बठिंडा. शिरोमणि अकाली दल ने पिछले दिनों कोरोना वायरस के चलते लगाए गए रात के कर्फ्यू में कांग्रेसी पार्षदों व लीड़रों की तरफ से पार्टी करने पर वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल को घेरा है। पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला ने इस बाबत सोमवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता में आरोप लगाया कि कांग्रेसी लीडर मनमाने ढंग से कानून का पालन करवा रहे हैं। पैलेस में डेढ़ सौ के करीब लोगों ने प्रशासन व सरकार की पाबंदी के बावजूद पार्टी की लेकिन पुलिस प्रशासन ने लीडरों के दबाव में किसी भी कांग्रेसी लीडर पर केस दर्ज नहीं किया बल्कि पैलेस के मैनेजर व मालिक को बलि का बकरा बना दिया।
वर्तमान में पूरे राज्य में आक्सीजन को लेकर हाहाकार है व कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं व लोगों को अपनी जान गवानी पड़ रही है। वही दवाईयों के साथ मरीजों को अस्पतालों में बिस्तर तक नहीं मिल रहे हैं। इसके बावजूद सत्ता के नशे में चूर कांग्रेसी नियमों को तोड़कर पार्टियां कर रहे हैं। उन्होंने वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से मांग रखी कि कोरोना वायरस के दौरान लगाई पाबंदियों को तोड़ने वाले सभी कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ उनके नाम पर मामला दर्ज किया जाए। उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान आयोजित की गई कांग्रेसी लीडरों की पार्टी की फोटो भी जारी की व दावा किया कि इस पार्टी में 200 से ऊपर लोग थे लेकिन पुलिस ने उन पर केस दर्ज नहीं किया। वही गली मुहल्ले में किसी काम से जा रहे मजदूर व व्यापारी पर मामले दर्ज कर गिरफ्तार किए जा रहे है।
सरुपचंद सिंगला ने आरोप लगाया कि बठिंडा में कानून व्यवस्था नहीं रही बल्कि कांग्रेसी प्रशासन है व मनप्रीत सिंह बादल जो चाहते हैं वह नियम लागू कर देते हैं चाहे वह कोरोना को लेकर लगाई जाने वाली सख्त पाबंदियों को ही सरेआम तोड़ने की क्यों न हो।
वही पूर्व मेयर बलवंत राय नाथ ने आरोप लगाया कि देश के कानून को बनाने वाले बाबा साहिब भीम राव अंबेडर ने प्रशासन को बड़े अधिकार दिए है लेकिन वर्तमान में कांग्रेसी नेता व मंत्री उन्हें दबाव में लेकर मनमाने ढंग से काम करवा रहे हैं जो डा. साहिब के साथ देश के संविधान की अवमानना भी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय कोरोना के कारण काफी संकट वाला है व इस संकट की घड़ी में लोगों को जागरुक करने, पाबंदियों को मनवाने व उसे सख्ती से लागू करने का काम सरकार और प्रशासन का है लेकिन पिछले दिनों कांग्रेसी नेताओं की पार्टी व इसमें किसी तरह की सख्त कारर्वाई नहीं करने से लोगों में गलत संदेश जा रहा है जिसे बिना किसी देरी के दुरुसत करने की जरुरत है।
गौरतलब है कि 23 अप्रैल को नगर निगम सदन में सभी पार्षदों ने पदभार संभाला था व इसके बाद रात के समय देर रात तक कांग्रेसी लीड़रों व पार्षदों को पार्टी दी गई थी। बठिंडा के गोनियाना रोड स्थित पैलेस में आयोजित कांग्रेसी नेताओं की पार्टी ऐसे समय में हुई थी जब जिला प्रशासन ने जिले भर मेें कोरोना के चलते रात का कर्फ्यू 8 बजे से सुबह 5 बजे तक लगा रखा था। इस बाबत सोशल मीडिया व मीडिया में रिपोर्ट आने के बाद पुलिस प्रशासन ने गत दिवस 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था जिसमें पैलेस मालिक व मैनेजर का नाम ही बायनेम था। इसी बात को लेकर आज सोमवार को अकाली दल ने कांग्रेस पर हमला बोला है।
फोटो - पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला व अकाली नेता प्रेसवार्ता में कांग्रेसी लीडरों की कर्फ्यू के दौरान हुई पार्टी की फोटो जारी करते।
No comments:
Post a Comment