-अधिकारियों ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर किए जा रहे प्रबंधों की की समीक्षा
बठिंडा: डिप्टी कमिश्नर बी. श्रीनिवासन ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को रोकने के मद्देनजर अलग-अलग विभागों के उच्च आधिकारियों के साथ विशेष बैठक की। कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते उन्होंने आधिकारियों को आदेश दिए कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में कोरोना सैंपलिंग और वैक्सीनेशन के कैंप लगाए जाए। अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जानकार करवाया जाए कि कोरोना वैक्सीनेशन पूरी तरह सुरक्षित है और वैक्शीनेशन के प्रति झूठी अफवाहों से बचा जाए।
बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने सम्बन्धित आधिकारियों को हिदायत करते कहा कि 31 मई 2021 तक जिले के सभी 312 गांवों में कोरोना वैक्सीनेशन करवानी यकीनी बनाई जाए। इसके मद्देनजर हर रोज 10-10 गांवों में कैंप लगाकर सैंपलिंग और वैक्सीनेशन करनी लाजिमी बनाई जाए। इस मौके उन्होंने सेहत विभाग के आधिकारियों को कहा कि अलग-अलग टीमों का गठन करके प्रतिदिन 3500 सैंपलिंग और 4 हज़ार वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य पूरा किया जाए। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पंचायत विभाग, जिला उद्योग, पुलिस और सम्बन्धित विभागों को पूर्ण सहयोग देने के आदेश दिए। इस मौके उन्होंने पुलिस प्रशासन को हिदायत करते कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में लगाए जाने वाले पुलिस नाकों पर भी अधिक से अधिक सैंपलिंग और वैक्सीनेशन करवानी यकीनी बनाई जाए।
डिप्टी कमिश्नर ने जनरल मैनेजर जिला उद्योग अफसर को हिदायत करते कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर और एमरजेंसी मैडीकल सेवाओं को ध्यान में रखते फिलहाल उद्योग को आक्सीजन देने की बजाय जिले के अस्पतालों को आक्सीजन गैस के सिलेंडर उपलब्ध करवाना यकीनी बनाया जाए जिससे आक्सीजन सम्बन्धित किसी भी हस्पताल में किसी तरह की समस्या पेश न आए। डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने महामारी की रोकथाम के लिए अलग-अलग कोरोना सेल में काम करने वाली टीमें को निर्देश देते कहा कि जिला प्रशासन की हिदायतें मुताबिक ही काम करे यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी जारी हिदायतें का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ तत्काल विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
मीटिंग के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने आम लोगों को पुरजोर अपील करते कहा कि वह सरकार की तरफ से समय समय पर जारी हिदायतें की पालना करना यकीनी बनाए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फैल रही झूठी अफवाहों से गुरेज करे। मुंह पर हमेशा मास्क और बार-बार साफ पानी और सेनीटाईज़र के साथ हाथ साफ करते रहे। उन्होंने कहा कि इस महामारी से सिर्फ परहेज के साथ ही छुटकारा पाया जा सकता है।
इस मौके अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राजदीप सिंह बराड़, सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों, एस.डी.एम. बठिंडा बबनदीप सिंह, एस.डी.एम. तलवंडी साबो वरिन्दर सिंह, एस.डी.एम. मौड़ नवदीप कुमार, तहसीलदार बठिंडा सुखबीर सिंह बराड़, बी.डी.पी.ओ अभिनव, जनरल मैनेजर जिला उद्योग केंद्र प्रीतमहेन्दर सिंह बराड़ के इलावा ओर अलग-अलग विभागों और करोना सैलों के अधिकारी विशेष तौर पर उपस्थित थे।
फोटो सहित-बीटीडी-1-डीसी बठिंडा बी श्रीनिवासन कोरोना वैक्सीन के प्रबंधों को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करते।
No comments:
Post a Comment