प्रधानमंत्री गरीब अनाज योजना लोगो के लिए लाभकारी:- अग्रवाल
बठिंडा। कोरोना की दूसरी लहर के चलते जहाँ जनजीवन प्रभावित हो रहा है,वहीं केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अनाज बांटने की मुहिम शुरू करने के लिए भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि इस महामारी में 26 हजार करोड़ की लागत जहां देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को अनाज मिलेगा, वहीं लोग इस महामारी में आर्थिक संकट से बच सकेंगे। अग्रवाल ने कहा कि इस अभियान के तहत पंजाब के करीब 1 करोड़ 45 लाख लोग इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरी मुस्तैदी से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही है, जिसके तहत कोविड टीकाकरण के लिए मुहिम चला 18 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगो के टीकाकरण किया जा रहा है। वही हर किसी के लिए दवा ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान पर भाजपा ने सेवा ही संगठन अभियान चला कर लोगो के लिए राहत कार्य शुरू किए है। जिसमें युवा मोर्चा की और से लोगो को टीकाकरण करवाने, रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। युवा मोर्चा के महामंत्री गगन गोयल व संजीव डगर ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा की और से हर व्यक्ति तक हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए प्रदेशाध्यक्ष भानूप्रताप राणा के दिशा निर्देशों तहत टीमो का गठन किया जा रहा है व 1 मई से टीमों का गठन कर शुरू हो रहे टीकाकरण में बढ़चढ़ कर लोगो को प्रेरित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment