फाइल फोटो
बठिंडा. कोतवाली पुलिस ने टी प्वाइंट नजदीक मित्तल माल के पास कर्फ्यू के दौरान खाने का ढाबा खोलकर बैठे तीन लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। हालांकि उन्हें बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। कोतवाली पुलिस के सहायक थानेदार बूटा सिंह ने बताया कि 25 अप्रैल को कोरोना के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सभी दुकाने व अन्य व्यापारिक संस्थानों को बंद रखने की हिदायत दी थी। इसके बावजूद मित्तल माल गोनियाना रोड के नजदीक कमल किशोर वासी जनता नगर बठिंडा, बलजीत सिंह वासी परसराम नगर बठिंडा, विकाशदीपसिंह वासी खद्दरभंडार वाली गली कर्फ्यू के दौरान ढांबा खोलकर बैठे थे। सूचना के बाद मौके पर तीनों को गिरफ्तार कर ढांबा बंद करवाया गया। इसमें आरोपियों को बाद में जमानत पर छोड़ा गया है।
150 लीटर लाहन और 55 लीटर अवैध शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार
बठिंडा, 26 अप्रैल(जोशी). जिला पुलिस ने दो स्थानों में 150 लीटर लाहन व 55 लीटर अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सदर बठिंडा पुलिस के होलदार कुलविंदर सिंह व सहायक थानेदार कौर सिंह ने बताया कि अमरजीत सिंह वासी बीड़तलाब को 35 लीटर अवैध शराब के साथ बीड़तलाब बस्ती नंबर तीन से गिरफ्तार किया गया। वही गुरनाम सिंह वासी बीड़तलाब को 150 लीटर लाहन व 20 लीटर अवैध शराब के साथ बीड़तलाब बस्ती नंबर तीन से गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एक्साइज एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें