बठिंडा. समाजसेवी संस्था नाम फाउंडेशन टीम की तरफ से तेजी से फैल रहे कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए मास्क वितरण मुहिम चलाई जा रही है। सोमवार को शहर के विभिन्न स्थानो जिसमें हनुमान चौंक,फौजी चौंक,मॉल रोड पर वर्करों ने खड़े होकर बिना मास्क पहने गुजरने वाले ऑटो चालक,बस चालकों, पेट्रोल पंप पर आने-जाने वाले लगभग 500 राहगीरों को मास्क पहनाए। इस मौके पर नाम फाउंडेशन टीम के संस्थापक कर्ण जिंदल ने कहा कि पूरे विश्व में कोविड 19 किरोना महामारी के बढ़ रहे प्रकोप को रोकने के हमे सावधानियां रखना बहुत जरूरी है। इस दौरान सामाजिक दूरी बनाने के साथ मास्क पहनना और हाथों को साफ रखना जरूरी है। इसी कड़ी में संस्थ ने लोगों में कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के मास्क बांटे गए। इस मुहिम में नाम फाउंडेशन टीम के संस्थापक कर्ण जिंदल,कोर्डिनेटर सोनिया जिंदल,एडवोकेट रहमत अली खान,अमनदीप कौर गिल,प्रदीप कौर हरप्रीत सिंह,लखवीर सिंह,दीप सिंह घारू शामिल थे।
फोटो सहित-बीटीडी-4-विभिन्न स्थानों में नाम फाउंडेशन के वर्करों ने लोगों को मास्क वितरित कर जागरुक किया।
No comments:
Post a Comment