बठिंडा. सोमवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरफ से शहर में नहरबंदी के चलते पेश आ रही पानी की समस्या को लेकर विरोध जताया। इस दौरान वर्करों व नेताओं ने एस.डी.एम बठिंडा को सीनियर सहायक कुलदीप शर्मा के मार्फत मेमोरेंडम दिया। बठिंडा शहर में नहर बंदी होने के कारण शहर वासियों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन की तरफ से नहरबंदी कब खोली जाएगी इसे लेकर भी लोगों को जानकारी नहीं दी जा रही है। गर्मियां बढ़ने के साथ ही पानी की मांग भी बढ़ रही है जिससे लोगों को जरूरी दैनिक कार्य करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
संजीव जिंदल सर्कल इंचार्ज, आम आदमी पार्टी, बठिंडा ने बताया कि बठिंडा शहर में बना गुरु नानक देव थर्मल प्लांट लगभग तीन साल पहले बंद कर दिया गया था जिसके कारण सथ लगती पानी की झीले वर्तमान में किसी काम नहीं आ रही है। इन खुली झीलों में आए दिन हादसे हो रहे हैं इस स्थिति में प्रशासन को शहर में पानी की मांग को पूरा करने के लिए इसे कवर कर पानी स्टोर के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए। ताकि नहर बंदी के समय जो लोगों को पानी की भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वह दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि शहर की आबादी निरंतर बढ़ रही है लेकिन लोगों को पानी की सप्लाई के साधन दो दशक पुराने ही चल रहे हैं जिससे आने वाले दिनों में जो पानी का संकट गहराता जा रहा है। कुलदीप शर्मा जी ने आश्वासन दिया कि इस समस्या को लेकर अधिकारियों को अवगत करवा दिया जाएगा व मसले का जल्द स्थायी हल निकाला जाएगा। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं संजीव जिंदल, डॉक्टर जगतार सिंह, भूपेंद्र बंसल, लवदीप शर्मा ,सोमदत्त शर्मा, और तेल टैंकर यूनियन के प्रधान बिट्टू कुमार ने कुलदीप शर्मा का धन्यवाद किया।
फोटो सहित-बीटीडी-7-एसडीएम दफ्तर में पानी की किल्लत को लेकर मांगपत्र देने जाते आप नेता व वर्कर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें