बठिंडा: सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देशों पर बठिंडा शहर में विश्व मलेरिया दिवस के मौके ‘ज़ीरो मलेरिया के लक्ष्य की तरफ बढ़ते कदम ’ सलोगन के अंतर्गत अलग-अलग जागरूकता गतिविधियां की गई। इस मौके सिविल सर्जन बठिंडा की तरफ से मलेरिया बुखार संबंधित पोस्टर जारी किया गया और मांस मीडिया विंग और पैरामेडिकल स्टाफ की तरफ से आम लोगों को मलेरिया बुख़ार से रोकथाम के लिए लैक्चर, ग्रुप मीटिंगों और प्रिंट मट्रियल के साथ जागरूक किया गया। इस मौके डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो सिविल सर्जन बठिंडा ने संबोधन करते ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी दौरान मलेरिया की बीमारी को नजरअंदाज न करो क्योंकि कोई भी बुख़ार मलेरिया हो सकता है। सो बुखार होने पर तुरंत नज़दीकी सेहत केंद्र या सरकारी हस्पताल में चैकअप करवाना चाहिए। मलेरिया का टैस्ट और इलाज सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ़्त किया जाता है।
डा. सुमित गर्ग जिला मलेरिया अफसर ने मलेरिया बुखार से सबंधित जानकारी देते कहा कि मलेरिया बुखार मादा ऐनाफलीज़ मच्छर के काटने साथ फैलता है। इस मच्छर का लारवा साफ पानी में पैदा होता है और यह मच्छर रात और सुबह रे समय पर काटता है। उन्होंने कहा कि ठंड और कपकपी के साथ बुख़ार, तेज बुख़ार और सिर दर्द होना, बुख़ार के साथ थकावट और कमज़ोरी होना और शरीर को पसीना आना मलेरिया बुखार होने के लक्षण हो सकते हैं। जगतार सिंह जिला मांस मीडिया अफसर ने कहा कि मलेरिया बुख़ार से बचने के लिए घरों के आस आसपास छोटे खड्डों में पानी इकट्ठा न होने दे। कपड़े ऐसे पहनो कि शरीर पूरी तरह ढका हुआ रहे जिससे मच्छर काट न सके। सोते समय मच्छरदानी, मच्छर भगाने वाली करीम और तेल आदि का इस्तेमाल करो।
रशपाल कुमार सहायक मलेरिया अफसर और जसविन्दर शर्मा हैल्थ सुपरवाइज़र ने आम लोगों से अपील की कि मलेरिया की रोकथाम हमारी सब की ज़िम्मेदारी है सो हफ्ते के हर शुक्रवार को कूलर गमलों फिर्ज की ट्रेय आदि को साफ करके सुखाए। इस मौके डा. अखिलेश कुमार, कुलवंत सिंह डिप्टी मांस मीडिया अफ़सर, लखविन्दर सिंह ब्लाक ऐजूकेटर,पवनजीत कौर ब्लाक ऐजूकेटर, सुखदेव सिंह हैल्थ सुपरवाइजर और गोपाल राय मौजूद थे।
फोटो-
सिविल सर्जन बठिंडा तेजवंत सिंह ढिल्लो
मलेरिया जागरुता को लेकर पोस्टर जारी करते।
No comments:
Post a Comment