवाया व उपचार करवाया। डाक्टरों अनुसार व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है।


बठिंडा में सोमवार को कोरोना से 6 लोगों की मौत, सहारा और नौजवान संस्था ने किया अंतिम संस्कार


बठिंडा.
बठिंडा में लगातार कोरोना से संक्रमित लोगों की मौत हो रही है। सोमवार को भी कोरोना से संक्रमित होकर 6 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली हार्ट अस्पताल में दाखिल कोरोना पाजिटिव सुनील गर्ग पुत्र प्रकाष गर्ग उम्र 47 वर्ष निवासी सिरसा की मौत हो गई। जो 18 अप्रैल को दाखिल हुआ था 26 अप्रैल को उपचार दौरान मौत गई। जिला प्रशासन की तरफ से सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम जग्गा सहारा, संदीप गिल, हरबंस सिंह, गौरव कुमार व सुमीत ढींगरा ने सुनील गर्ग के षव का स्थानीय शमशान भूमि दाना में पीपीई किटें पहन कर परिजनां की उपस्थिति में संस्कार कर दिया।

इसी तरह दूसरी मौत स्थानीय सिविल अस्पताल के कोविड वार्ड में दाखिल प्रदीप कुमार उम्र 65 साल की हुई। जो 23 अप्रैल को कोरोना पाजिटिव आने पर 108 तलवंडी साबो द्वारा दाखिल करवाया गया था कि 26 अप्रैल को उपचार दौरान मौत हो गई। प्रदीप कुमार का परिवार जो रामा मंडी में रहता है ने मृतक का शव लेने से इंकार कर दिया। प्रदीप कुमार के शव को कोरोना वारियर्स टीम जग्गा सहारा, संदीप गिल, गौरव, हरबंस सिंह, मनी कर्ण व सुमीत ढींगरा ने स्थानीय शमशान भूमि में पीपीई किटें पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ संस्कार कर दिया।

इसी तरह तीसरी मौत आईवीवाई अस्पताल मानसा रोड पर दाखिल कोरोना पाजिटिव मुख्तयार कौर उम्र 70 साल निवासी मलूका जिला बठिंडा की हुई जो 23 अप्रैल को दाखिल हुई थी 25 अप्रैल की रात्रि उपचार दौरान मौत हो गई। लाश को पैक करके गांव मलूका के शमशान भूमि में पहुंचाया जहां टीम ने पूर्ण रीति रिवाज से अंतिम संस्कार कर दिया।

इसी तरह चौथी मौत लाईफ लाईन अस्पताल 100 फुटी रोड पर कोरोना संक्रमित सतपाल गोयल पुत्र रामजीदास गोयल उम्र 81 निवासी गिदड़वाहा की हुई जो 21 अप्रैल को दाखिल हुआ था 26 अप्रैल को मौत हो गई। जिला प्रषासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम हर्षित चावला, संदीप गिल, संदीप गोयल, टेक चंद ने देह को गिदड़वाहा की शमशान भूमि में पहुंचाया। जहां टीम ने परिजनों की उपस्थिति में पूर्ण सम्मान सहित संस्कार कर दिया।

इसके अलावा गुरू गोबिंद सिंह नगर बठिंडा में कोरोना पाजिटिव दर्शना देवी पत्नी नरंजन राम उम्र 64 साल जो 21 अप्रैल को कोरोना पाजिटिव आई थी। घर पर ही एंकातवास में थी आज 26 अप्रैल को मौत हो गई। सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम टेक चंद, मनी कर्ण, संदीप गिल, गौतम गोयल ने दर्षना देवी की देह को स्थानीय शमशान भूमि में दाना मंडी में पहुंचाया। जहां टीम ने पीपीई किटें पहन कर पूर्ण सम्मान सहित संस्कार कर दिया।

इसी तरह बठिंडा के एक निजी अस्पताल में दाखिल 32 वर्षीय युवक की कोरोना के कारण मौत हो गई। समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार पीपीई किट्स पहन कर किया गया। 

बठिंडा के अमरपुरा बस्ती निवासी जैकी पुत्र दलीप कुमार की तबियत खराब होने से 21 अप्रैल को उनका कोविड टैस्ट करवाया गया जिसमें वह पोजटिव पाए जाने पर पीड़ित को ग्लोबल अस्पताल दाखिल करवाया गया, हालत में सुधार न होने के चलते परिजनों द्वारा सोमवार की दोपहर मरीज को अन्य अस्पताल में ले जाते समय मरीज की रास्ते में ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर्स जनेश जैन, अंकित, सोम शर्मा, आशु गुप्ता तथा राकेश जिंदल ने मृतक का अंतिम संस्कार दाना मंडी स्थित श्मशान भूमि में पीपीई किट्स पहनकर करवाया। इस मौके पर मृतक के परिजन भी उपथित थे।

भुच्चो मंडी में नगर कौंसल प्रधान जोनी बांसल ने संभाला पदभार, हल्का विधायक प्रीतम सिंह कोटभाई ने बैठाया कुर्सी पर


भुच्चो मंडी. नगर कौंसल भुच्चो मंडी के नवनियुक्त प्रधान जोनी बांसल ने ऑफिसियल तौर पर अपना पदभार संभाल लिया। कोविड 19 सबंधी सरकार की हिदायतों को ध्यान में रखते हुए नगर कौंसल दफ्तर में हुए सादे समागम में हल्का कांग्रेसी विधायक प्रीतम सिंह कोटभाई विशेष तौर पर पहुंचे और जोनी बांसल को प्रधान की कुर्सी पर बैठाया। पदभार संभालने के बाद प्रधान जोनी बांसल ने संबोधित करते हुए कहा कि मंडी वासियों ने जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी है वह उस पर खरा उतरेंगे और मंडी का बहुपक्षीय विकास करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि वह भुच्चो मंडी को पंजाब की सबसे सुंदर मंडी बनाने के लिए पूरे प्रयास करेंगे। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं और उनके समर्थकों ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके सीनियर कांग्रेसी नेता तेजा सिंह दंदीवाल, नरिंदर सिंह भलेरिया मार्किट कमेटी के उपचेयरमैन वरिंदर गनु, चेयरमैन नाहर सिंह भुल्लर, सीनियर उपप्रधान लक्की कुमार, उपप्रधान सरोज रानी, कौंसलर सीमा रानी, दलजीत सिंह, राज कुमार, मुकेश शर्मा, मनी बांसल, राकेश बांसल, नरेश बांसल, जीवन बांसल आदि उपस्थित थे। 

फोटो -भुच्चो मंडी के नगर कौंसल दफ्तर में प्रधान पद संभालते नवनियुक्त प्रधान जोनी बांसल।  


आप नेताओं ने बठिंडा शहर में नहरबंदी को लेकर पेश आ रही पानी की समस्या को लेकर एसडीएम को सौंपा मांग पत्र


बठिंडा.
सोमवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरफ से शहर में नहरबंदी के चलते पेश आ रही पानी की समस्या को लेकर विरोध जताया। इस दौरान वर्करों व नेताओं ने एस.डी.एम बठिंडा को सीनियर सहायक कुलदीप शर्मा के मार्फत मेमोरेंडम दिया। बठिंडा शहर में नहर बंदी होने के कारण शहर वासियों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन की तरफ से नहरबंदी कब खोली जाएगी इसे लेकर भी लोगों को जानकारी नहीं दी जा रही है। गर्मियां बढ़ने के साथ ही पानी की मांग भी बढ़ रही है जिससे लोगों को जरूरी दैनिक कार्य करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

संजीव जिंदल सर्कल इंचार्ज, आम आदमी पार्टी, बठिंडा ने बताया कि बठिंडा शहर में बना गुरु नानक देव थर्मल प्लांट लगभग तीन साल पहले बंद कर दिया गया था जिसके कारण सथ लगती पानी की झीले वर्तमान में किसी काम नहीं आ रही है। इन खुली झीलों में आए दिन हादसे हो रहे हैं इस स्थिति में प्रशासन को शहर में पानी की मांग को पूरा करने के लिए इसे कवर कर पानी स्टोर के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए। ताकि नहर बंदी के समय जो लोगों को पानी की भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वह दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि शहर की आबादी निरंतर बढ़ रही है लेकिन लोगों को पानी की सप्लाई के साधन दो दशक पुराने ही चल रहे हैं जिससे आने वाले दिनों में जो पानी का संकट गहराता जा रहा है। कुलदीप शर्मा जी ने आश्वासन दिया कि इस समस्या को लेकर अधिकारियों को अवगत करवा दिया जाएगा व मसले का जल्द स्थायी हल निकाला जाएगा। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं संजीव जिंदल, डॉक्टर जगतार सिंह, भूपेंद्र बंसल, लवदीप शर्मा ,सोमदत्त शर्मा, और तेल टैंकर यूनियन के प्रधान बिट्टू कुमार ने कुलदीप शर्मा का धन्यवाद किया। 

फोटो सहित-बीटीडी-7-एसडीएम दफ्तर में पानी की किल्लत को लेकर मांगपत्र देने जाते आप नेता व वर्कर। 


मुबारक-समाज सेवी देशराज छतरीवाला व बीना छतरीवाला की 27 अप्रैल को शादी की सालगिराह

          बठिंडा प्रताप नगर वासी देशराज छतरीवाला व बीना छतरीवाला को 31वीं शादी की सालगिराह पर बधाई। 


Bathinda-सामाजिक संस्था नाम फाउंडेशन की टीम ने 500 राहगीरों को बांटे मास्क


बठिंडा.
समाजसेवी संस्था नाम फाउंडेशन टीम की तरफ से तेजी से फैल रहे कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए मास्क वितरण मुहिम चलाई जा रही है। सोमवार को  शहर के विभिन्न स्थानो जिसमें हनुमान चौंक,फौजी चौंक,मॉल रोड पर वर्करों ने खड़े होकर बिना मास्क पहने गुजरने वाले ऑटो चालक,बस चालकों, पेट्रोल पंप पर आने-जाने वाले लगभग 500 राहगीरों को मास्क पहनाए। इस मौके पर नाम फाउंडेशन टीम के संस्थापक कर्ण जिंदल ने कहा कि पूरे विश्व में कोविड 19 किरोना महामारी के बढ़ रहे  प्रकोप को रोकने के हमे सावधानियां रखना बहुत जरूरी है। इस दौरान सामाजिक दूरी बनाने के साथ मास्क पहनना और हाथों को साफ रखना जरूरी है। इसी कड़ी में संस्थ ने लोगों में कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के मास्क बांटे गए। इस मुहिम में नाम फाउंडेशन टीम के संस्थापक कर्ण जिंदल,कोर्डिनेटर सोनिया जिंदल,एडवोकेट रहमत अली खान,अमनदीप कौर गिल,प्रदीप कौर हरप्रीत सिंह,लखवीर सिंह,दीप सिंह घारू शामिल थे।

फोटो सहित-बीटीडी-4-विभिन्न स्थानों में नाम फाउंडेशन के वर्करों ने लोगों को मास्क वितरित कर जागरुक किया। 


नौजवानों को कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित करेगा भाजपा युवा मोर्चा- सन्दीप अग्रवाल

प्रधानमंत्री गरीब अनाज योजना लोगो के लिए लाभकारी:- अग्रवाल

बठिंडा। कोरोना की दूसरी लहर के चलते जहाँ जनजीवन प्रभावित हो रहा है,वहीं केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अनाज बांटने की मुहिम शुरू करने के लिए भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि इस महामारी में 26 हजार करोड़ की लागत जहां देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को अनाज मिलेगा, वहीं लोग इस महामारी में आर्थिक संकट से बच सकेंगे। अग्रवाल ने कहा कि इस अभियान के तहत पंजाब के करीब 1 करोड़ 45 लाख लोग इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरी मुस्तैदी से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही है,  जिसके तहत कोविड टीकाकरण के लिए मुहिम चला 18 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगो के टीकाकरण किया जा रहा है। वही हर किसी के लिए दवा ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान पर भाजपा ने सेवा ही संगठन अभियान चला कर लोगो के लिए राहत कार्य शुरू किए है। जिसमें युवा मोर्चा की और से लोगो को टीकाकरण करवाने, रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। युवा मोर्चा के महामंत्री गगन गोयल व संजीव डगर ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा की और से हर व्यक्ति तक हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए प्रदेशाध्यक्ष भानूप्रताप राणा  के दिशा निर्देशों तहत टीमो का गठन किया जा रहा है व 1 मई से टीमों का गठन कर शुरू हो रहे टीकाकरण में बढ़चढ़ कर लोगो को प्रेरित किया जाएगा।

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 26 Nov 2024

HOME PAGE